पर्यावरणीय अध्ययन (Environment Science) UT TET Model Paper
1. 'मोंट्रियल प्रोटोकॉल' किससे सम्बन्धित है -
(A) ओजोन परत के क्षय से
(B) अम्ल वर्षा से
(C) ग्लोबल वार्मिंग से
(D) फोटोकेमिकल स्मोग
2. क्योटो प्रोटोकॉल किस वर्ष से प्रभावी हुआ था -
(A) 2005 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 2000 ई.
(D) 2002 ई.
3. पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ था -
(A) शिकागो में
(B) एडिलेड में
(C) रियो-डि-जेनेरियो में
(D) क्योटो में
4. कैडमियम प्रदूषण किससे सम्बद्ध है -
(A) मिनीमाता रोग
(B) डिस्लेक्सिया
(C) इटाई-इटाई रोग
(D) संखिया रोग
5. अन्टार्कटिका में ओजोन छिद्र निम्न में से किस मौसम में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है -
(A) भीषण गर्मी
(B) पतझड़
(C) सर्दी
(D) बसंत
6. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया है, वह कहाँ पर स्थित है -
(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर
(B) अन्टार्कटिका के ऊपर
(C) अलास्का के ऊपर
(D) साइबेरिया के ऊपर
7. निम्नलिखित में कौन-सा जैव निम्नीकरणीय है -
(A) प्लास्टिक
(B) पालीथिन
(C) पारा
(D) रबर
8. निम्न प्रदूषको में कौन जैव विघटित है -
(A) पारा
(B) वाहित मल
(C) प्लास्टिक
(D) एसबेस्टस
9. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव निम्नकरणीय है -
(A) कागज
(B) DDT
(C) ऐलुमिनियम
(D) प्लास्टिक
10. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना दी थी -
(A) सी. सी. पार्क ने
(B) जे. एन. एन. जेफर्स
(C) जोसफ फ्रोरियर ने
(D) एल. जाब्लर ने
11. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वायुमण्डल के के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है -
(A) नॉट
(B) डाब्सन
(C) मैक्सवेल
(D) डेसिबल
12. वातावरण में क्लोरो-फ्लोरोकार्बन उत्सर्जन पर प्रतिबंध लगाने सम्बन्धी प्रथम प्रोटोकॉल कहाँ बना था -
(A) मोंट्रियल
(B) जेनेवा
(C) फ्लोरिडा
(D) ओसाका
13. कार्टाजेना प्रोटोकॉल का सम्बन्ध है -
(A) जैव सुरक्षा समझौते से
(B) जलवायु परिवर्तन से
(C) ओजोन क्षरण से
(D) प्रदूषण से
14. निम्नलिखित में से कौन-सी खरपतवार औधोगिक बहि-स्राव से होने जल प्रदूषण को नियंत्रित कर सकती है -
(A) पार्थेनियम
(B) हाथी घास
(C) जलकुम्भी
(D) मोगर घास
15. ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है -
(A) त्वचा कैंसर
(B) रक्त कैंसर
(C) फेफड़ो का कैंसर
(D) इनमे से कोई
16. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उत्तरदायी है -
(A) केवल मिथेन
(B) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और मिथेन
(D) केवल ऑक्सीजन
17. सल्फर डाइऑक्साइड का प्रदूषण निम्नलिखित में से किसके अत्याधिक वृद्धि होने का सूचक है -
(A) शैवाल
(B) लाइकेन्स
(C) ब्रायोफाइट
(D) प्रोटोजोआ
18. भारत में गिद्ध की कमी का अत्याधिक प्रमुख कारण है -
(A) विषाणु संक्रमण
(B) जीवाणु संक्रमण
(C) जानवरों को दर्द निवारक देना
(D) जानवरों को एस्ट्रोजन इंजेक्शन देना
19. चर्नोबिल महाविपदा किसके प्रदूषण का परिणाम है -
(A) तेल छितराव
(B) रेडियोधर्मी अपशिष्ट
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) अम्ल वर्षा
20. ओजोन परत के न होने पर वायुमण्डल में कौन होता -
(A) अवरक्त
(B) दृश्य
(C) पराबैंगनी
(D) X-किरण
21. हाइड्रोफाइट कहते है -
(A) एक सामुद्रिक जानवर को
(B) एक जलीय पौधे को
(C) एक पौधीय रोग को
(D) एक जड़रहित पौधे को
22. पौधे जो नामक युक्त मिट्टी में उगते है, को क्या कहते है -
(A) जिरोफाइट
(B) हाइड्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) होलोफाइट
23. इकोमार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो -
(A) जो शुद्ध और मिलावट रहित हो
(B) प्रोटीन समृद्ध हो
(C) पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो
(D) आर्थिक दृष्टि से उपयोगी हो
24. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ पर है -
(A) लखनऊ
(B) देहरादून
(C) दार्जिलिंग
(D) कोलकत्ता
25. वन अनुसंधान संस्थान स्थित है -
(A) शिमला
(B) जबलपुर
(C) कोलकत्ता
(D) देहरादून
26. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था -
(A) 1973 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1980 ई.
(D) 1974 ई.
27. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ पर है -
(A) द हेग
(B) न्यूयॉर्क
(C) नैरोबी
(D) जिनेवा
28. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है -
(A) पुणे
(B) दिल्ली
(C) नागपुर
(D) चेन्नई
29. रेड डाटा बुक का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है -
(A) USEPA
(B) IUCN
(C) WWF
(D) UNCCC
30. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी मित्र नहीं है -
(A) बबूल
(B) यूकेलिप्टस
(C) नीम
(D) पीपल
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .