पर्यावरण अध्ययन (Environment Studies) MCQ

 

पर्यावरण अध्ययन (Environment Studies) MCQ

1. "इकोलोजी" शब्द की रचना किसने की थी ?

(A) अर्नस्ट हेकेल 

(B) रॉबर्ट ब्राउन 

(C) चार्ल्स एल्टन 

(D) आर्थर टान्सले


2. पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना को किसने परिभाषित किया था -

(A) आर्थर टान्सले

(B) रेमंड लिंडमैन

(C) अर्नस्ट हेकल 

(D) एवलिन हंचिसन 


3. फ़्लोरा और फ़ॉना का अर्थ है -

(A) पक्षी और पशु 

(B) मानव और पशु 

(C) जैविक और अजैविक 

(D) पौधे और पशु 


4. निम्नलिखित में से कौन एक कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र है -

(A) धान का खेत 

(B) वन 

(C)झील

(D) घास का मैदान 


5. खाद्य-श्रंखला (Food Chain) में मानव है -

(A) एक निर्माता 

(B) केवल प्राथमिक उपभोक्ता 

(C) केवल द्वितीयक उपभोक्ता 

(D) प्राथमिक और द्वितीयक उपभोक्ता दोनों 


6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक फल पकाने वाला हार्मोन है -

(A) ऑक्सिन

(B) जिबरेलिन

(C) एथिलीन 

(D) काइनेटिन


7. निम्नलिखित में से कौन आहार श्रंखला का निर्माण करते है -

(A) घास-गेहूँ-साँप

(B) घास-बकरी-चीता 

(C) घास-बकरी-मछली 

(D) बकरी-गाय-हाथी 


8. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र है -

(A) मैन्ग्रोव 

(B) समुद्र 

(C)घास मैदान 

(D) वन 


9. मानव पारिस्थितिकी के जनक कौन है -

(A) हर्मन बैरोज 

(B) अर्नस्ट हेकेल  

(C) चार्ल्स एल्टन 

(D) आर्थर टान्सले


10. पारिस्थितिकी पिरामिड की अवधारणा किसने दी थी -

(A) अर्नस्ट हेकेल 

(B) रॉबर्ट ब्राउन 

(C) चार्ल्स एल्टन 

(D) आर्थर टान्सले


11. हॉट-स्पॉट की अवधारणा किसने दी थी -

(A) नार्मन मायर्स 

(B) रॉबर्ट ब्राउन 

(C) चार्ल्स एल्टन 

(D) आर्थर टान्सले


12. इकोटोन (ECOTONE) का अर्थ क्या होता है -

(A) इकोटोन (ECOTONE) वो है जहाँ दो बायोमास मिलते है . 

(B) यह एक कम अस्तित्व वाले प्रजाति का क्षेत्र है . 

(C) सीमित वनस्पतियों और जीवो वाला क्षेत्र 

(D)  उच्च बायोमास उत्पादन का क्षेत्र 


13. ----------प्रजातियों संकटग्रस्त प्रजातियाँ के IUCN द्वारा किये गए वर्गीकरण में शामिल नहीं है -

(A) लुप्तप्राय 

(B) हानिकारक 

(C) विलुप्त 

(D) असुरक्षित 


14. बायोलोजिकल हॉट-स्पॉट की मुख्य विशेषता निम्नलिखित है -

(A) स्थानीय फूलो के पौधे और उनसे जुड़े खतरे 

(B) वनस्पतियों और जैव विविधता 

(C) कुछ प्रजातियों की फ़िलहाल विलुप्तता की स्थिति 

(D) विविध जीन कुण्ड की उपलब्धि 


15. जिस रूप में पौधे नाइट्रोजन प्राप्त करते है, वह है -

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड 

(B) नाइट्रेट 

(C) अमोनिया 

(D) नाइट्राइड


16. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है -

(A) आलू 

(B) सूरजमुखी 

(C) मटर 

(D) सोरघम


17. कौन-से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता है -

(A) चावल और गेहूँ 

(B) मक्का और गन्ना 

(C) जूट और चावल 

(D) चना एवं अन्य दलहन 


18. 'प्रकाश संश्लेषण' की क्रिया में 'प्रकाश उर्जा' बदलती है - 

(A) उष्मीय उर्जा 

(B) रासायनिक उर्जा 

(C) विधुत उर्जा 

(D) ध्वनि उर्जा 


19. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद है -

(A) कार्बोहाइड्रेट 

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन 

(D) जल 


20. पौधे की पत्तियों से पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते है -

(A) ट्रांस्पिरेशन 

(B) रेस्पिरेशन

(C) पस्पिरेशन 

(D) इवैपोरेशन 


21. वाष्पोत्सर्जन के लिए पौधे की संरचनाओं में से कौन जिम्मेदार है -

(A) जाइलम 

(B) रंध्र 

(C) संवहन मण्डल 

(D) जलरंध्र 


22. लौंग किससे प्राप्त होता है -

(A) जड़ 

(B) फूल की कली 

(C) तन्ना 

(D) पत्तियां 


23. पौधे और पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है -

(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस

(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस

(C) फोटोसेंसिटाइजेशन 

(D) फोटोसिन्थेसिस


24. पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिए कौन-सा तत्व सहायक होता है -

(A) कैल्शियम 

(B) मैग्नीशियम 

(C) पोटेशियम 

(D) फास्फोरस 


25. प्रकाश संश्लेषण में कौन-सा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है -

(A) नीला प्रकाश 

(B) हरा प्रकाश

(C) लाल प्रकाश 

(D) सूर्य का प्रकाश 


26. प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) में कौन-सा प्रकाश सबसे अधिक प्रभावीकारी है -

(A) लाल 

(B) हरा 

(C) नीला 

(D) बैंगनी 


27. प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) होता है -

(A) न्यूक्लियस में 

(B) माइटोकोंड्रीया में 

(C) परऑक्सीसोम में 

(D) क्लोरोप्लासट में 


28. ऑक्सैनोमिटर का प्रयोग करते है -

(A) प्रकाश संश्लेषण की दर नापने में 

(B) वृद्धि दर नापने में 

(C) रसाकर्षण की दर नापने में 

(D) उर्जा ह्रास की दर नापने में 


29. निम्नलिखित में से किस फसल में एजोला और एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है -

(A) गेहूँ 

(B) चावल 

(C) सरसों 

(D) कपास 


30. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है -

(A) यूकेलिप्टस 

(B) सिकोइया 

(C) देवदार 

(D) पर्णाग 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद

 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post