पर्यावरणीय अध्ययन (ENVIRONMENTAL STUDIES)
UPTET 2019 Solved Papers Booklet Series - B
1. भारत में महिलाओं के लिये आरक्षण की व्यवस्था कहाँ है -
(A) लोक सभा में
(B) मंत्रिमंडल मे
(C) विधान सभा मे
(D) पंचायती राज संस्थाओ मे
2. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए ?
(A) 35 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 45 वर्ष
(D) 30 वर्ष
3. सूची - 1 और सूची - ll का सुमेलन करते हुये सही कूट चुने -
सूची - l सूची - ll
a. भारतीय संघ A. प्रधान मंत्री
b. राज्य B. सरपंच
c. नगर निगम C. राज्यपाल
d. ग्राम पंचायत D. मेयर
कूट:
a b c d
(A) D A B C
(B) A C D B
(C) B C D A
(D) C D A B
4. अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ ?
(A) बिहार 1958
(B) जम्मू और कश्मीर 1956
(C) केरल 1959
(D) मध्य प्रदेश 1957
5. नगर निगम द्वारा कौन-सा कर लगाया जा सकता है -
(A) मनोरंजन कर
(B) चुंगी कर
(C) गृह कर
(D) उरोक्त्त सभी
6. पुरवा किस अधिवास में शामिल है -
(A) अपखंडित
(B) रेखीय
(C) ग्रामीण
(D) नगरीय
7. कौन-सा एक ज्वालामुखी है -
(A) अरावली
(B) अप्लेशियन
(C) यूराल
(D) किलिमंजारो
8. एलीफेंटा द्वीप अवस्थित है -
(A) कच्छ तट
(B) मुम्बई तट
(C) गोवा तट
(D) गंगा डेल्टा
9. मानसूनी वन पायें जाते है, जहाँ वर्षा होती है -
(A) 70 - 200 सेमी.
(B) 50 - 150 सेमी.
(C) 150 - 200 सेमी.
(D) 70 - 100 सेमी.
10. कार्बी ऐन्गलोंग पठार विस्तार है -
(A) प्रायद्वीपीय पठार का
(B) तिब्बत का
(C) हिमालय का
(D) शान पठार का
11. निम्न में से कौन-सा अचल जीव का उदाहरण है -
(A) यूप्लेक्टेला
(B) काइटन
(C) लीच
(D) इकनस
12. प्रोटीन अणुओ की इकाई है -
(A) ग्लूकोज
(B) अमीनो अम्ल
(C) वसा अम्ल
(D) विटामिन
13. निम्नलिखित में से कौन-सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता है -
(A) सेल्यूलोस कोशिका भित्ति
(B) रिक्तिकाये
(C) लवक
(D) तारकका्य
14. मनुष्य के शरीर की सबसे लम्बी ग्रन्थि है -
(A) अग्नाशय
(B) अधिवृक्क ग्रन्थि
(C) पीयूष ग्रन्थि
(D) यकृत
15. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है -
(A) सारस क्रेन
(B) गोरैया
(C) मोर
(D) तोता
16. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेंडियर पाया जाता है -
(A) टुन्ड्रा प्रदेश
(B) मानसून
(C) गर्म स्थल
(D) टैगा
17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतोष्ण घास प्रदेश नहीं है -
(A) पम्पास
(B) डाउंस
(C) कम्पास
(D) प्रेरीज
18. जनसंख्या के आकार के अनुसार बृहत्तम महाद्वीप है -
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ्रीका
19. भारत में थारू जनजाति कहाँ निवास करती है -
(A) थार मरुस्थल
(B) उत्तराखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में
(D) झारखण्ड में
20. भिलाई इस्पात सयंत्र स्थित है -
(A) मध्य प्रदेश में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) झारखण्ड में
(D) ओड़िसा में
21. संसार का सर्वाधिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे बंगाल का आतंक भी कहते है, वह है -
(A) लैंटाना कैमारा
(B) ऐखोर्निया क्रोसिपस (जलकुम्भी)
(C) पारथीनियम हिस्टोरोफोरस (कांग्रेस घास)
(D) सिनोडोन डेकटाइलोन (दूब घास)
22. वाइरस के अजैविक होने का लक्षण है -
(A) इसमें वंशानुगत सामग्री नहीं पायी जाती है .
(B) यह प्रजनन नहीं कर सकता है .
(C) इसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता है .
(D) इसको क्रिस्टल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है .
23. पादप हार्मोन, जो फलो को पकाने में सहायता करता है -
(A) ओक्सिन
(B) साइटोकाइनीन
(C) जिब्रेलिन
(D) इथाइलीन
24. स्वतन्त्र रूप से भूमि पर रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमे नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है
(A) एजोटोबैक्टर
(B) राइजोबियम
(C) विब्रियो
(D) क्लोस्त्रिडीयम
25. किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता है -
(A) A - DNA
(B) B - DNA
(C) C - DNA
(D) Z - DNA
26. सन 1853 मे भारत की पहली यात्री ट्रेन चली थी -
(A) बम्बई से पुणे की बीच
(B) कलकत्ता से अलीपुर के बीच
(C) बम्बई से ठाणे के बीच
(D) कलकत्ता से दमदम के बीच
27. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित होता है -
(A) हरिद्वार मे
(B) पुष्कर मे
(C) सोनपुर मे
(D) नासिक मे
28. राष्ट्रीय एकता परिषद् की स्थापना हुई -
(A) 1951 में
(B) 1971 में
(C) 1961 में
(D) 1981 में
29. समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों में मिलता है -
(A) अनुच्छेद 19 - 22
(B) अनुच्छेद 23 - 24
(C) अनुच्छेद 14 - 18
(D) अनुच्छेद 25 - 28
30. किस देश में लचीला संविधान लागू है -
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनाटेड किंगडम
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .