एस सोमनाथ
रॉकेट विज्ञानी एस सोमनाथ (S Somnath) को भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (ISRO) का नया चैयरमैन नियुक्त किया गया है . केन्द्र सरकार द्वारा एस सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और अंतरिक्ष आयोग (Space Commission) प्रमुख की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है . (नियामत: ISRO के अध्यक्ष ही इन दोनों पदों की जिम्मेदारी भी सम्भालते है .)
एस सोमनाथ ने के. सिवान (K Sivan) का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 14 जनवरी को समाप्त हो गया .
एस सोमनाथ की नियुक्ति पद संभालने की तारीख से तिन वर्षो के लिए की गयी है . वह ISRO के 10वें प्रमुख है .
एस सोमनाथ यह पद संभालनें से पूर्व विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के निदेशक थे. उन्होंने यह पद 22 जनवरी 2018 को संभाला था . सोमनाथ को रॉकेट इंजीनियरिंग का महारथी माना जाता है . वह देश के सबसे शक्तिशाली स्पेस रॉकेट जीएसएलवी एमके-3 लान्चर को डेवलप करने वाले वैज्ञानिकों की टीम की अगुवाई कर चुके है . चंद्रयान-2 के लैंडर के इंजन को विकसित करने भी उनका अहम योगदान रहा है .
एस सोमनाथ केरल के मकैनिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया है . इसके बाद IISc बैंगलोर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीजी की डिग्री हासिल की .
एस. सोमनाथ 1985 में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर से जुड़े . 2010 से 2014 तक वह GSLV MK-3 प्रोजेक्ट के निदेशक रहे . एस सोमनाथ का GSLV के तीन और PSLV के 11 सफल मिशन में अहम योगदान रहा . एस सोमनाथ ने अपने कैरियर की शुरूआत पोलर सैटलाइट लाँचिंग व्हीकल (PSLV) से की थी .
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
ISRO भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation - ISRO) भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान है, जिसका मुख्यालय बंगलौर में स्थित है . इस संस्थान की स्थापना 15 अगस्त 1969 में की गयी थी . ISRO का मुख्य कार्य भारत के लिए अंतरिक्ष सम्बंधी तकनीक उपलब्ध करवाना है और अंतरिक्ष कार्यक्रमों को संपन्न करना है
ISRO का पूर्ववर्ती नाम अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय समिति ( Indian National Committee for Space Research - INCOSPAR) था, जिसकी स्थापना 1962 में डॉ. विक्रम साराबाई की अध्यक्षता में की गयी थी .
ISRO के अब तक हुए अध्यक्ष की सूची
1. डॉ. विक्रम साराबाई - 1963 से 1971 तक
2. प्रो. एमजीके मेनन - जनवरी1972 से सितंबर 1972 तक
3. प्रो. सतीश धवन - 1972 से 1984 तक
4. प्रो. यू. आर.राव - 1984 से 1994 तक
5. डॉ. के. कस्तूरीरंगन - 1994 से 2003 तक
6. जी. माधवन नायर - 2003 से 2009 तक
7. डॉ. के राधाकृष्णन - 2009 से 2014 तक
8. ए. एस. किरण कुमार - 2015 से 2018 तक
9. डॉ. के सिवान - 2018 से जनवरी 2022 तक
10. एस सोमनाथ - जनवरी 2022 ---
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .