भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942

 

भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942

QUIT INDIA MOVEMENT 1942

भारत छोड़ो आन्दोलन राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम ऐसा आन्दोलन था जिसने अंग्रेजो को भारत से जाने को विवश कर दिया था  . आधुनिक भारत के इतिहास से इस भाग का परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है . अक्सर इस भाग से अनेक प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते है . यह भाग सिविल सेवा की परीक्षा एवं राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है .



1. भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत कब हुई - 

(A) 8 अगस्त 1942 

(B) 9 अगस्त 1942

(C) 10 अगस्त 1942

(D) 11 अगस्त 1942

उत्तर - (B) 9 अगस्त 1942


2. भारत छोड़ो आन्दोलन आन्दोलन को किस नाम से जाना जाता है -

(A) अगस्त क्रांति 

(B) महान क्रांति 

(C) आजाद क्रांति 

(D) स्वतंत्रता क्रांति 

उत्तर - (A) अगस्त क्रांति 


3. भारत छोड़ो आन्दोलन का एतिहासिक प्रस्ताव ग्वालिया टैंक मैदान से पास हुआ था, यह कहाँ पर स्थित है -

(A) मुंबई 

(B) कोलकत्ता 

(C) लखनऊ 

(D) दिल्ली 

उत्तर - (A) मुंबई 

व्याख्या - भारत छोड़ो आन्दोलन का एतिहासिक प्रस्ताव ग्वालिया टैंक मैदान से पास हुआ था, यह मुंब में स्थित है . वर्तमान में इसे अगस्त क्रान्ति मैदान के नाम से जाना जाता है . 


4. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान कौन-से क्रन्तिकारी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गये थे -

(A) प्रफ्फुल चन्द्र घोष 

(B) आचार्य कृपलानी 

(C) जय प्रकाश नारायण 

(D) राम मनोहर लोहिया  

उत्तर - (C) जय प्रकाश नारायण 

व्याख्या - भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जय प्रकाश नारायण को गिरफ्तार कर हजारीबाग सेंट्रल जेल में रखा गया . बाद में जेल की दीवार को फांद कर जय प्रकाश नारायण फरार हो गये थे . 


5. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किसके द्वारा 'आजाद दस्ता' का गठन किया गया था -

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(B) राम मनोहर लोहिया 

(C) उषा मेहता 

(D) जय प्रकाश नारायण 

उत्तर - (D) जय प्रकाश नारायण  


6. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान गाँधी जी को किस स्थान पर गिरफ्तार करके रखा गया था -

(A) सेल्युलर जेल 

(B) पुणे की यरवदा जेल 

(C) पुणे के आगा खां पैलेस 

(D) इनमे से कोई नहीं 

उत्तर - (C) पुणे के आगा खां पैलेस 


7. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान चित्तू पांडे के नेतृत्व में कहाँ पर पहली समनांतर सरकार स्थापित की गयी थी -

(A) मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)

(B) बलिया (उत्तर प्रदेश)

(C) सतारा (महाराष्ट्र)

(D) पटना (बिहार)

उत्तर - (B) बलिया (उत्तर प्रदेश) 


8. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान कहाँ पर सर्वाधिक दीर्घजीवी समनांतर सरकार थी -

(A) मिदनापुर (पश्चिम बंगाल)

(B) बलिया (उत्तर प्रदेश)

(C) सतारा (महाराष्ट्र)

(D) पटना (बिहार)

उत्तर - (C) सतारा (महाराष्ट्र) 

व्याख्या - भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान कहाँ पर सर्वाधिक दीर्घजीवी समनांतर सरकार महाराष्ट्र के सतारा में चली थी . जिसके नेताओं में वाई. पी. चव्हाण एवं नाना पाटिल आदि प्रमुख नेता थे . यह सरकार 1945 तक चली थी . 


9. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान राष्ट्रवादी इतिहासकारों द्वारा किसे 'भारत का स्तालिनग्राद' कहा था - 

(A) मुंबई को 

(B) अहमदाबाद को 

(C) कानपुर को 

(D) कोलकत्ता को 

उत्तर - (B) अहमदाबाद को

व्याख्या - अहमदाबाद में कपड़ा मिलो में तीन महीने लगातार चली हड़ताल को एक राष्ट्रवादी इतिहासकार ने इसे 'भारत का स्तालिनग्राद' कहा . 


10. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 'करो या मरो' (Do or Die) का कालजयी नारा किसने दिया था -

(A) जवाहर लाल नेहरु ने 

(B) महात्मा गाँधी ने 

(C) विनोभा भावे ने 

(D) जय प्रकाश नारायण ने 

उत्तर - (B) महात्मा गाँधी ने


11. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान देश का वायसराय कौन था -

(A) लार्ड रिपन 

(B) लार्ड चेम्सफोर्ड 

(C) लार्ड लिनलिथगो 

(D) लार्ड वेवेल 

उत्तर - (C) लार्ड लिनलिथगो


12. आन्दोलन के प्रति सरकार की दमनात्मक नीति के विरुद्ध गाँधी जी ने आगा खां पैलेस 10 फरवरी 1943 को कितने दिन की उपवास की घोषणा की -

(A) 14 दिन 

(B) 21 दिन 

(C) 30 दिन 

(D) 40 दिन 

उत्तर - (B) 21 दिन 


13. भारत छोड़ो आन्दोलन के दमन के लिये ब्रिटिश हुकुमत द्वारा जो ऑपरेशन चलाया गया था, उसको क्या नाम दिया गया था -

(A) ऑपरेशन पोलो

(B) ऑपरेशन जीरो 

(C) ऑपरेशन ब्लैक आउट 

(D) ऑपरेशन सनराइज 

उत्तर - (B) ऑपरेशन जीरो 


14. 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन की जाँच के लिये ब्रिटिश सरकार द्वारा नियुक्त जाँच कमीशन के प्रमुख कौन थे -

(A) टी. वीकेंडन

(B) स्टेफोर्ड क्रिप्स 

(C) विलियम वेवेल 

(D) पैथिक लोरेन्स 

उत्तर - (A) टी. वीकेंडन


15. भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव कांग्रेस ने कब पेश किया था -

(A) 10 जुलाई 1942

(B) 14 जुलाई 1942

(C) 1 अगस्त  1942

(D) 10 अगस्त 1942

उत्तर - (B) 14 जुलाई 1942


16. भारत छोड़ो आन्दोलन के बारे में किसने कहा था कि -'कानून और व्यवस्था को कमजोर करना पागलपन है जब कि दुश्मन हमारी सीमा पर है' -   

(A) डॉ. भीमराव आंबेडकर 

(B) तेज बहादुर सप्रू 

(C) जय प्रकाश नारायण 

(D) पट्टाभि सीतारमैया 

उत्तर - (A) डॉ. भीमराव आंबेडकर  


17. किसने भारत छोड़ो आन्दोलन को अकल्पित और असामाजिक माना - 

(A) डॉ. भीमराव आंबेडकर 

(B) तेज बहादुर सप्रू 

(C) जय प्रकाश नारायण 

(D) पट्टाभि सीतारमैया 

उत्तर - (B) तेज बहादुर सप्रू 


18. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किसने कहा था कि 'मैं देश की बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आन्दोलन खड़ा कर दूंगा' -

(A) महात्मा गाँधी 

(B) जवाहर लाल नेहरु 

(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(D) सुभाष चन्द्र बोस 

उत्तर - (A) महात्मा गाँधी


19. भारत छोड़ो आन्दोलन के लिय किसने कहा था कि 'हम आग से खेलने जा रहे है, हम दुधारी तलवार का प्रयोग करने जा रहे है जिसकी चोट उल्टी हमारे ऊपर भी पड़ सकती है -

(A) जवाहर लाल नेहरु 

(B) डॉ. भीम राव आंबेडकर  

(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल 

(D) महात्मा गाँधी 

उत्तर - (A) जवाहर लाल नेहरु 


20. 7 अगस्त 1942 को बम्बई के एतिहासिक ग्वालिया टैंक मैदान में अखिल बहर्तीय कांग्रेस कमिटी की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता किसने की थी -

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद 

(B) जय प्रकाश नारायण 

(C) जे. बी. कृपलानी 

(D) डॉ. पट्टाभि सीतारमैया 

उत्तर - (A) मौलाना अबुल कलाम आजाद 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद

2 Comments

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment
Previous Post Next Post