Current Affairs फरवरी 2022 PART - 1
1. 26 जनवरी 2022 को 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित परेड में निकाली गयी झांकियों में से किस राज्य की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ - उत्तर प्रदेश .
2. 26 जनवरी 2022 को 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित परेड में निकाली गयी झांकियों में से किस राज्य की झांकी को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ - कर्नाटक एवं मेघालय .
3. 26 जनवरी 2022 को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल उत्तर प्रदेश की झांकी का विषय क्या था - 'एक जिला एक उत्पाद' एवं काशी विश्वनाथ धाम' .
4. अभी हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में कर भुगतान करने वाले व्यापारियों के लिये रेंटिग स्कोर को लागू करने की घोषणा की - केरल .
5 . भारत का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस किस राज्य में जारी किया गया - केरल .
6. 5 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस स्थान पर 'स्टैच्यू ऑफ़ इक्वलिटी' (Statue of Equality) का अनावरण किया गया - हैदराबाद (तेलंगाना) .
7. 5 फरवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'स्टैच्यू ऑफ़ इक्वलिटी' (Statue of Equality) का हैदराबाद में अनावरण किया गया . यह किनकी प्रतिमा है - संत श्री रामानुजाचार्य .
8. किस राज्य सरकार द्वारा शासन में सुधार के लिये 'प्रोजेक्ट सद्भावना' शुरू किया गया - असम .
9. अभी हाल ही में किसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का नया चैयरमैन नियुक्त किया गया - प्रो. एम. जगदीश कुमार .
10. अभी हाल ही में किस राज्य में तोरग्या महोत्सव (Torgya Festival) मनाया गया - अरुणाचल प्रदेश में .
11. अभी हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को वर्ष के सबसे बड़े खेल अवार्ड लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिये नॉमिनेट किया गया है - नीरज चोपड़ा .
12. वर्ष 2022-23 के केन्द्रीय बजट में जिन चार स्थनों पर PPP मोडल आधारित मल्टीमोडल लाजिस्टिक्स हब (Multi-model logistics hub) बनाये जाने की घोषणा की गयी थी . वे स्थान कौन-कौन से है - चेन्नई, नागपुर, बेंगलुरु एवं इंदौर .
13. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का नाम बदल कर क्या कर दिया गया है - नर्मदापुरम .
14. मध्य प्रदेश के शिवपुरी का नया नाम क्या कर दिया गया है - कुंडेश्वर धाम .
15. अभी हाल ही में किन भारतीय स्थलों को रामसर स्थल के रूप में घोषित किया गया है - खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण्य एवं बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य .
16. खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है - गुजरात्त .
17. बखिरा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है - उत्तर प्रदेश .
18. वर्तमान में भारत में कुल कितने रामसर स्थल हो गये है - 49 .
19. भारत में स्थित कुल 49 रामसर स्थलों में से उत्तर प्रदेश में कुल कितने रामसर स्थल स्थित है - 10 .
20. रामसर कन्वेंशन का सम्बन्ध किस-से है - आर्द्र-भूमि स्थल से .
21. किस तिथि को विश्व आर्द्र भूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है - 2 फरवरी को .
22. 2 फरवरी 2022 को मनाये गये विश्व आर्द्र-भूमि दिवस की थीम क्या रखी गई - 'Wetlands Action for People and Nature' .
23. वर्ष 2022 के शीतकालीन ऑलंपिक खेलो का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है - बीजिंग (चीन) .
24. चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किये जा रहे वर्ष 2022 शीतकालीन ऑलंपिक खेल किस क्रम के शीतकालीन ओलम्पिक खेल है - 24वें शीतकालीन ऑलंपिक खेल .
25. चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किये जा रहे वर्ष 2022 के 24वें शीतकालीन ऑलंपिक खेलों में भारतीय टीम के ध्वज वाहक कौन है - आरिफ़ खान .
26. चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किये जा रहे वर्ष 24वें शीतकालीन ऑलंपिक खेल 2022 में भाग लेने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी कौन है - आरिफ़ खान .
27 . आरिफ़ खान का सम्बन्ध किस खेल से है - स्कीइंग (स्लालोम एवं जायंट स्लालोम) .
28. आरिफ़ खान का सम्बन्ध भारत के किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश से है - जम्मू-कश्मीर .
29. किस राज्य सरकार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी शुभंकर 'शेरा' को लांच किया - पंजाब .
30. अभी हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किस देश को अपने प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी के रूप में घोषित किया गया - कतर .
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .
Nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice Blog sir
ReplyDelete