सारगैसो सागर (Sargasso Sea)
उत्तरी
अटलांटिक महासागर में उत्तरी विषुवत्त रेखीय जल धारा, गल्फ स्ट्रीम जल धारा एवं कनारी जल धारा
द्वारा घिरा हुआ एक शांत क्षेत्र है, इस क्षेत्र का
विस्तार 20 से 40
डिग्री
उत्तरी अक्षांश एवं 35 से 75 डिग्री पश्चिमी देशांतर के मध्य है . यहाँ पर शान्त एवं गतिहीन जल राशि
पायी जाती है . जिसमे सारगैसम घासें फैली है,
इसलिए
उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित इस क्षेत्र को सारगैसों सागर कहा जाता है .
सारगैसो सागर की स्थिति -
सारगैसों
सागर पछुआ हवाओं तथा व्यापारिक हवाओं (Trade
Winds) के
संक्रमण मण्डल (Transitional Zone) के मध्य स्थित है तथा
यहाँ पर प्रतिचक्रवत्तीय पवन संचार के कारण हवाएं मंद गति से चलती है . जिस कारण
इस क्षेत्र के सागरीय जल का अन्य सागरीय जल के साथ
मिश्रण नहीं हो पाता है . इस कारण इस क्षेत्र में अटलांटिक महासागर की सर्वाधिक
लवणता पायी जाती है . यह पर औसत वार्षिक तापमान 26 सेल्सियस
तक पाया जाता है .
सारगैसों
सागर का क्षेत्रफल 11000 वर्ग किलोमीटर है तथा
इसके आस-पास कई मीलो तक जमीन देखने को नहीं मिलती है . इसलिए इसे बिना तट (Coast) का सागर भी कहा जाता है .
सारगैसो का अर्थ -
सारगैसम
(Sargassum) पुर्तगाली भाषा का शब्द है जिसका अर्थ
होता है 'जड़ विहीन घास' . इन्ही घासों के नाम पर इसका नाम सारगैसो
सागर रखा गया . सारगैसो सागर की मुख्य विशेषता यहाँ पर
जो घासें पायी जाती है, वह जड़ विहीन है .
सारगैसो
सागर को सर्वप्रथम स्पेन के नाविकों द्वारा देखा गया था .
सारगैसो
सागर की मुख्य विशेषता -
1. इस सागर में जो घासें पायी जाती है वो
जड़ विहीन है . इन घासों का बिना जड़ के होना एक आश्चर्य है .
2. यह अटलांटिक महासागर का एक शांत क्षेत्र
है .
3. इस क्षेत्र में अटलांटिक महासागर की
सर्वाधिक लवणता (37%) पायी जाती है .
4. इस क्षेत्र में औसत वार्षिक तापमान 26 सेल्सियस तक पाया जाता है,
5. सारगैसों सागर को महासागरीय मरुस्थल के
नाम से भी जाना जाता है .
6. सारगैसों सागर को बिना तट वाला सागर भी
कहा जाता है .
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .