Current Affairs जनवरी 2022 PART - 1
1. 'SMILE' योजना किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा .
2. गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शन करने वाली महिला बाइकर टीम का नाम क्या है - 'सीमा भवानी' .
3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उडान अकादमी (IGRUA) जो हाल ही में चर्चा में रही किस राज्य में स्थित है - फुरसत गंज ( उत्तर प्रदेश) .
4. "ब्लू बुक" जो हाल ही में चर्चा में रही किस सशस्त्र बल/समूह का मैनुयल है - Special Protection Group (SPG) .
5. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने तख़्त दमदमा साहिब को सिक्खों के पांचवें तख़्त के रूप में मान्यता दी है - दिल्ली .
6. केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा कहाँ पर देश के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया - हैदराबाद .
7. संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद विरोधी समिति के नए अध्यक्ष कौन बने है - टी. एस. तिरुमुर्ती (भारत) .
8. 'Integrated Approach in Science and Technology for Sustainable Future' किस की थीम है - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी 2022) .
9. रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया - विनय कुमार त्रिपाठी .
10. ब्रिटिश सेना की 32 वर्षीय भारतीय मूल की सिक्ख सैन्य अधिकारी जो अकेले दक्षिण ध्रुव पहुँचने वाली पहली भारत वंशी और पहली अश्वेत महिला बनी - कैप्टन हरप्रीत चंडी .
11. भारत द्वारा 46 देशो के साथ एक बहुराष्ट्रीय नौसेनिक अभ्यास विशाखापट्टनम में फरवरी 2022 में किया जायेगा उसे क्या नाम दिया गया है - मिलन (Milan) .
12. 3 ट्रिलियन डॉलर M-Cap Hit हासिल करने वाली विश्व की पहली कंपनी कौन बन गयी है - एप्पल .
13. फ़्रांस में मिले COVID-19 के नये वैरियंट का नाम क्या है - IHU .
14. 'ममता बियोंड 2021' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी - जयंत घोष .
15. शीर्ष 10 वैश्विक सूची में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र हवाई अड्डा कौन-सा है - चेन्नई हवाई अड्डा .
16. भारतीय मूल के वह पहले व्यक्ति कौन है जिनके द्वारा टेस्ला कम्पनी के लिए काम किया जा रहा है - अशोक ऐलुस्वमी .
17. सबसे अधिक ODF गांव में वह कौन-सा राज्य है, जिसने प्रथम स्थान प्राप्त किया - तेलंगाना .
18. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस राज्य में महाराजा वीर विक्रम हवाई अड्डा का उद्घाटन किया - अगरतल्ला (त्रिपुरा) .
19. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किस तिथि को अपना 64वा स्थापना दिवस मनाया - 1 जनवरी 2022 .
20. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण के प्रयासों में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिया गया है - उत्तर प्रदेश .
21. पर्यावरण मंत्रालय द्वारा किस उत्पाद के लिए 'विस्तारित उत्पादक जिम्मेदारी (Extended Producer Responsibility - ERP) पर दिशा निर्देश जारी किये - बेकार टायर .
22. 'निर्भया कढ़ी (Nirbhaya Kadhi) अभियान का सम्बन्ध किस राज्य से है - ओड़िसा .
23. किस राज्य द्वारा Student Startup and Innovation Policy (SSIP) 2.0 लाँच की - गुजरात .
24. कौन-सा केन्द्रीय मंत्रालय 'उजाला' योजना लागू करता है - विधुत मंत्रालय .
25. ओलाफ शोल्ज को किस देश का प्रमुख नियुक्त किया गया - जर्मनी .
26. हाल ही में खबरों में रहा खुंटकट्टी कानून (Khuntkatti Law) का सम्बन्ध किस राज्य से है - झारखण्ड .
27. चीन के सैन्य और आर्थिक प्रभाव के विस्तार को रोकने के लिए जापान द्वारा किस देश के साथ Reciprocal Access Agreement (RAA) पर हस्ताक्षर किये गये - ऑस्ट्रलिया .
30. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा देश भर के प्रमुख स्टेशनों पर महिला सुरक्षा के लिए किस टीम को तैनात किया गया - मेरी सहेली .
31. राष्ट्रीय खेल हवाई खेल नीति (National Air Sports Policy - NASP) के अंतर्गत किस वर्ष तक भारत को शीर्ष हवाई खेल राष्ट्रों में से एक बनाना है - 2030 .
32. 'पीएम एक्सीलेंस अवार्ड' (Prime Minister's Awards for Excellence) किस क्षेत्र में दिया जाता है - लोक प्रशासन के क्षेत्र में .
33. फार्चून इण्डिया ने वर्ष 2021 में भारत की सबसे पावरफुल महिला की सूची में किसे प्रथम स्थान दिया - निर्मला सीतारमण .
34. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज किसे नियुक्त किया गया है - आयशा मालिक .
35. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सका 102वा सदस्य देश किसे बनाया गया है - एंटीगुआ और बारबुडा .
36. 79वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में मोशन पिक्चर ड्रामा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान किस फिल्म को दिया गया - 'द पावर ऑफ़ द डाग'.
37. 79वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में मोशन पिक्चर ड्रामा सीरिज में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान किस फिल्म को दिया गया है - 'सक्सेशन' (Succession) .
38. 79वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में मोशन पिक्चर ड्रामा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे दिया गया - विल स्मिथ को (फिल्म - 'King Richard') .
39. 79वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में मोशन पिक्चर ड्रामा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे दिया गया - निकोल किडमैन को ( फिल्म - 'Being the Ricardos')
40.79वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में मोशन पिक्चर ड्रामा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसे दिया गया - जेन कैंपियन ( फिल्म - 'The Power of the Dog') .
41. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 दिसंबरको प्रतिवर्ष वर्ष 2022 से किस दिवस मनाये जाने की घोषणा की - 'वीर बाल दिवस' .
42. वीर बाल दिवस प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को किसके सम्मान में मनाया जायेगा - गुरु गोबिन्द सिंह जी के 4 साहिबजादों के सम्मान में .
43. 5 जनवरी से 10 जनवरी 'Sea Dragon 22' नौसैनिक युद्ध अभ्यास का आयोजन कहाँ पर किया गया - गुआम ( अमेरिकी ऐयरबेस प्रशान्त महासागर) .
44. 5 जनवरी से 10 जनवरी 'Sea Dragon 22' नौसैनिक युद्ध अभ्यास में भारत सहित कितने देशो ने भाग लिया - 6 .
45. 5 जनवरी से 10 जनवरी 'Sea Dragon 22' नौसैनिक युद्ध अभ्यास में किन-किन देशो ने भाग लिया - भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, कनाडा .
46. Sea Dragon 22' नौसैनिक युद्ध अभ्यास एक कैसा युद्ध अभ्यास है - पनडुब्बी रोधी प्रशिक्षण पर केन्द्रित .
47. हाल ही में खबरों में रहा गैस क्रेटर जिसे 'नर्क का द्वार (Gateway to Hell) भी कहा जाता है . किस देश में स्थित है - तुर्कमेनिस्तान .
48. गैस क्रेटर जिसे 'नर्क का द्वार (Gateway to Hell) तुर्कमेनिस्तान के किस मरुस्थल में स्थित है - काराकुम मरुस्थल .
49. ई-गवर्नेस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किस स्थान पर किया गया - हैदराबाद .
50. हैदराबाद घोषणा (Hyderabad Declaration) का सम्बन्ध किस से है - ई-गवर्नेस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मलेन से .
51. ई-गवर्नेस पर 24वें राष्ट्रीय सम्मलेन की थीम क्या है - 'India's Techade: Digital Governance in a Post Pandemic World' .
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .