विश्व मे स्थित प्रमुख मरुस्थल (DESERT)
1. सहारा अफ्रीका
2. थार भारत, पाकिस्तान
3. अटाकमा चिली
4. कालाहारी बोत्सवाना
5. नाफूद सऊदी अरब
6. तकला मकान चीन
7. गोबी चीन,मंगोलिया
8. रब-अल-खाली सऊदी अरब
9. सोनोरोन USA , मैक्सिको
10. मोजेव स॰रा॰ अमेरिका
11. सेचुरा पेरु
12. पेटागोनिया अर्जेंटीना
13. ग्रेट विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया
14. ग्रेट सेंडी ऑस्ट्रेलिया
15. तनामी ऑस्ट्रेलिया
16. सिम्पसन ऑस्ट्रेलिया
17. गिब्सन ऑस्ट्रेलिया
18. एडवर्ड ऑस्ट्रेलिया
19. दस्त-ए-लुत ईरान
20. अल-गे-जीरा सूडान
21. काजिल कुम उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान
22. काराकुम तुर्कमेनिस्तान
23. दस्त-ए-कवीर ईरान
24. सफ़ेद मरुस्थल मिश्र (Egypt )
1. सहारा मरुस्थल विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है, जो अफ्रीका महाद्वीप मे स्थित है ।
2. विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल चिली मे स्थित अटाकामा है ।
3. विश्व के शीत मरुस्थलो को टुंड्रा के नाम से जाना जाता है ।
4. गोबी एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा मरुस्थल है ।
5. चट्टानी मरुस्थल को सहारा क्षेत्र मे हम्मादा के नाम से जाना जाता है ।
6. मरुस्थलीय प्रदेशों मे पर्वतो से घिरी बेसिन को बालसन (Balson) कहा जाता है ।
7. मरुस्थलीय प्रदेशों मे अर्द्ध चंद्राकार बालू के टीलो को बरखान कहा जाता है ।
8. पवन द्वारा रेत एवं बालू के निक्षेप से निर्मित स्तूपो को बालुका स्तूप (Sand Dunes) कहा जाता है ।
9. बुशमैन जनजाति कालाहारी मरुस्थल मे निवास करती है ।
10. भारत मे राजस्थान मे थार मरुस्थल मे स्थित सैम मरुस्थल थार का ही भाग है ।
11. राजस्थान मे स्थित जैसलमेर को मरुस्थल की रानी (Queen Of The Desert) की संज्ञा दी जाती है ।
12. विश्व के चार बड़े उष्ण मरुस्थल क्षेत्रफल मे क्रमश: इस प्रकार है –
1. सहारा मरुस्थल 2. अरब मरुस्थल 3. गोबी मरुस्थल 4. कालाहारी मरुस्थल