Tax Havens

 

टैक्स हैवेंस (Tax Havens) 

टैक्स हैवेंस ऐसे देश या क्षेत्र होते है, जहाँ कोई कर (Tax) अदा नहीं करना होता है या अन्य देशो की अपेक्षा कर की दर न्यूनतम होती है . इन देशो द्वारा काला धन जमा करने वालो के प्रति अत्याधिक गोपनीयता बरती जाती है . ये देश या क्षेत्र एक प्रकार से टैक्स चोरी करने वालो या काला धन एकत्र करने वालो के लिए स्वर्ग की तरह होते है . इन देशो की अर्थव्यवस्था भी इसी पर निर्भर करती है . 

टैक्स हैवेंस देश (Tax Haven Countries)

विश्व के प्रमुख टैक्स हैवेंस देश इस प्रकार है - स्विट्जरलैंड, बर्मूडा, लिंचेस्तीन, सेंट् किट्स एवं नेविस, एंटीगुआ, लक्जमबर्ग, बहामास, बारबोडास, केनरी द्वीप, कुक द्वीप साइप्रस, माल्टा, सामोआ, ग्रेनेडा एवं जिब्राल्टर आदि . 


plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post