UPSI उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 - Model Test Paper - 2

 

UPSI उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 - Model Test Paper - 2 

भारतीय संविधान/मूल विधि/सामान्य ज्ञान 


1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है -

(A) राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य भाग लेते है .

(B) राष्ट्रपति पद की शपथ का प्रावधान अनुच्छेद 59 में किया गया है . 

(C) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया में राज्यों की विधानसभा भी एक महत्वपूर्ण अंग है .

(D) राष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बंधित कोई भी विवाद को हल करने की शक्ति उच्चतम न्यायालय को है .


2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संशोधन अधिनियम आठवी अनुसूची से सम्बंधित नहीं है -

(A) 21वा संवैधानिक संशोधन अधिनियम 

(B) 71वा संवैधानिक संशोधन अधिनियम 

(C) 91वा संवैधानिक संशोधन अधिनियम 

(D) 92वा संवैधानिक संशोधन अधिनियम 


3. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भाषा का उल्लेख संविधान की आठवी अनुसूची में नहीं किया गया है -

(A) कश्मीरी 

(B) संस्कृत 

(C) मैथिलि 

(D)  अवधी 


4. निम्नलिखित में से किन दो राज्यों की लोकसभा की सदस्य संख्या समान है -

(A) महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल 

(B) बिहार एवं तमिलनाडु 

(C) आन्ध्र प्रदेश एवं राजस्थान 

(D) गुजरात एवं राजस्थान 


5. राष्ट्रीय आपातकाल के लागू होने पर किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुच्छेद 19 में प्रदत्त स्वतंत्रता स्वत: ही समाप्त हो जाती है - 

(A) अनुच्छेद 57

(B) अनुच्छेद 58

(C) अनुच्छेद 59

(D) इनमे से कोई नहीं 


6. निम्नलिखित में से कौन-से एक लोकसभा अध्यक्ष केवल एक ही कार्यकाल के लिए अध्यक्ष रहे -

(A) बलराम जाखड़ 

(B) गुरुदयाल सिंह ढिल्लो 

(C) अनंत स्यानम अयंगर 

(D) हुकुम सिंह 


7. उच्चतम न्यायालय में मुख्यन्यायाधीश सहित कुल कितने न्यायाधीशो की व्यवस्था संविधान में मूलत: की गयी है -

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10 


8. उच्चतम न्यायालय में संविधान का निर्वचन (Interpretation) से सम्बंधित मामलो की सुनवाई करने के लिए न्यायधीशो की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए -

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) ऐसी कोई सीमा निर्धारित नहीं है . 


9. निम्नलिखित में से किस एक केन्द्र शासित प्रदेश का प्रमुख उपराज्यपाल (LieutenantGovernor) नहीं कहलता है -

(A) लक्षद्वीप 

(B) दिल्ली 

(C) पुडुचेरी 

(D) दिल्ली 


10. निम्नलिखित में से किस एक को राज्य का राज्यपाल उसके पद से नहीं हटा सकता है -

(A) महाधिवक्ता को 

(B) मुख्यमंत्री को 

(C) राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों को 

(D) इनमे से सभी को .


11. किस उच्च न्यायालय ने बंद को सबसे पहले असवैंधानिक घोषित किया था -

(A) इलाहबाद उच्च न्यायालय 

(B) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय 

(C) गुजरात उच्च न्यायालय 

(D) केरल उच्च न्यायलय 


12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषय समवर्ती सूची से सम्बंधित है -

(A) जनसंख्या नियंत्रण 

(B) भू-राजस्व 

(C) लोक व्यवस्था 

(D) लोक सेवा 


13. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 कब अधिनियमित किया गया -

(A) 9 अगस्त 1988

(B) 9 सितम्बर 1988

(C) 10 अक्टूबर 1988

(D) 10 दिसंबर 1987


14. ट्रोजन घोडा, स्निफिंग एवं स्पूफिंग किसके उदाहरण है -

(A) सेल फोन (Cell Phone)

(B) ई-मेल (E-mail)

(C) एटीम (ATM)

(D) हैकिंग (Hacking)


15. किसी व्यक्ति को इंटरनेट, ईमेल या अन्य इलेक्ट्रोनिक युक्ति से तंग करने या परेशान करने को कहा जाता है -

(A) साइबर फिशिंग 

(B) साइबर स्टॉकिंग

(C) साइबर बुलिंग 

(D)  हैकिंग 


16. उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम का मुख्यालय का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है -

(A) कानपुर

(B) लखनऊ 

(C) ग्रेटर नोयडा 

(D) प्रयागराज 


17. प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधो को देखते हुए हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 18 जिलो में साइबर थाने स्थापित करने का निर्णय लिया गया है -

(A) महाराष्ट्र 

(B) गुजरात 

(C) मध्य प्रदेश 

(D) उत्तर प्रदेश 


18. इन्टरनेट पर डार्कनेट की गतिविधियों पर निगरानी और रोक लगाने के लिये निम्नलिखित में से किस राज्य में साइबरडोम प्रयोगशाला स्थापित की जा रही है -

(A) पंजाब 

(B) केरल 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) महाराष्ट्र 


19. साइबर शिकारी को कहा जाता है -

(A) हैकर 

(B) स्टोकर 

(C) फोर्जरी 

(D) बाम्बसेल 


20. उद्योग घरानों से सम्बन्धित साइबर अपराध कहलाता है -

(A) साइबर स्टॉकिंग

(B) कॉर्पोरेट स्टॉकिंग 

(C) कॉर्पोरेट हैकिंग 

(D) कॉर्पोरेट स्पैमिंग 


21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य बांग्लादेश को स्पर्श नहीं करता है -

(A) मेघालय 

(B) मणिपुर 

(C) मिजोरम 

(D) त्रिपुरा 


22. निम्नलिखित में से क्या सह्याद्री कहलाता है -

(A) पूर्वी घाट की पहाड़ियां 

(B) सतमाला पर्वत 

(C) विंध्यांचल पर्वत 

(D) पश्चिमी घाट की पहाड़ियां 


23. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी गंगा में नहीं मिलती है -

(A) सोन नदी 

(B) कोसी नदी 

(C) यमुना नदी 

(D) चम्बल नदी 


24. निम्नलिखित में से किस एक नदी का उद्गम भारत में स्थित  है -

(A) गंडक 

(B) कोसी 

(C) झेलम 

(D) घाघरा 


25. अष्टदिगज सम्बंधित है -

(A) छत्रपति शिवाजी से 

(B) कृष्ण देव राय से 

(C) समुद्र गुप्त से 

(D) इनमे से कोई नहीं 


26. कबीर किसके समकालीन थे -

(A) सिकंदर लोधी के 

(B) अकबर के 

(C) फिरोजशाह तुगलक के 

(D) अलाउद्दीन खिलजी के 


27. हिपैरिन नामक प्रोटीन का उत्पादन होता है -

(A) यकृत में 

(B) अग्न्नाश्य में 

(C) पित्ताशय में 

(D) लैंगरहेंस की द्वीपकोशिकाओ में 


28. कौन-सा एक एंजाइम अग्न्नाश्य से सम्बंधित नहीं है -

(A) ट्रिप्सिन 

(B) लाइपेज 

(C) एमाइलेज 

(D) टायलिन 


29. शब्द बुल्सआई का सम्बन्ध है -

(A) तैराकी से 

(B) शूटिंग से 

(C) गोल्फ से 

(D) गोल्फ से 


30. एस्टेट ड्यूटी (Estate Duty) का सम्बन्ध है -

(A) निगम कर से 

(B) कृषि कर से 

(C) सम्पति कर से 

(D) उपहार कर से 


31. रिसेशन (Recession) से तात्पर्य है -

(A) महंगाई से 

(B) बंदी से 

(C) मुद्रा संकुचन से 

(D) मंदी से 


32. किस राज्य का राज्य चुनाव आयोग "स्मार्ट फोन के माध्यम से मतदान" के लिए भारत का पहला ड्राई रन आयोजित करने जा रहा है -

(A) गुजरात 

(B) उत्तर प्रदेश 

(C) आन्ध्र प्रदेश 

(D) तेलंगाना 


33. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस एक शहर का सम्बन्ध इंडसट्रियल डिफेन्स कॉरीडोर से नहीं है -

(A) आगरा 

(B) झाँसी 

(C) प्रयागराज 

(D) चित्रकूट


34. इंटरपोल ने सोशल मीडिया पर किस माह की 4 से 22 तारिख तक ऑनलाइन साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू किया -

(A) अगस्त 2021

(B) सितम्बर 2021

(C) अक्टूबर 2021

(D) जुलाई 2021


35. "राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान के लिय लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलाई पुरस्कार" किस राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है -

(A) असम 

(B) त्रिपुरा 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) पश्चिम बंगाल 


36. उस चक्रवात का नाम क्या है जो ओमान से टकराया और चक्रवात गुलाब का वंशज है -

(A) शाहीन 

(B) तैफिक

(C) हैलेना

(D) यास


37. ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है -

(A) स्मृति मंधाना 

(B) मिताली राज 

(C) हरमनप्रीत कौर 

(D) शिखा पांडे 


38. वर्ष 2022 के राष्ट्रमंडल (Commonwealth) खेलो का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा -

(A) गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रलिया)

(B) हेमिल्टन (कनाडा)

(C) बर्मिघम (ब्रिटेन )

(D) वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड)


39. हाल ही में चर्चा में रहे 'त्रिशूल और गरुण' है -

(A) मिसाइल 

(B) चक्रवात 

(C) मालगाड़ी (ट्रेन)

(D) समुद्री एम्बुलेंस 


40. शांति मिशन - 2021 सैन्य अभ्यास किया गया -

(A) BRICS देशो द्वारा 

(B) शांगहाई सहयोग संगठन (SCO) द्वारा 

(C) G - 7 देशो द्वारा 

(D) NATO देशो द्वारा 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post