UPTET Solve Paper 23 जनवरी 2022 - बाल विकास एवं शिक्षण विधि

UPTET Solve Paper  23 जनवरी 2022

बाल विकास एवं शिक्षण विधि 

CHILD DEVELOPMENT AND TEACHING METHOD

इस ब्लॉग में UPTET Solve Paper  23 जनवरी 2022  से संबन्धित बाल विकास एवं शिक्षण विधि  (CHILD DEVELOPMENT AND TEACHING METHOD) का SOLVE PAPER प्रस्तुत कर रहे जो 23 जनवरी 2022  UPTET की  परीक्षा आयोजित की गयी . 


1. कोहलर निम्न में किससे सम्बन्धित है -

(A) अभिप्रेरणा के सिद्धांत 

(B) अधिगम के सिद्धांत 

(C) व्यक्तित्व के सिद्धांत 

(D) विकास के सिद्धांत 

उत्तर - (B) अधिगम के सिद्धांत


2. मैकडूगल के अनुसार मूल प्रवृत्तियों की संख्या होती है -

(A) 15 

(B) 10 

(C) 12

(D) 14 

उत्तर - (D) 14


3. मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके शिक्षण हेतु किया जाता है -

(A) समझ 

(B) समस्या समाधान 

(C) सृजनात्मकता 

(D) अनुप्रयोग 

उत्तर - (C) सृजनात्मकता


4. निम्नलिखित में से किसके प्रयोग में कुत्ता एक विषयी था -

(A) स्किनर 

(B) कोहलर 

(C) थार्नडाइक 

(D) पावलाव

उत्तर - (D) पावलाव


5. मौलिकता, नमनीयता, तथा प्रवाह निम्न में किसके घटक है -

(A) बुद्धि 

(B) अभिप्रेरणा 

(C) व्यक्तित्व 

(D) सृजनात्मकता 

उत्तर - (D) सृजनात्मकता 


6. युयुत्सा है -

(A) मूल प्रवृत्ति 

(B) चिंतन 

(C) कल्पना 

(D) संवेग 

उत्तर - (A) मूल प्रवृत्ति 


7. बालको के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले तत्व है - 

(A) आर्थिक तत्व 

(B) वंशानुगत तत्व 

(C) शारीरिक तत्व 

(D) सामाजिक परिवेशजन्य तत्व 

उत्तर - (D) सामाजिक परिवेशजन्य तत्व 


8. शारीरिक विकास का प्रमुख नियम निम्न में से कौन-सा है - 

(A) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम 

(B) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम 

(C) द्रुतगामी विकास का नियम 

(D) अनियमित विकास का नियम 

उत्तर - (C) द्रुतगामी विकास का नियम 


9. निम्नलिखित में  से कौन-सा विकास का सिद्धांत नहीं है -

(A) अनुकूलित प्रत्यावर्तन सिद्धांत 

(B) समान प्रतिमान का सिद्धांत 

(C) परस्परसम्बन्ध का सिद्धांत 

(D) निरंतर विकास का सिद्धांत 

उत्तर - (A) अनुकूलित प्रत्यावर्तन सिद्धांत 


10. 'विकास के परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएं और नवीन योग्यताएं प्रकट होती है' यह कथन ------ ने दिया है -

(A) गेसेल 

(B) डगलस और होलैंड 

(C) मेरेडिथ

(D) हरलाक

उत्तर - (D) हरलाक


11. पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्थ प्रदान करना कहलाता है - 

(A) कल्पना 

(B) चिंतन 

(C) स्मृति 

(D) प्रत्यक्षीकरण 

उत्तर - (D) प्रत्यक्षीकरण 


12. सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया - 

(A) कोहलर 

(B) गेस्टाल्ट 

(C) थार्नडाइक

(D) पावलाव 

उत्तर - (C) थार्नडाइक


13.  औसत बुद्धि वाले बालको का बुद्धि लब्धि स्तर होगा -

(A) 70 - 79 

(B) 110 - 114 

(C) 90 - 109 

(D) 80 - 89

ऊतर - (C) 90 - 109


14. निम्न में से कौन तरल क्रिस्टलीय बुद्धि के प्रतिपादक थे -

(A) कैटेल 

(B) स्किनर 

(C) बर्नन

(D) थार्नडाइक

उत्तर - (A) कैटेल 


15. ब्लू प्रिंट निम्न में किसका महत्वपूर्ण घटक है -

(A) परीक्षण निर्माण 

(B) परीक्षण अंकन 

(C) परीक्षण प्रशासन 

(D) परीक्षण वैधता 

उत्तर - (A) परीक्षण निर्माण 


16. क्रिया प्रसूत अधिगम सिद्धांत का प्रतिपादन किया -

(A) हाल 

(B) स्किनर 

(C) हेगारटी

(D) थार्न डाइक

उत्तर - (B) स्किनर


17. विकास की पूर्वसंक्रिया अवस्था निम्न में किसने दिया था -

(A) ब्रुनर 

(B) स्किनर 

(C) कोहलर 

(D) पियाजे 

उत्तर - (D) पियाजे 


18. एम. पी. पी. आई. परीक्षण का उपयोग निम्न में किसके मापन में किया जाता है -

(A) व्यक्तित्व 

(B) सृजनात्मकता 

(C) संप्राप्ति 

(D) बुद्धि 

उत्तर - (A) व्यक्तित्व 


19. अधिगम हेतु निम्न में क्या सर्वाधिक आवश्यक है - 

(A) अभिप्रेरणा 

(B) निर्देशन 

(C) परिपक्वता 

(D) रूचि 

उत्तर - (A) अभिप्रेरणा 


20. शैशवाकाल का समय है - 

(A) 12 से 18 वर्ष तक 

(B) 15 वर्ष तक 

(C) जन्म से 6 वर्ष तक 

(D) जन्म से 2 वर्ष तक 

उत्तर - (D) जन्म से 2 वर्ष तक 


21. कोहलर अपने प्रयोग से यह सिद्ध करना चाहते थे की अधिगम -

(A) समग्र परिस्थिति का प्रत्यक्षीकरण है 

(B) मानव का अधिगम प्रयोजनपूर्ण है 

(C) जानवरों में मनुष्य श्रेष्ठ है 

(D) एक स्वतन्त्र क्रिया है 

उत्तर - (A) समग्र परिस्थिति का प्रत्यक्षीकरण है . 


22. किसने पाठ योजना की 'पंचपद प्रणाली' प्रतिपादित किया - 

(A) जान डीवी 

(B) ब्लूम 

(C) किलपैट्रिक

(D) हरबर्ट

उत्तर - (D) हरबर्ट


23. निम्नलिखित में ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है -

(A) क्रेशमर 

(B) स्पैन्जर 

(C) कैनन 

(D) जुंग 

उत्तर - (A) क्रेशमर


24. 'सृजनात्मकता मौलिक परिणामो को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है ' . यह कथन है -

(A) कोल एवं ब्रूस

(B) क्रो एवं क्रो का 

(C) डीहान का 

(D) ड्रेवलर का 

उत्तर - (B) क्रो एवं क्रो का 


25. बी. एफ. स्किनर के अनुसार बच्चो में भाषा का विकास होता है -

(A) जन्मजात क्षमताओ के फलस्वरूप

(B) व्याकरण में प्रशिक्षणके फलस्वरूप

(C) अनुकरण एवं प्रबलन के फलस्वरूप 

(D) परिपक्वता के फलस्वरूप 

उत्तर - (C) अनुकरण एवं प्रबलन के फलस्वरूप


26. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से ---------वर्गीकृत किया है -

(A) ड्रेवर

(B) वुडवर्थ 

(C) थार्नडाइक

(D) मैकडूगल

उत्तर - (D) मैकडूगल


27. 'किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है' यह कथन है -

(A) डम्विल का 

(B) मैकडूगल का

(C) मन का 

(D) रोस का 

उत्तर - (A) डम्विल का 


28. निम्नलिखित में से किसका नाम 'सृजननशास्त्र के पिता' से जुड़ा है -

(A) क्रो एवं क्रो 

(B) वुडवर्थ 

(C) रोस

(D) गाल्टन

उत्तर -  (D) गाल्टन 


29. 12 वर्ष से 16 वर्ष के बालकों हेतु हिन्दी में डॉ. एस जलोटा ने कौन-सा परीक्षण प्रतिपादित किया है -

(A) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण 

(B) चित्रांकन परीक्षण 

(C) आर्मी अल्फ़ा टेस्ट 

(D) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण 

उत्तर - (D) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण


30. बुद्धि के द्विकारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया -

(A) थार्नडाइक

(B) स्टर्न

(C) बर्नन

(D) स्पीयरमैन

उत्तर - (D) स्पीयरमैन


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post