UPSI उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 - Model Test Paper - 3
भारतीय संविधान/मूल विधि/सामान्य ज्ञान
1. वर्तमान मे देश मे कुल कितनी क्षेत्रीय परिषद है -
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
2. देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति को कम से कम कितने वर्षो तक भारत मे निवास करना होता है -
(A) 5 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष
3. आदि किसी व्यक्ति को मनमाने ढंग से हिरासत मे ले लिया गया है तो उसे अनुच्छेद 22 के अंतर्गत कितने प्रकार की स्वतन्त्रता प्रदान की जाती है -
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 4
4. निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों का सही कालक्रम किया है –
1. बी. डी. जत्ती 2. जी. एस. पाठक 3. वी. वी. गिरि 4. एस. डी. शर्मा
(A) 1-2-3-4
(B) 3-1-2-4
(C) 3-2-1-4
(D) 2-3-1-4
5. कैबिनेट मंत्रियो मे सबसे लम्बा कार्यकाल वाले मंत्री कौन रहे -
(A) मोरारजी देसाई
(B) राजनाथ सिंह
(C) जगजीवन राम
(D) वाई बी चोहाण
6. उच्चतम न्यायालय की अपीलीय अधिकारिता के अन्तर्गत कितने प्रकार के प्रकरण आते है -
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 4
7. किस अनुच्छेद मे यह उल्लेखित किया गया है की उच्चतम न्यायालय के निर्णय देश की सभी न्यायालयों मे साक्षी के रूप मे स्वीकार किए जाएंगे और इनकी प्रामाणिकता के विषय मे प्रश्न नहीं किया जाएगा -
(A) अनुच्छेद 128
(B) अनुच्छेद 129
(C) अनुच्छेद 131
(D) अनुच्छेद 132
8. उच्चतम न्यायालय मे संविधान के निर्वचन से संबन्धित मामलो की सुनवाई करने के लिए नयायधीशों की संख्या कम कम कितनी होनी चाहिए -
(A) 6
(B) 5
(C) 10
(D) 4
9. उच्चतम न्यायालय मे संविधान के निर्वचन से संबन्धित मामलो की सुनवाई का उल्लेख किस अनुच्छेद मे है -
(A) अनुच्छेद 143 (2)
(B) अनुच्छेद 143 (3)
(C) अनुच्छेद 144 (3)
(D) अनुच्छेद 145 (3)
10. नई शिक्षा नीति पर गठित कमेटी निम्नलिखित मे से किसकी अध्यक्षता मे गठित की गयी -
(A) डॉ. शेखर बसु
(B) के कस्तूरीरांगन
(C) के मोहंती
(D) कमलेश नीलकंठ व्यास
11. भारत सरकार द्वारा किस वर्ष तक क्षय रोग को समाप्त करने के लिय एक राष्ट्रीय रणनीतिक योजना तैयार की है-
(A) 2023
(B) 2024
(C) 2025
(D) 2026
12. भारत द्वारा निम्नलिखित मे से किस देश के साथ आतंकवादी शिविरो को नष्ट करने के ऑपरेशन सनराइज़ चलाया गया -
(A) म्यांमार
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) अफगानिस्तान
13. किस भारतीय राज्य द्वारा यह कानून पारित किया है कि यदि कोई पुत्र एवं पुत्री अपने बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ता है, तो उनको कारावास कि सजा हो सकती है -
(A) नागालैंड
(B) उत्तराखंड
(C) गुजरात
(D) बिहार
14. किस उच्च न्यायालय द्वारा सभी जानवरो को कानूनी तोर पर व्यक्ति घोषित किया गया है -
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) उत्तराखंड
(D) पंजाब एवं हरियाणा
15. यूस्टोकी नलिका मानव शरीर के किस भाग मे स्थित होती है -
(A) गला
(B) आँख
(C) कान
(D) नाक
16. हाइड्रोपोनिक्स क्या है -
(A) बिना मृदा के फूलो की खेती
(B) बिना मृदा के साख सब्जियों की खेती
(C) बिना मृदा के वनो खेती
(D) बिना मृदा के पोधों की खेती
17. राष्ट्रीय जैविक कृषि केन्द्र (National Center for Organic Farming ) कहाँ पर स्थित है -
(A) विशाखापत्तनम
(B) भागलपुर
(C) गाजियाबाद
(D) हैदराबाद
18. निम्नलिखित मे से कौन सा योगिक गुर्दे की पथरी का निर्माण करने वाला सर्वाधिक सामान्य योगिक है -
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) कैल्शियम ऑक्सलेट
(C) सोडियम बाईकार्बोनेट
(D) मैग्नेशियम ऑक्साइड
19. दर्द निवारक मरहम, आयोडेक्स मे कैसी गंध आती है –
(A) मिथाइल सेलिसिलेट
(B) प्रोपाइल सेलिसिलेट
(C) इथाइल सेलिसिलेट
(D) ब्यूटाइल सेलिसिलेट
20. प्रेशर कुकर का हैंडल प्लास्टिक का बना होता है, क्योंकि इसको ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए । इसमे कौन सा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है, जो कि प्रथम मानव निर्मित प्लास्टिक है -
(A) पॉलीथिन
(B) टेरीलॉन
(C) नायलॉन
(D) बेकेलाइट
21. चोलगंगम नामक विशाल तालाब का निर्माण किस चोल शासक के द्वारा कराया गया -
(A) राजराज प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजेन्द्र ll
(D) कुलोतुंग
22. अलवार कौन थे -
(A) विष्णु के उपासक
(B) शिव के उपासक
(C) विष्णु एवं शिव दोनों के उपासक
(D) इनमे से कोई नहीं ।
23. गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पुंनरुद्धार किस गुप्त सम्राट के द्धlरा किया गया था -
(A) चन्द्र गुप्त ll
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) कुमारगुप्त
24. कांची के मुक्तेश्वर मंदिर का निर्माण किसने कराया था -
(A) नंदिवर्मन ll
(B) दंतिदुर्ग
(C) नरसिंह वर्मन ll
(D) महेन्द्र वर्मन
25. प्रदेश मे कहाँ पर कछुआ अभयारण्य स्थापित है -
(A) प्रयागराज
(B) वाराणसी
(C) देवरिया
(D) लखनऊ
26. हाथियो के सम्मान मे देश का पहला हाथी स्मारक प्रदेश मे कहाँ पर स्थापित किया गया है -
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) बांदा
(D) लखीमपुर खीरी
27. निम्नलिखित मे से किस नदी पर देश का पहला डॉल्फ़िन इन्फोर्मेंशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है -
(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) चम्बल नदी
(D) गोमती नदी
28. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विलुप्ति की कगार पर पहुंचे गिद्धों के संरक्षण और उनकी संख्या बढ़ाने के लिय प्रदेश मे किस स्थान पर पहला “जटायु संरक्षण और प्रजनन केन्द्र” स्थापित करने का फ़ैसला लिया है -
(A) बस्ती
(B) महाराजगंज
(C) लखीमपुर खीरी
(D) गोंडा
29. किस संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर 'प्रोजेक्ट उडान' शुरू किया गया है -
(A) IIT कानपुर
(B) IIT मुम्बई
(C) IIM अहमदाबाद
(D) IIT चेन्नई
30. प्रदेश मे गंगा नदी पर निम्न मे से किस क्षेत्र मे राष्ट्रीय जल जीव डॉल्फ़िन की सर्वाधिक संख्या मिलती है -
(A) कानपुर-प्रयागराज
(B) प्रयागराज-वाराणसी
(C) प्रयागराज- मिर्जापुर
(D) कानपुर- वाराणसी
31. दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथ (जिन्हे भगवान वेंकटेश भी कहते है) का मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित है -
(A) चामुंडी पहाड़ी
(B) नंदी पहाड़ी
(C) बिलिगिरी पहाड़ी
(D) तिरुमल्ला पहाड़ी
32. भारत सरकार द्वारा भूटान मे एक विशाल सड़क अवसंरचना निर्माण योजना को किया नाम दिया गया है -
(A) प्रोजेक्ट बीकन
(B) प्रोजेक्ट हीरक
(C) प्रोजेक्ट दन्तक
(D) प्रोजेक्ट कुशल
33. नवनिर्मित दुगाराजपट्टनम बन्दरगाह किस राज्य मे स्थित है -
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडू
(C) केरल
(D) कर्नाटक
34. राँची का पठार उदाहरण है –
(A) प्रारम्भी पेनीप्लेन का
(B) उत्थित पेनीप्लेन का
(C) सही पेनीप्लेन का
(D) फासिल पेनीप्लेन का
(A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(A) मनिका बत्रा
(A) 1 दिसम्बर 2020
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .