1857 ई. की महान क्रांति
(The Great Revolt Of 1857)
1857 इ. में की महान क्रांति भारतीयों का अंग्रेजो के विरुद्ध पहला साहसिक विद्रोह था, जिसे भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम भी कहा जाता है . आधुनिक भारत के इतिहास से इस भाग का परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है . अक्सर इस भाग से अनेक प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते है . यह भाग सिविल सेवा की परीक्षा एवं राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है .
1. निम्नलिखित मे से कौन सा एक 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?
(A) फैजाबाद
(B) बरेली
(C) लखनऊ
(D) कलकत्ता
उत्तर - (D) कलकत्ता
व्याख्या - 1857 की क्रांति के प्रमुख केन्द्र थे -
1. दिल्ली 2. कानपुर 3. लखनऊ 4. झाँसी
5. इलाहाबाद 6. बरेली 7. फ़ैजाबाद 8. फतेहपुर
9. जगदीशपुर .
2. 1857 की क्रांति मे कानपुर मे हुए विद्रोह को किस अंग्रेज़ अधिकारी द्वारा कुचल दिया गया ?
(A) कर्नल नील
(B) निकलसन
(C) जनरल हयूरोज
(D) कॉलिन केम्पबेल
उत्तर - (D) कॉलिन केम्पबेल
3. 1857 की क्रांति को किसने 'राष्ट्रीय विद्रोह' कहा -
(A) वी डी सावरकर
(B) आर सी मजूमदार
(C) सर जॉन सीले
(D) बेंजामिन डिजायरली
उत्तर - (D) बेंजामिन डिजायरली
व्याख्या - 1857 की क्रांति के लिए कहे गये कुछ महत्वपूर्ण कथन इस प्रकार है -
1. 'प्रथम राष्ट्रीय संग्राम न तो पहला ही, न ही राष्ट्रीय, तथा न ही स्वतंत्रता संग्राम था' - आर. सी. मजुमदार .
2. 'यदि उनमे (विद्रोहियोंमें) एक भी योग्य नेता रहा होता तो हम सदा के लिए हार जाते' - जॉन लारेन्स .
4. The Great Rebellion नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) एस एन सेन
(B) आर सी दत्त
(C) अशोक मेहता
(D) आर सी मजूमदार
उत्तर - (C) अशोक मेहता
व्याख्या - 1857 की क्रांति के लिए लिखी गयी कुछ महत्वपूर्ण पुस्तके इस प्रकार है -
1. First war of Indian Independence - वी. डी. सावरकर .
2. The Great Rebellion - अशोक मेहता .
3. Sepoy Mutiny and the Revolt of 1857 - आर. सी. मजूमदार .
4. Eighteen Fifty Seven - एस. एन. सेन .
5. मंगल पांडे के विद्रोह से चर्चा मे आई बैरकपुर छावनी कहाँ पर स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) दिल्ली
उत्तर - (C) पश्चिम बंगाल
व्याख्या - मंगल पांडे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अंतर्गत बंगाल में स्थित बैरकपुर छावनी की 34वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री में एक सिपाही थे.
6. किसे धोन्धु पंत के नाम से जाना जाता था -
(A) कुँवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) अमर सिंह
उत्तर - (B) नाना साहब
7. किसने रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु पर कहा था कि “भारतीय क्रांतिकारियों मे से यहाँ सोयी हुई ओरत अकेली मर्द है” -
(A) कर्नल नील
(B) निकलसन
(C) जनरल हयूरोज
(D) कॉलिन केम्पबेल
उत्तर - (C) जनरल हयूरोज
8. 1857 की क्रांति के लिए कौन सा दिन निश्चित किया गया था -
(A) 10 मई 1857
(B) 12 मई 1857
(C) 31 मई 1857
(D) 1 जून 1857
उत्तर - (C) 31 मई 1857
9. 1857 की क्रांति मे विद्रोह स्थल एवं दमन अधिकारी मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है -
(A) इलाहाबाद -कर्नल नील
(B) झाँसी - ह्यूरोज
(C) दिल्ली - विन्सेंट आयर
(D) लखनऊ - कॉलिन केम्पबेल
उत्तर - (C) दिल्ली - विन्सेंट आयर
व्याख्या - दिल्ली में विद्रोह को दबाने वाला ब्रिटिश अधिकारी निकलसन एवं हडसन थे .
10. 1857 की क्रांति का निम्नलिखित मे से कौन सा एक कारण नहीं था -
(A) आर्थिक कारण
(B) सामाजिक कारण
(C) शैक्षिक कारण
(D) धार्मिक कारण
उत्तर - (C) शैक्षिक कारण
11. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे -
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) पार्मस्टेन
(C) क्लीमेंट एटली
(D) इनमे से कोई
उत्तर - (B) पार्मस्टेन
12. 1857 की क्रांति किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल मे हुई -
(A) लॉर्ड डाल्होजी
(B) लॉर्ड कैनिग
(C) लॉर्ड कर्ज़न
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
उत्तर - (B) लॉर्ड कैनिग
13. 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था -
(A) चर्बी लगे कारतूस
(B) सेना में विसंगति
(C) वेतन में विसंगति
(D) पदोन्नति में विसंगति
उत्तर - (A) चर्बी लगे कारतूस
व्याख्या - कैनिंग सरकार 1857 में सैनिको के प्रयोग के लिए ब्राउन बैस के स्थान पर एनफील्ड रायफल का प्रयोग शुरू करवाया जिसमे कारतूस को लगाने से पूर्व दांत से खींचना पड़ता था, चूँकि ऐसा माना जाता है की कारतूस में गाय और सूअर दोनों की चर्बी लगी हुई थी, इसलिए हिन्दू और मुसलमान दोनों ही भड़क उठे . परिणाम स्वरूप 1857 के विद्रोह की शुरुआत हुई . यही 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था .
