चट्टान , पर्वत, पठार, झील MCQ

 

चट्टान , पर्वत, पठार, झील MCQ


1. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है -

(A) लैडोगा झील - रूस 

(B) बैकाल झील - इथियोपिया 

(C) बाल्कस झील - कजाकिस्तान 

(D) माराकाइबो झील - वेनेजुयला


2. निम्नलिखित से किस एक देश को विक्टोरिया झील स्पर्श नहीं करती है -

(A) तंजानिया 

(B) युगांडा 

(C) कीनिया 

(D) नाइजीरिया 


3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है -

(A) अरावली एक अवशिष्ट पर्वत है . 

(B) अप्लेशीयन पर्वत एक वलित पर्वत है . 

(C) ग्रेट डिवाइडिंग रैंज पर्वत ऑस्ट्रेलिया में स्थित है . 

(D) सियारा नेवादा एक अवरोधी पर्वत है .


4. चीन में स्थित लोयस का पठार कैसा पठार है -

(A) पर्वतपदीय पठार 

(B) ज्वालामुखी निर्मित्त पठार 

(C) वायुनिर्मित्त पठार 

(D) महाद्वीपीय पठार


5. पेले-अश्रु(Pale’s Tears) की उत्पत्ति कब होती है -

(A) भूकंप के समय                

(B) प्लेट विवर्तनिकी के समय

(C) ज्वालामुखी उद्गार के समय      

(D) पर्वत निर्माण के समय


6. निम्नलिखित मे से कौन एक सुमेलित नहीं है -

(A) माउंट कोलिमा मैक्सिको      

(B) माउंट मेयना फिलीपींस

(C) माउंट एटना हवाई द्वीप      

(D) माउंट रेनियर सयुंक्त राज्य अमेरिका


7. निम्नलिखित मे से कौन सा ज्वालामुखी भारत मे स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है -

(A) नरकोंडम     

(B) बैरन   

(C) पारसनाथ          

(D) सैंडेल पीक 


8. निम्नलिखित मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है

(A) माउन्ट देम वन्द ईरान  

(B) माउन्ट लाकी आइसलैंड

(C) माउन्ट एरबेस इटली    

(D) माउन्ट पोपा म्यानमार


9. निम्नलिखित मे से कौन मे एक शांत ज्वालामुखी है -

(A) माउंट एटना          

(B) माउंट मेरापी

(C) माउंट स्ट्राम्बोली       

(D) माउंट किलिंजारो


10. निम्नलिखित मे से कौन एक सुमेलित है -

(A) माउंट कोलिमा इटली     

(B) माउंट मेयना   इन्डोनेशिया

(C) माउंट फ्यूजीयमा जापान   

(D) माउंट रेनियर   तंजानिया


11. विश्व मे सर्वाधिक ज्वालामुखी का विस्तार कहाँ पाया जाता है -

(A) हिन्द महासागर मे      

(B) अटलांटिक महासागर मे

(C) भूमध्य सागर मे        

(D) प्रशांत महासागर मे


12. निम्नलिखित मे से कौन सा ज्वालामुखी मेक्सिको मे स्थित है -

(A) कोलिमा 

(B) किलायु 

(C) बैरन 

(D) स्ट्राम्बोली


13.  निम्नलिखित मे से किस ज्वालामुखी को हँसता हुआ ज्वालामुखी ( Smiling Volcano) भी कहा जाता है -

(A) माउंट किलायु     

(B) माउंट पिनटुबू

(C) माउंट शस्ता      

(D) माउंट एरेबस 


14. क्रेटर एवं काल्डेरा का संबन्ध किस घटना से है -

(A) भूकंप  

(B) चक्रवात 

(C) अपरदन 

(D) ज्वालामुखी


15. क्राकाटोआ ज्वालामुखी किस देश मे स्थित है -

(A) म्यांमार 

(B) इन्डोनेशिया 

(C) इटली 

(D) चिली 


16. निम्नलिखित मे से कौन सा एक कथन सही नहीं है -

(A) ग्रेनाइट और बेसाल्ट आग्नेय चट्टान है ।

(B) बालुका पत्थर रूपांतरित चट्टान है ।

(C) जिप्सम एवं डोलोमाइट अवसादी चट्टान है ।

(D) संगमरमर चूनापत्थर का रूपांतरित रूप है ।


17. पेग्माटाइट किस प्रकार की चट्टान है -

(A) आग्नेय 

(B) अवसादी 

(C) रूपांतरित 

(D) इनमे से कोई नहीं


18. मोह स्केल मे किसका मापन किया जाता है -

(A) जलयान की गति 

(B) चट्टानों की कठोरता

(C) समुद्र की गहराई 

(D) पहाड़ की उचाई


19. विश्व प्रसिद्ध ग्राण्ड कैनियन का सम्बंध है

(A) मिसीसिपी नदी से 

(B) कांगो नदी से

(C) कोलेरेडों नदी से 

(D) हवांगो नदी से


20. आग्नेय चट्टानों से संबन्धित कौन सा एक कथन सही नहीं है

(A) इन चट्टानों मे जीवाश्म नहीं पाये जाते है ।

(B) ये चट्टानें प्राथमिक चट्टानें है ।

(C) बेसाल्ट पतालिक आग्नेय चट्टान है ।

(D) ये चट्टानें रवेदार एवं पर्तविहीन होती है ।


21. टिलाइट कैसी चट्टान है -

(A) आग्नेय चट्टान 

(B) रूपांतरित चट्टान

(C) अवसादी चट्टान 

(D) पुन:रूपांतरित चट्टान


22. ड्रेकन्सबर्ग पर्वत किस देश मे स्थित है - 

(A) ब्रिटेन 

(B) इटली 

(C) दक्षिण अफ्रीका 

(D) USA


23. निम्नलिखित मे से कौन सा एक कथन सही नहीं है-

(A) ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत जर्मनी मे स्थित है ।

(B) एटलस पर्वत अफ्रीका महाद्वीप मे स्थित है।

(C) एंडीस पर्वत का विस्तार 9 देशो मे है ।  

(D) अराकान्योमा पर्वत म्यांमार मे स्थित है


24. शान का पठार किस देश मे स्थित है -

(A) म्यांमार 

(B) थायलैंड 

(C) चीन 

(D) जापान


25. अनातोलिया का पठार किस देश मे स्थित है -

(A) ईरान 

(B) तुर्की 

(C) मिस्र  

(D) सोमालिया


26. एटलस पर्वत का विस्तार निम्न मे से किस एक देश मे नहीं है -

(A) मोरक्को  

(B) अल्जीरिया  

(C) ट्यूनीशिया 

(D) मिस्र


27. निम्नलिखित मे से कौन सा एक कथन सही नहीं है

(A) एटलस पर्वत एक वलित पर्वत का उदाहरण है ।

(B) अरावली पर्वत एक अवशिष्ट पर्वत है ।

(C) सियारा नेवादा एक अवरोधी पर्वत है ।

(D) ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत गुम्बदाकार पर्वत का उदाहरण है।


28. निम्नलिखित मे से कौन सी एक खारे पानी की झील नहीं है -

(A) मृत सागर      

(B) केस्पियन सागर

(C) वॉन लेक       

(D) टिटिकाका 


29. जो पर्वत शेष अन्य तीन से भिन्न है , वह है

(A) आल्प्स 

(B) हिमालय 

(C) एंडीस 

(D) अप्लेशियन


30. निम्नलिखित मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है

(A) अरावली अवशिष्ट पर्वत

(B) कोटोपेक्सी ज्वालामुखी पर्वत

(C) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज नवीन वलित पर्वत

(D) ग्रेट साल्ट रेंज गुम्बदाकार पर्वत


31. स्पेन और फ़्रांस के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत कौन सा है -

(A) पिरेनीज़ 

(B) अपीनिज 

(C) आल्प्स 

(D) यूराल


32. निम्न मे से कौन सी एक झील महान झील का उदाहरण नहीं है -

(A) सुपीरियर झील    

(B) हयूरान झील

(C) इरी झील         

(D) विनिपेग झील


33. निम्न मे से कौन सा एक कथन सही है -

(A) समस्त भूपटल के 30% भाग पर पर्वतो का विस्तार है .

(B) समस्त भूपटल के 33% भाग पर पठारो का विस्तार है .

(C) रांची का पठार वायु निर्मित पठार का उदाहरण है .

(D) टिटिकाका झील रिफ्ट घाटी मे स्थित झील है .

 

34. निम्नलिखित मे से कौन सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है -

(A) लेडोगा झील   

(B) माराकाइबो झील   

(C) बल्खास झील   

(D) बैकाल झील


35. निम्नलिखित मे से कौन सी एक झील कनाडा मे स्थित नहीं है -

(A) ग्रेट स्लेव झील   

(B) ग्रेट बियर झील    

(C) अथाबास्का झील 

(D) टिटिकाका झील


36. निम्नलिखित मे से विश्व की एक मात्र झील कौन सी है, जिससे भूमध्य रेखा हो कर गुजरती है -

(A) मिशिगन झील 

(B) रूडोल्फ झील 

(C) विक्टोरिया झील 

(D) मलावी झील


37. निम्नलिखित मे से विश्व की सर्वाधिक उच्चाई पर स्थित मीठे पानी की झील कौन सी है -

(A) सुपीरियर झील   

(B) टिटिकाका झील   

(C) बैकाल झील  

(D) चाड झील


38. निम्नलिखित मे से सुपीरियर झील के बारे मे कौन सा एक कथन सही नहीं है -

(A) सुपीरियर झील विश्व की सर्वाधिक व्यस्त झील है ।

(B) सुपीरियर झील सयुंक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा देशो को स्पर्श करती है ।

(C) शिकागो शहर सुपीरियर झील के किनारे स्थित है ।

(D) सुपीरियर झील विश्व की सर्वाधिक मीठे पानी की झील है ।


39. वोस्टाक झील , जिसे Lake East के नाम से भी जाना जाता है, किस महाद्वीप मे स्थित है -

(A) अफ्रीका    

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) यूरोप 

(D) अंटार्टिका 


40. निम्नलिखित में से कौन-सी भूकम्पीय जलधारा तरल माध्यम में विलुप्त हो जाती है -

 (A) P लहर 

(B) L लहर 

(C) S लहर 

(D) इनमे से कोई नहीं . 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post