भारत का संविधान ( Indian Constitution ) MCQ PART - 2

 भारत का संविधान ( Indian Constitution )  MCQ PART - 2 

इस ब्लॉग में भारत का संविधान  से संबन्धित  से सम्बंधित  महत्जातवपूर्ण जानकारी  प्रश्न-उत्तर (MCQ ) के माध्यम से प्रस्तुत  की गयी है, जो संघ लोक सेवा आयोग , राज्य लोक सेवा आयोग , RO/ARO, UGC-NET, PGT, TGT, PET, KVS , NAVODAY , BEO, SSC, RAILWAY, पुलिस, शिक्षक भर्ती परीक्षा आदि सभी प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये बहुद ही उपयोगी , ज्ञानवर्धन एवं लाभदायक है ।

1. निम्नलिखित मे से कौन सा एक भाग मूल संविधान मे शामिल नहीं था ?

 (A) मौलिक अधिकार  

 (B) मौलिक कर्तव्य

 (C) नीति निर्देशक तत्व 

 (D) नागरिकता

व्याख्या - मौलिक कर्त्तव्यों को 42वें संवैधानिक संशोधन 1976 द्वारा स्वर्ण सिंह समिति की सलाह पर संविधान में शामिल किया गया था I इस संशोधन के द्वारा संविधान में एक नया भाग 4 (क) एवं एक नया अनुच्छेद 51 (क) जोड़ा गया तथा उनमे मौलिक कर्त्तव्यों का समावेश किया गया I मौलिक कर्त्तव्यों को पूर्व सोवियत संघ के संविधान से ग्रहण किया गया I  प्रारम्भ में मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या 10 थी किन्तु वर्तमान में इनकी संख्या 11 है I 


2. निम्नलिखित मे से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) भाग 5 --- संसद   

(B) भाग 6 --- उच्च न्यायालय

(C) भाग 14 --- निर्वाचन आयोग  

(D) भाग 20 --- संविधान संशोधन

व्याख्या - निर्वाचन आयोग का उल्लेख संविधान के भाग 15 में एवं अनुच्छेद 324 से 329 में किया गया है I


3. वित्त आयोग का उल्लेख संविधान के किस भाग मे है ?

(A) भाग 11 

(B) भाग 12 

(C) भाग 13 

(D) भाग 14

व्याख्या - वित्त आयोग का उल्लेख संविधान के भाग 12 में एवं अनुच्छेद 280 में किया गया है I वित्त आयोग में एक अध्यक्ष एवं 4 सदस्य होते है, जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है I वित्त आयोग कार्यकाल 5 वर्ष का होता है तथा राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष के लिये वित्त आयोग का गठन किया जाता है I राष्ट्रपति द्वारा पहले वित्त आयोग का गठन 1951 में किया गया जिसका कार्यकाल 1 अप्रैल 1952 से 31 मार्च 1956 तक था I पहले वित्त आयोग के अध्यक्ष के. सी. नियोगी थे I

वर्तमान समय में 15वा वित्त आयोग कार्य कर रहा है, जिसका कार्यकाल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक है I 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह है . 


4. संविधान के भाग 18 मे किसका उल्लेख किया गया है ?

(A) संघ लोक सेवा आयोग 

(B) प्रशासनिक अधिकरण

(C) आपात उपबंध        

(D) राज्य विधान मण्डल

व्याख्या - संविधान के भाग 18 में एवं अनुच्छेद 352 से 360 तक में आपात उपबन्ध का प्रावधान किया गया है I 


5.  संघ और राज्यो के बीच सम्बंध का उल्लेख संविधान के किस भाग मे है ?

(A) भाग 11 

(B) भाग 12 

(C) भाग 13 

(D) भाग 14

व्याख्या - संविधान के भाग 11 में एवं अनुच्छेद 245 से 263 तक में संघ एवं राज्यों के बीच सम्बन्धो का उल्लेख किया गया है . 


6. निम्नलिखित मे से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) अनुच्छेद 87 राष्ट्रपति का अभिभाषण

(B) अनुच्छेद 114 विनियोग विधेयक

(C) अनुच्छेद 79 संसद

(D) अनुच्छेद 122 राष्ट्रपति का अध्यादेश

व्याख्या - अनुच्छेद 123 में राष्ट्रपति के अध्यादेश के बारे में प्रावधान की गया है I 

राष्ट्रपति के द्वारा अनुच्छेद 123 के अंतर्गत उस समय अध्यादेश जारी किया जाता है, जिस समय संसद सत्र में नहीं होती है और ऐसे समय में देश को किसी विशेष कानून की आवश्यकता होती है I राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया अध्यादेश 6 माह तक लागू रहता है तथा संसद के सत्र में आने के पश्चात यह 6 सप्ताह तक लागू रहता है I 


7. उच्चतम न्यायालय की न्यायिक पुनर:विलोकन की शक्ति का उल्लेख किस अनुच्छेद मे किया गया है ?

(A) 131    

(B) 132     

(C) 137     

(D) 139

व्याख्या - संविधान के अनुच्छेद 137 उच्चतम न्यायालय के न्यायिक पुनर्विलोकन ( Judicial Review ) की शक्ति के बारे में प्रावधान किया गया है तथा इसे भारतीय संविधान में संयुक्त राज्य अमेरिका की संविधान से ग्रहण किया गया है I


8. संविधान का अनुच्छेद 100 निम्नलिखित मे से किस एक की व्यवस्था नहीं करता है ?

(A) निर्णायक मत     

(B) गणपूर्ति

(C) सदन मे मतदान  

(D) सदस्यो द्वारा शपथ

व्याख्या - संविधान के अनुच्छेद 100 में सदन में मतदान, रिक्तियों के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति के बारे में प्रावधान किया गया है I

अनुच्छेद 99 में संसद के सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान का प्रावधान है I


9. शिक्षा संस्थाओ की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गो का अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद मे किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 28    

(B) अनुच्छेद 29  

(C) अनुच्छेद 30  

(D) अनुच्छेद 31


10. निम्नलिखित मे से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) भारत का राष्ट्रपति     –    अनुच्छेद 52 

(B) भारत का उपराष्ट्रपति   –  अनुच्छेद 63

(C) राज्य सभा की संरचना   अनुच्छेद 80  

(D) भारत का महान्यायवादी  अनुच्छेद 78

व्याख्या - भारत के महान्यायवादी (Attorney General ) के बारे में अनुच्छेद 76 में प्रावधान किया गया है I 

 

11. संविधान की छठी अनुसूची मे किस एक राज्य का उल्लेख नहीं है ?

(A) मणिपुर    

(B) मेघालय   

(C) मिज़ोरम   

(D) त्रिपुरा

व्याख्या - भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में असम, मेघालय, मिजोरम एवं त्रिपुरा के जनजातीय क्षेत्रो के प्रशासन के बारे में प्रावधान किया गया है I 


12. संविधान की 11वी अनुसूची के बारे मे कौन सा एक कथन सही नहीं है ?

(A) 11वी अनुसूची 73वें संशोधन द्वारा संविधान मे शामिल की गयी थी ।

(B) 11वी अनुसूची मे कुल 29 विषयो का उल्लेख है ।

(C) 11वी अनुसूची मे ग्राम पंचायतों का उल्लेख है ।

(D) 11वी अनुसूची 24 अप्रैल 1994 को अंतस्थापित की गयी ।

व्याख्या - भारतीय संविधान की 11वी अनुसूची 24 अप्रैल 1993 को अंतस्थापित की गयी थी तथा इसी दिन से सम्पूर्ण भारत में पंचायती राज व्यवस्था को वैधानिक रूप से लागू कर दिया गया था I इस कारण प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है I 


13. निम्नलिखित मे से कौन से  एक संशोधन का सम्बंध 10वी अनुसूची से  है ?

(A) 42 वा   

(B) 73 वा   

(C) 52वा   

(D) 92 वा

व्याख्या - 52वें संवैधानिक संशोधन 1985 द्वारा संविधान में 10वी अनुसूची जोड़ी गयी, जिसमे दल-बदल से सम्बन्धित कानून को शामिल किया गया है I 


 14. निम्नलिखित मे से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) केन्द्र -राज्य सम्बन्ध  सातवी अनुसूची

(B) वेतन  – दूसरी  अनुसूची

(C) भूमि –  आठवी अनुसूची 

(D) शपथ  तीसरी अनुसूची

व्याख्या - संविधान की आठवी अनुसूची में भाषा से सम्बन्धित प्रावधान किये गये है, जबकि नौवी अनुसूची में भूमि से सम्बंधित प्रावधान किये गये है I 


15. निम्नलिखित मे से कौन सी एक अनुसूची मूल सविधान मे शामिल थी ?

(A) 11वी   

(B) 10वी   

(C) 9वी   

(D) 8वी


16. निम्नलिखित में से किस भाग में नागरिकता के बारे में प्रावधान है ?

(A) भाग - 1  

(B) भाग 2   

(C) भाग - 3 

(D) भाग 4

व्याख्या - संविधान में नागरिकता के बारे में भाग 2 में एवं अनुच्छेद 5 से 11 प्रावधान किया गया है I भारतीय संविधान में नागरिकता से सम्बंधित प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है I भारत में इकहरी ( Single ) नागरिकता का प्रावधान है I


17. धार्मिक कार्यो के प्रबन्ध की स्वतंत्रता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ?

(A) अनुच्छेद 24 

(B) अनुच्छेद 25 

(C) अनुच्छेद 26 

(D) अनुच्छेद 27


18. निवारक निरोध के बारे में किस अनुच्छेद में प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 20  

(B) अनुच्छेद 21  

(C) अनुच्छेद 22 

(D) अनुच्छेद 23


19. अनुच्छेद 19 में कितने प्रकार की स्वतंत्रता का उल्लेख किया गया है ?

(A) 4  

(B) 5  

(C)

(D) 7

व्यख्या - अनुच्छेद 19 में 6 प्रकार की स्वतंत्रता का उल्लेख किया गया है, जो इस प्रकार है -

1. वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (क) 

नोट:- जानने का अधिकार एवं प्रैस की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (क) में ही अंतर्निहित है I

2. शांतिपूर्ण एवं नि:शस्त्र सम्मलेन करने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (ख)

3. संगम या संघ स्थापित करने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (ग)  

4. भारत में सर्वत्र स्वतंत्रता पूर्वक भ्रमण करने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (घ)

5. भारत के राज्यक्षेत्र  के किसी भी भाग में निवास करने एवं बस जाने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (ड.)

6. वृत्ति, उपजीविका, व्यापर और कारोबार करने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (1) (छ) 


20. निम्नलिखित में से किस भाग को अधिकारों का घोषणा पत्र कहा जाता है ?

(A) भाग - 1  

(B) भाग 2   

(C) भाग - 3 

(D) भाग 4

व्याख्या - संविधान के भाग 3 में दिये गये मौलिक अधिकारों को नागरिको के अधिकारों का घोषणा पत्र ( Megna Carta ) कहा जाता है I 


21. संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता के बारे में प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 4 11  

(B) अनुच्छेद 5 12  

(C) अनुच्छेद 5 11 

(D) अनुच्छेद 4 10


22. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे ?

(A) 296  

(B) 389   

(C) 324  

(D) 284

व्याख्या - कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा में कुल सदस्यों की संख्या 389 निश्चित की गयी थी, जिसमे 296 ब्रिटिश प्रान्तों के प्रतिनिधि, 4 कमिश्नरी क्षेत्रो के प्रतिनिधि तथा 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे I 


23. संविधान सभा में संविधान पर कितने सदस्यों ने हस्ताक्षर किये थे  ?

(A) 389   

(B) 324  

(C) 299  

(D) 284

व्याख्या - संविधान सभा में 24 जनवरी 1950 को संविधान पर 284 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किये गये थे I संविधान पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर प. जवाहर लाल नेहरु के द्वारा जबकि सबसे अंत में हस्ताक्षर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा किये गये थे I


24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघ सूची का विषय नहीं है ?

(A) बीमा   

(B) आयुध    

(C) विदेशी सम्बन्ध  

(D) वन

व्याख्या - वन समवर्ती सूची में शामिल है I 

नोट:- संविधान में समवर्ती अनुसूची ऑस्ट्रेलिया संविधान से ली गयी है I


25. नये राज्यों के निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रो की सीमाओ या नामो में परिवर्तन संसद विधि बना कर कर सकती है, यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?

(A) अनुच्छेद 1  

(B) अनुच्छेद 2  

(C) अनुच्छेद 3 

(D) अनुच्छेद 4


26. निम्नलिखित में से किस याचिका ( Writ ) का शाब्दिक अर्थ है हम आदेश देते है’ .

(A) qua-warranto  

(B) habeas corpus   

(C) mandamus 

(D) certiorari

व्याख्या - परमादेश ( Mandamus ) याचिका का शाब्दिक अर्थ है " हम आदेश देते है " I 


27. सामान न्याय और निशुल्क विधिक सहायता का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 39(क)  

(B) अनुच्छेद 39(ख)  

(C) अनुच्छेद 39(ग) 

(D) अनुच्छेद 39(घ)


28. भारतीय संविधान में महान्यायवादी ( Attorney General ) का पद किस देश की संविधान से लिया गया ?

(A) सयुंक्त राज्य अमेरिका  

(B) ब्रिटेन  

(C) दक्षिण अफ्रीका  

(D) आयरलैंड


29. संविधान के किस भाग में निर्वाचन आयोग के बारे में अनुच्छेद है ?

(A) भाग - 12  

(B) भाग - 14  

(C) भाग - 15 

(D) भाग 16

व्याख्या - निर्वाचन आयोग का उल्लेख संविधान के भाग 15 में एवं अनुच्छेद 324 से 329 में किया गया है I


30. 26 नवम्बर 1949 को जब संविधान बन कर तैयार हुआ उस समय कुल कितने अनुच्छेद लागू कर दिये गये ?

(A) 14  

(B) 15  

(C) 16 

(D) 18

 व्याख्या - 26 नवम्बर 1949 को जब संविधान बन कर तैयार हुआ उस समय कुल 16 अनुच्छेद लागू कर दिये गए थे I जिसका उल्लेख अनुच्छेद 394 में किया गया है, जो इस प्रकार है -

अनुच्छेद 394 के अनुसार ' यह अनुच्छेद और अनुच्छेद 5, 6, 7, 8, 9, 60, 324, 366, 367, 379, 380, 388, 391, 392 और 393 तुरंत प्रवृत्त होंगे और इस संविधान के शेष उपबन्ध 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त होंगे जो दिन इस संविधान के प्रारम्भ के रूप में निर्दिष्ट किया गया है I 

 ********************************************************************************************

 उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .

धन्यवाद . 

  

 

 


plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post