14. मंगल पाण्डे को फाँसी की सजा कब दी गयी थी -
(A) 8 अप्रैल 1857 को
(B) 10 अप्रैल 1857 को
(C) 12 अप्रैल 1857 को
(D) 18 अप्रैल 1857 को
उत्तर - (A) 8 अप्रैल 1857 को
व्यख्या - 29 मार्च 1857 को मंगल पाण्डे नामक एक सिपाही ने बैरकपुर छावनी में चर्बी लगे कारतूसो के प्रयोग से इंकार करते हुए अपने अधिकारी लेफ्टिनेंट बाग और लेफ्टिनेंट जनरल ह्यूसन की हत्या कर दी . फलस्वरूप 8 अप्रैल 1857 को सैनिक अदालत के एक निर्णय के बाद मंगल पाण्डे को फाँसी की सजा दे दी गयी .
15. किसने 1857 की क्रांति को सुनियोजित विद्रोह की संज्ञा दी थी -
(A) वी डी सावरकर
(B) आर सी मजूमदार
(C) सर जॉन सीले
(D) बेंजामिन डिजायरली
उत्तर - (A) वी डी सावरकर
16. 1857 की क्रांति की शुरूआत कहाँ से हुई थी -
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) दिल्ली
उत्तर - (C) मेरठ
व्याख्या - 1857 की क्रांति की शुरुआत 10 मई 1857 को मेरठ से हुई थी जब मेरठ स्थित छावनी की 20 एन. आई. तथा तीन एल. सी. की पैदल सैन्य टुकड़ी ने चर्बी वाले कारतूस के प्रयोग से इंकार करते हुए विद्रोह कर दिया था .
17. 1857 की क्रांति के प्रतीक के रूप में क्या चुना गया था -
(A) कमल
(B) रोटी
(C) कमल और रोटी
(D) कमल और तलवार
उत्तर - (C) कमल और रोटी
18. किसने 'झाँसी की रानी लक्ष्मी रानी को विद्रोहियों मे सर्वोत्तम और सबसे वीर नेता' कहा -
(A) जनरल रेनार्ड
(B) मेजर विलियम टेलर
(C) जनरल हयूरोज
(D) कॉलिन केम्पबेल
उत्तर - (C) जनरल हयूरोज
19. 1857 की क्रांति में किसने भाग नहीं लिया था -
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) ग्वालियर
(D) हैदराबाद
उत्तर - (D) हैदराबाद
व्याख्या - 1857 की क्रांति पंजाब, राजपूताना, पटियाला, जींद, हैदराबाद और मद्रास के शासको ने बिलकुल हिस्सा नहीं लिया था .
20. 1857 की क्रांति में किस वर्ग ने भाग नहीं लिया था -
(A) किसान वर्ग
(B) सैनिक वर्ग
(C) शासक वर्ग
(D) बैद्धिक वर्ग
उत्तर - (D) बैद्धिक वर्ग
व्याख्या - 1857 की क्रांति में बौद्धिक वर्ग, व्यापारी वर्ग पढ़े-लिखे वर्ग या शिक्षित वर्ग न केवल विद्रोह से अलग रहे अपितु इन्होने विद्रोह को कुचलने में सरकार की मदद भी की .
21. रामचन्द्र पांडुरंग के नाम से कौन जाना जाता है -
(A) कुँवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) तात्या टोपे
(D) अमर सिंह
उत्तर - (C) तात्या टोपे
22. बेगम हजरत महल और बिजरिस कादिर ने विद्रोह का नेतृत्व किस स्थान से किया -
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) बरेली
(D) दिल्ली
उत्तर - (A) लखनऊ
व्याख्या - 1857 की क्रांति से सम्बंधित केन्द्र एवं विद्रोही नेता
1. दिल्ली - बहादुरशाह एवं जफ़रबख्त
2. कानपुर - नाना साहब एवं तात्या टोपे
3. लखनऊ - बेगम हजरत महल एवं बिजरिस कादिर
4. झाँसी, ग्वालियर - रानी लक्ष्मी बाई एवं तात्या टोपे
5. जगदीशपुर - कुवंर सिंह और अमर सिंह
6. फ़ैजाबाद - मौलवी अहमदुल्ला
7. इलाहाबाद - लियाकत अली
8. बरेली - खान बहादुर
23. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा सेना के पुनर्गठन के लिए किस कमीशन का गठन किया गया -
(A) पील कमीशन
(B) हंटर कमीशन
(C) स्ट्रेची कमीशन
(D) हर्टोंग कमीशन
उत्तर - (A) पील कमीशन
24. कानपुर में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कब हुई -
(A) 10 मई 1857
(B) 11 मई 1857
(C) 5 जून 1857
(D) 29 मार्च 1857
उत्तर - (C) 5 जून 1857
व्याख्या - कानपुर में विद्रोह की शुरुआत 5 जून 1857 को हुई . यहाँ पर पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहब ( धोंधू पन्त) ने विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसमे उनकी मदद तात्या टोपे के द्वारा की गयी .
25. 1857 के विद्रोह का क्या परिणाम रहा/रहे -
(A) भारत में कंपनी के शासन को समाप्त कर दिया गया .
(B) भारत का शासन सीधे क्राउन के अधीन कर दिया गया .
(C) भारतीय सेना में भारतीय सैनिको की तुलना में यूरोपियनों का अनुपात बढ़ा दिया गया .
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (D) उपरोक्त सभी
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .