UPTET Solve Paper 23 जनवरी 2022
पर्यावरणीय अध्ययन (ENVIRONMENTAL STUDIES)
इस ब्लॉग में UPTET Solve Paper 23 जनवरी 2022 से संबन्धित पर्यावरणीय अध्ययन (ENVIRONMENTAL STUDIES) का SOLVE PAPER प्रस्तुत कर रहे जो 23 जनवरी 2022 UPTET की परीक्षा आयोजित की गयी .
1. सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है -
(A) फूलो की घाटी में
(B) दोरांग घाटी में
(C) शान्त घाटी में
(D) सूरमा घाटी में
उत्तर - (C) शान्त घाटी में
2. एल. पी. जी. के सन्दर्भ में क्या असत्य है -
(A) एक स्वच्छ ईधन
(B) मीथेन उत्सर्जन करने वाला
(C) नीले ज्वाला से जलने वाला
(D) उच्च उष्मीय मान
उत्तर - (B) मीथेन उत्सर्जन करने वाला
3. पारिस्थिकी तंत्र के घटक है -
(A) पौधे और जंतु
(B) उत्पादक, उपभोक्ता व् अपघटक
(C) उत्पादक व् उपभोक्ता
(D) जैविक तथा अजैविक पदार्थ
उत्तर - (D) जैविक तथा अजैविक पदार्थ
4. मकर रेखा है -
(A) 23 1/2 डिग्री
(B) 23 डिग्री दक्षिण
(C) 23 1/2 डिग्री दक्षिण
(D) 23 1/2 डिग्री उत्तर
उत्तर - (C) 23 1/2 डिग्री दक्षिण
5. 'इकोसिस्टम' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया -
(A) डॉ. आर. डी. मिश्रा
(B) डॉ. विटाकर
(C) डॉ. ऊडम
(D) डॉ. ए. जी. टान्स्ले
उत्तर - (D) डॉ. ए. जी. टान्स्ले
6. निम्न में से कहाँ आर्सेनिक द्वारा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है -
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) मध्य प्रदेश में
उत्तर - (B) पश्चिम बंगाल में
7. भारत में पश्चिमी घाट के दक्खन शुष्क है, क्योंकि
(A) निम्न ताप प्रभाव है
(B) दाब प्रभाव है
(C) रेन शैडो प्रभाव है
(D) उच्च तुंगता प्रभाव है
उत्तर - (C) रेन शैडो प्रभाव है
8. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था -
(A) 1960 ई. में
(B) 1975 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1962 ई. में
उत्तर - (C) 1972 ई. में
9. वायुमंडल की ऊपरी सीमा पर प्रति इकाई क्षेत्र में प्राप्त होने वाली सौर्य-विकिरण कहलाती है -
(A) सूर्यातप
(B) ऊष्मा बजट
(C) सौर्य स्थिरांक
(D) सौर्य उर्जा
उत्तर - (A) सूर्यातप
10. किस देश के संविधान से मौलिक कर्त्तव्य लिया गया है -
(A) जर्मनी
(B) यू. एस. एस. आर.
(C) यू. एस. ए.
(D) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर - (B) यू. एस. एस. आर.
11. घास भूमि के परितंत्र के खाद्य श्रंखला में सबसे उच्चे स्तर का उपभोक्ता होता है -
(A) शाकाहारी
(B) शाकाहारी व् माँसाहारी दोनों
(C) जीवाणु
(D) माँसाहारी
उत्तर - (D) माँसाहारी
12. वायुमंडल का प्रमुख स्तर जो पृथ्वी के सबसे पास है -
(A) समतापमंडल
(B)आयनमंडल
(C) मध्यमंडल
(D) क्षोभमंडल
उत्तर - (D) क्षोभमंडल
13. भारतीय संसद द्वारा जैवविविधता अधिनियम पारित किया गया था -
(A) 11 मई 1972
(B) 11 दिसम्बर, 2002
(C) 16 अक्टूबर, 1990
(D) 10 दिसम्बर, 1980
उत्तर - (B) 11 दिसम्बर, 2002
14. निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है -
(A) शिफ्टिंग खेती
(B) जैविक खेती
(C) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(D) ग्लास हाउस में पौधे लगाना
उत्तर - (B) जैविक खेती
15. अम्लीय वर्षा सम्बंधित है -
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड से
(B) बोरिक अम्ल
(C) ऐसिटिक एसिड से
(D) सल्फ्यूरिक एसिड
उत्तर - (D) सल्फ्यूरिक एसिड
16. डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ. से आशय है -
(A) वर्ल्ड वाईड फंड
(B) वर्ल्ड वाच फंड
(C) वर्ल्ड वाइल्डलाईफ फंड
(D) वर्ल्ड वॉर फंड
उत्तर - (C) वर्ल्ड वाइल्डलाईफ फंड
17. फूलो की घाटी अवस्थित है -
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर - (B) उत्तराखण्ड
18. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से सम्बंधित है -
(A) ग्रीन ट्रिब्यूनल
(B) सर्वे ऑफ़ इण्डिया
(C) केन्द्रीय जल आयोग
(D) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
उत्तर - (D) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
19. 'कोटोपैक्सी' एक जागृत ज्वालामुखी है, जो अवस्थित है -
(A) सिसली में
(B) राकीज में
(C) एंडीज में
(D) हवाई में
उत्तर - (C) एंडीज में
20. तिब्बत की सांगपो नदी भारत में जानी जाती है -
(A) गंगा
(B) सिन्धु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
उत्तर - (C) ब्रह्मपुत्र
21. ध्रुव तारा कहा जाता है -
(A) उत्तरी तारे को
(B) पश्चिमी तारे को
(C) पूर्वी तारे
(D) दक्षिणी तारे
उत्तर - (A) उत्तरी तारे को
22. भारत में 'प्रोजेक्ट टाइगर' प्रारम्भ किया गया था -
(A) 1972 ई. में
(B) 1985 ई. में
(C) 1981 ई. में
(D) 1973 ई. में
उत्तर - (D) 1973 ई. में
23. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है -
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर - (D) मध्य प्रदेश
24. लखनऊ समझौता (1916) किन दो के मध्य हुआ था -
(A) कॉग्रेस व मुस्लिम लीग के मध्य
(B) नरम दल व् गरम दल के मध्य
(C) ब्रिटिश व भारतीयों के मध्य
(D) हिन्दू व मुस्लिम के मध्य
उत्तर - (B) नरम दल व् गरम दल के मध्य
25. जंगली गदहों का अभ्यारण्य कहाँ है -
(A) राजस्थान में
(B) बिहार में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) गुजरात में
उतर - (D) गुजरात में
26. कार्बन डेंटिंग संदर्भित करता है -
(A) चट्टानों की शक्ति मापन
(B) इनमे से सभी
(C) श्वेत पट्ट पर लिखने के लिये कार्बन का प्रयोग
(D) प्राचीन स्थलों में मौजूद हड्डियों या सामग्रियों के आयु मापन
उत्तर - (D) प्राचीन स्थलों में मौजूद हड्डियों या सामग्रियों के आयु मापन
27. संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय गान को अपनाया -
(A) 20 जनवरी 1950
(B) 13 नवम्बर 1949
(C) 21 मई 1949
(D) 24 जनवरी 1950
उत्तर - (D) 24 जनवरी 1950
28. बायोमैग्निफिकेशन है -
(A) समय के साथ उत्तक में विषैले पदार्थ की बढती सांद्रता
(B) इनमे से सभी
(C) कंप्यूटर द्वारा चित्र के आकार में वृद्धि
(D) जीव के आकार में वृद्धि
उत्तर - (A) समय के साथ उत्तक में विषैले पदार्थ की बढती सांद्रता
29. निम्नलिखित में से कौन जैवमंडल का अजैविक घटक नहीं है -
(A) प्रोटीन
(B) फोस्फोरस
(C) कवक
(D) मृदा
उत्तर - (C) कवक
30. ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है -
(A) न्यूयॉर्क में
(B) नागासाकी में
(C) ऐमस्टडैम
(D) सिडनी में
उत्तर - (C) ऐमस्टडैम
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .