UPSI उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 - Model Test Paper - 4
भारतीय संविधान/मूल विधि/सामान्य ज्ञान
1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी हिमालय-पार (ट्रांस-हिमालय) नदी है -
(A)झेलम
(B) सतलज
(C) गंगा
(D) रावी
2. केरल मे कहाँ पर शान्त घाटी स्थित है -
(A) इडुक्की
(B) पलक्कड़
(C) कोच्चि
(D) एर्नाकुलम
3. हरित क्रान्ति शब्द के प्रतिपादक कौन है -
(A) विलियम गौड़
(B) चार्ल्स एल्टन
(C) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(D) नार्मन बार्लोग
4. निम्नलिखित में से किसने 'ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन' की 4 जून 2020 को मेजबानी की थी -
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) चीन
5. रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त 2020 में प्रारम्भ किया गया 'सार्थक' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है -
(A) स्मार्ट बम
(B) रॉकेट प्रक्षेपक
(C) अपतटीय गश्ती जहाज
(D) हल्के लड़ाकू विमान
6. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने 'पशु-किसान क्रेडिट कार्ड' योजना का प्रारम्भ वर्ष 2020 में किया है -
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
7. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की नवीनश्रेणी है -
(A) हिमाद्री श्रेणी
(B) अरावली श्रेणी
(C) पश्चिमी घाट
(D) विंध्यांचल श्रेणी
8. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस हवाई अड्डे को भारत के केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जून, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा स्वीकृत किया है -
(A) आगरा हवाई अड्डा
(B) प्रयागराज हवाई अड्डा
(C) गोरखपुर हवाई अड्डा
(D) कुशीनगर हवाई अड्डा
9. निम्नलिखित में से किस फाउंडेशन ने अगस्त 2020 में फ़ूड विजन 2050 पुरस्कार प्राप्त किया -
(A) स्माइल फाउंडेशन
(B) नान्दी फाउंडेशन
(C) अडानी फाउंडेशन
(D) रिलायंस फाउंडेशन
10. कोलकत्ता बन्दरगाह से अगरतला के लिय पहली बार मालवाहक जहाज बांग्लादेश के निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह से होकर भेजा गया -
(A) बेनापोल
(B) मालोटी
(C) पैरा
(D) चिटगाँव
11. भारतीय संघात्मक व्यवस्था में तृतीय तल कब जोड़ा गया -
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
12. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत संसद के एक कानून द्वारा संभव नहीं है -
(A) नये राज्यों का गठन
(B) राज्यों के क्षेत्रो में परिवर्तन
(C) राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन
(D)नये राज्यों का प्रवेश
13. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग में प्रारंम्भ होता है -
(A) यकृत
(B) मुहँ
(C) छोटी आंत
(D) आमाशय
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है -
(A) अंतर्राज्य परिषद् - अनुच्छेद 263
(B) समेकित निधि - अनुच्छेद 267
(C) प्रशासनिक न्यायाधिकरण - अनुच्छेद 323
(D) संघ लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 315
13. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमे कोविड-19 अवधि मे पहली बार ई-लोक अदालत प्रारम्भ हुई -
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
14. भारत की पहली 'किसान रेल' निम्नलिखित किन दो स्टेशनों के बीच 8 अगस्त 2020, को अपनी यात्रा प्रारम्भ की -
(A) गाजियाबाद से हावड़ा
(B) देवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार)
(C) नासिक से नई दिल्ली
(D) नासिक से अहमदाबाद
15. उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने निम्नलिखित मे से किसमे राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय की स्थापना का अनुमोदन किया है -
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) गोरखपुर
(D) प्रयागराज
16. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371- क के अंतर्गत देश के किस क्षेत्र को विशेष स्थिति प्रदान की गई है -
(A) नागालैंड
(B) हैदराबाद और कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र और गुजरात
(D) लद्दाख
17. मानव आहार में पालिश किये हुये चावल के उपयोग से निम्नलिखित रोग हो जाता है -
(A) सूखा राग
(B) रक्ताल्पता
(C) घेंघा रोग
(D) बेरी-बेरी
18. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) का वर्णन करता है -
(A) अनुच्छेद 268
(B) अनुच्छेद 276
(C) अनुच्छेद 269 A
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. पंचायतो के लिए कराये जाने वाले सभी निर्वाचनो के संचालन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण निहित होता है -
(A) राज्यपाल
(B) भारत का निर्वाचन आयोग
(C) जिला पंचायत राज अधिकारी
(D) राज्य निर्वाचन आयोग में
20. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौन-सी है -
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्रांक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) याचिका समिति
21. राज्यो मे मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है -
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) कुल सदस्य संख्या का 15% से अधिक नहीं .
22. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'संविधान के आधारभूत ढांचे' के सिद्धांत को स्पष्ट किया है -
(A) गोलकनाथ वाद 1967 मे
(B) केशवानन्द भारती वाद 1973 मे
(C) शंकरी प्रसाद वाद 1951 मे
(D) सज्जन सिंह वाद 1965 मे
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है -
(A) अनुच्छेद 39 A - सामान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता
(B) अनुच्छेद 40 - ग्राम पंचायतो का गठन
(C) अनुच्छेद 44 - समान नागरिक संहिता
(D) अनुच्छेद 48 - न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
24. निम्नलिखित में से किस पर गतिरोध दूर करने के हेतु लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक हो सकती है -
(A) धन विधेयक
(B) संविधान संशोधन विधेयक
(C) विनियोग विधेयक
(D) सामान्य विधेयक
25. भारत द्वारा 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य कब तक प्राप्त कर लेने का लक्ष्य रखा है -
(A) 2022
(B) 2024
(C) 2026
(D) 2030
26. उत्तर प्रदेश में बायो-टेक्नोलोजी पार्क निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ पर स्थित है -
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) नोयडा
(D) लखनऊ
27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राकृतिक रूप से वायुमंडल में पाई जाने वाली ग्रीन हाउस गैस नहीं है -
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) कार्बन डाईआक्साइड
(C) मिथेन
(D) ओजोन
28. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम केन्द्र सरकार द्वारा किस वर्ष शुरू किया गया -
(A) 2018
(B) 2017
(C) 2019
(D) 2020
29. निम्नलिखित मे से कौन-सा भारतीय फुटबाल क्लब, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर स्थित नैसडाक (NASDAQ) के बिलबोर्ड पर जगह प्राप्त करने वाला अकेला फुटबाल क्लब बना -
(A) ईस्ट बंगाल
(B) चर्चिल ब्रदर्स
(C) मोहन बागान
(D) बेंगलुरु फुटबाल क्लब
30. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मंगल मिशन का प्रक्षेपण करने वाला पहला अरब राष्ट्र हुआ -
(A) सऊदी अरब
(B) कुवैत
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) क़तर
31. सिक्किम का भारत में विलय किसने किया -
(A) लार्ड हेस्टिंग्स
(B) लार्ड विलियम बैंटिक
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड ऑकलैंड
32. उत्तर प्रदेश के कुल ऐसे शहर जो 'SMART CITY' योजना से सम्बंधित है -
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 18
33. अटल नवोन्मेष मिशन (AIM) किस विभाग की प्रमुख पहल है -
(A) मानव शिक्षा मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(D) विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय
34. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव विकास सूचकांक (HDI) की गणना में सम्मिलित नहीं किया जाता है -
(A) जीवन प्रत्याशा
(B) शिक्षा
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) सामाजिक असमानता
35. निम्नलिखित मे से किस पदाधिकारी को हटाने में संसद की कोई भूमिका नहीं होती है -
1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
3. महान्यायवादी
4. भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये -
कूट :
(A) केवल 1 तथा 2
(B) केवल 3 तथा 4
(C) केवल 1, 2 तथा 3
(D) केवल 3
36. भारत में मिट्टी बचाओ आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ हुआ -
(A) थाने, महाराष्ट्र
(B) मैसूर, कर्नाटक
(C) दरभंगा, बिहार
(D) होशंगाबाद, मध्यप्रदेश
37. हरित गृह प्रभाव (Green House Iffect) के अभाव में भू-सतह का औसत तापमान होगा -
(A) 0 डिग्री C
(B) -18 डिग्री C
(C) 5 डिग्री C
(D) -20 डिग्री C
38. निम्नलिखित में से कौन-सी महासागरीय धारा हिन्द हिन्द महासागर से सम्बन्धित है -
(A) फ्लोरिडा धारा
(B) कनारी धारा
(C) अगुल्हास धारा
(D) क्यूराइल धारा
39. विश्व के निम्नलिखित प्रदेशो मे से किससे खट्टे रसीले फलो का उत्पादन बहुत विकसित है -
(A) मानसूनी प्रदेश
(B) उष्णकटिबन्धीय उच्चभूमि प्रदेश
(C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(D) भूमध्य रेखीय प्रदेश
40. Blue Flag वायु सैनिक युद्ध अभ्यास 2021 में निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश सम्मिलित नहीं हुआ -
(A) भारत
(B) इसराइल
(C) ब्रिटेन
(D) रूस
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .