पर्यावरण अध्ययन
UPTET Model Paper Part -1 MCQ
1. पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना किसने दी थी?
(A) डार्विन
(B) रीटर
(C) ओडम
(D) टान्सले
2. पर्यावरण किससे बनता है
(A) जीवीय घटकों से
(B) भू-आकृतिक घटकों से
(C) अजैव घटकों से
(D) उपरोक्त सभी से
3. धुर्वीय भालू एवं धुर्वीय लोमड़ी किस बायोम के जन्तु है -
(A) टैगा वन
(B) टुन्ड्रा वन
(C) शंकुधारी वन
(D) बोरियल वन
4. जैव विविधता प्रखर स्थलों ( हॉट स्पॉट ) की पहचान सर्वप्रथम किसने की थी -
(A) नार्मन मायर्स
(B) के विल्सन
(C) एल्टन
(D) हर्मन बैरोज
5. भारत मे स्थापित होने वाला पहला जैव मण्डल अरक्षित क्षेत्र कौन-सा है -
(A) नन्दादेवी
(B) काझीरंगा राष्ट्रीय पार्क
(C) चिल्का झील
(D) नीलगिरी की पहाड़ियां
6. कतरनियाघाट वन्य जीव विहार कहाँ पर स्थित है -
(A) बहराइच
(B) हरदोई
(C) हमीरपुर
(D) ललितपुर
7. पृथ्वी शिखर सम्मलेन का सम्बन्ध किससे है
(A) वियना कन्वेंशन
(B) मोंट्रियल प्रोटोकोल
(C) रियो सम्मलेन
(D) क्योटो प्रोटोकोल
8. निम्नलिखित मे से कौन-सा एक अक्षय उर्जा स्रोत नहीं है ?
(A) ज्वारीय उर्जा
(B) लहर उर्जा
(C) सौर उर्जा
(D) भू-तापीय उर्जा
9. निम्नलिखित मे से कौन एक प्राथमिक उपभोक्ता नहीं है -
(A) बकरी
(B) टिड्डिया
(C) खरगोश
(D) सांप
10. निम्नलिखित मे से कौन-सी गैस भू-मंडलीय तापन के लिये उत्तरदायी है ?
(A) सल्फर डाई ऑक्साईड
(B) मीथेन
(C) कार्बन मोनोऑक्साईड
(D) कार्बन डाई ऑक्साईड
11. निम्नलिखित मे से किस बायोम मे वनस्पतियों का सबसे छोटा वर्धन काल पाया जाता है -
(A) टैगा बायोम
(B) टुन्ड्रा बायोम
(C) शंकुधारी बायोम
(D) भूमध्य रेखीय बायोम
12. चैपराल वनस्पति निम्नलिखित मे से किस जलवायु प्रदेश मे पायी जाती है -
(A) भूमध्य सागरीय जलवायु
(B) भूमध्य रेखीय जलवायु
(C) टुन्ड्रा जलवायु
(D) टैगा जलवायु प्रदेश
13. Ornithology में किसका अध्ययन किया जाता है -
(A) कीट
(B) पक्षी
(B) मक्खी
(D) कवक
14. लोहे की कमी से होने वाला रोग कौन-सा है -
(A) मिनीमाता
(B) इटाई इटाई
(C) एनीमिया
(D) बेरी बेरी
15. सिम्पलीपाल अभ्यारण्य कहाँ पर स्थित है -
(A) ओड़िसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) राजस्थान
16 निम्नलिखित मे से किस तिथि को विश्व आर्द्र भूमि दिवस के रूप मे मनाया जाता है -
(A) 10 जनवरी
(B) 2 फरवरी
(C) 22 अप्रैल
(D) 6 अक्टूबर
17. क्या है जंगल के उपकार, मिटटी पानी और बयार I
मिट्टी, पानी और बयार, जिन्दा रहने के आधार
यह घोष वाक्य का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है
(A) अप्पिको आन्दोलन
(B) मैती आन्दोलन
(C) चिपको आन्दोलन
(D) इनमे से कोई नहीं
18. पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ पर स्थित है -
(A) अहमदाबाद
(B) देहरादून
(C) भोपाल
(D) कोलकाता
व्याख्या - पर्यावरण शिक्षा केन्द्र (CEE) अहमदाबाद में स्थित है तथा इसकी स्थापना 1989 में हुई थी .
19. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण संस्थान कहाँ पर स्थित है -
(A) कोलकाता
(B) देहरादून
(C) जबलपुर
(D) झाँसी
व्याख्या - भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण संस्थान (Botanical Survey of India) भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधीन एक वनस्पति वैज्ञानिक संस्थान है . इसकी स्थापना 1890 में की गयी थी तथा इसका मुख्यालय कोलकत्ता में स्थित है .
20. भोपाल गैस त्रासदी की घटना किस वर्ष घटित हुई थी -
(A) 1983
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1986
21. टैपिकोआ का सम्बन्ध किस राज्य से है -
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
22. पोंगल कहाँ का त्यौहार है
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) असम
(D) कर्नाटक
23. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य केरल को स्पर्श करते है -
(A) तमिलनाडू-तेलंगाना
(B) कर्नाटक-आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक-तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु-गोवा
24. पोच्चमपल्ली कहाँ पर स्थित है -
(A) तमिलनाडु
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) आन्ध्र प्रदेश
25. वल्लम किया है -
(A) एक गाड़ी
(B) एक मंदिर
(C) एक नौका
(D) एक पेड़
26. जम्मू-कश्मीर मे चाय को क्या कहा जाता है -
(A) काहवा
(B) कोको
(C) चाय
(D) कहवा
27. किस तिथि को ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है -
(A)1 जनवरी
(B) 4 जनवरी
(C) 10 जनवरी
(D) 12 जनवरी
28. लुई ब्रेल कहाँ के रहने वाले थे -
(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) फ़्रांस
(D) सयुंक्त राज्य अमेरिका
29. ब्रेल लिपि में कितने बिन्दु होते है -
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
30. लिंग-हू-फेन डिश किस से बना होता है -
(A) छिपकली
(B) मेढ़क
(C) सांप
(D) मछली
31. लिंग-हू-फेन किस देश का पकवान है -
(A) चीन
(B) इंडोनेशिया
(C) हांगकांग
(D) नेपाल
32. ऑपरेशन फ्लड का सम्बन्ध किससे है -
(A) कृषि उत्पादकता में वृद्धि से
(B) रेशम कीट पालन से
(C) दुग्ध उत्पादन से
(D) बाढ़ में राहत कार्यो से
33. देश का सर्वाधिक पशुधन किस राज्य मे है -
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य [प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात
34. पारिस्थितिकी (Ecology) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस ने किया -
(A) हर्मन बैरोज
(B) टान्सले
(C) अर्नस्ट हैकल
(D) लिंडमान
35. प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है -
(A) बांध
(B) पार्क
(C) खेत
(D) झील
36. मानव पारिस्थितकी शब्द सर्वप्रथम दिया था -
(A) डार्विन ने
(B) हर्मन बैरोज ने
(C) लिंडमान
(D) टान्सले ने
37. पारिस्थितिकी तंत्र के स्वपोषी घटक कौन होते है -
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) मृतोपजीवी
(C) पादप
(D) परभक्षी
38. सर्वहारी जंतु किस वर्ग में आते है -
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
39. गिद्ध किस वर्ग में आता है -
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
40. कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है -
(A) प्रवाल भित्ति
(B) नदी
(C) वेटलैंड
(D) खेत
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .