मध्यकालीन भारत - मुग़ल काल ( Medieval India - Mugal Period ) MCQ PART - 1

 मध्यकालीन भारत  - मुग़ल काल ( Medieval India - Mugal Period )  MCQ PART - 1

इस ब्लॉग में  मध्यकालीन भारत  - मुग़ल काल  ( Medieval India - Mugal Period  )  MCQ PART - 1से संबन्धित महत्तवपूर्ण  जानकारी  प्रश्न-उत्तर (MCQ ) के माध्यम से प्रस्तुत  की गयी है, जो संघ लोक सेवा आयोग , राज्य लोक सेवा आयोग , PET, KVS , NAVODAY UGC-NET, BEO, SSC, RAILWAY, पुलिस, शिक्षक भर्ती परीक्षा आदि सभी प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये बहुद ही उपयोगी , ज्ञानवर्धन एवं लाभदायक है । 


1.  मुगल काल मे छोटी-छोटी बस्तियो को क्या कहा जाता था ?

(A) ग्राम    

(B) मावदा    

(C) दीह    

(D) नागला


2. मुगल शासन व्यवस्था मे विजारत क्या था ?

(A)  लगान का एक प्रकार   

(B)  एक अधिकारी   

(C)  मंत्रिपरिषद  

(D)  वेतन विभाग


3. मुगल सेना कितने भागो मे विभक्त थी ?

(A) 3   

(B)  4    

(C)  5     

(D)  6


4. दहसाला नाम की एक नवीन कर प्रणाली  मुगल काल मे किस शासक द्वारा प्रारम्भ की गई थी ?

(A)  ओरंगजेब  

(B)  शेरशाह   

(C)  अकबर  

(D)  जहाँगीर

https://govexamstayari.blogspot.com/2021/05/Indian-History-MCQ.html

5. मुगल कालीन लगान वसूल करने की ऐसी व्यवस्था जिसमे बोयी गई फसल के आधार पर लगान का निश्चय किया जाता था, जो नकद लिया जाता था । क्या कहलाता था

(A)  जब्ती   

(B)  गल्ला बख्सी    

(C)  नसक   

(D)  खुद काश्त


6. मुगल काल मे सरकार एवं परगना के मध्य चकला नाम की एक नई इकाई की स्थापना किस शासक के कार्यकाल मे की गयी थी ?

(A)  जहाँगीर 

(B)  बाबर 

(C)  अकबर  

(D)  शाहजहाँ


7. निम्नलिखित मे से कौन एक सही नहीं है ?

(A) खुद काश्त एसे किसान उसी गाँव की भूमि पर खेती करते थे, जहाँ के वे निवासी थे ।

(B) पाही काश्त ऐसे किसान जो दूसरे गाँव जा कर खेती करते थे ।

(C) मुजारियन ऐसे किसान जो भूमि किराये पर लेकर कृषि-कार्य करते थे ।

(D) सभी सत्य है ।


8. सवार पद मे दो-अस्पा एवं सिंह-अस्पा की व्यवस्था किस मुगल सम्राट द्वारा की गई थी ?

(A)  जहाँगीर 

(B)  बाबर 

(C)  अकबर  

(D)  ओरंगजेब


9. शेरशाह द्वारा भू-राजस्व हेतु किस प्रणाली को अपनाया गया था ?

(A)  चकला  

(B)  दहसाला  

(C)  नस्क  

(D)  राई


10. ग्राम के कृषको से प्रत्यक्ष सम्बन्ध बनाना एवं लगान निर्धारित करना निम्नलिखित मे से किसका कार्य था ?

(A) आमिल  

(B)  शिकदार   

(C)  कोतवाल  

(D)  बख्सी


11. निम्नलिखित कथनो पर विचार करे और बताएं की कौन सा/से कथन सही है/हैं

1. चार बाग बनाने की परम्परा जहाँगीर के समय मे शुरू हुई ।

2. अकबर ने नरहरि को महापात्र की उपाधि प्रदान की ।

3. हुमायूँ ने अनुवाद विभाग की स्थापना की ।

4. पंचतंत्र का फारसी अनुवाद अनवर-ए-सादात के नाम से किया गया ।

कूट :- 

(A) 2 &

(B) 2 &

(C) 3 $

(D) 1 & 4


12. सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1656  

(B) 1657  

(C) 1658  

(D) 1659


13. शाह बुलंद इकबाल के नाम से कौन जाना जाता है ?

(A)  शाहजहाँ     

(B) ओरंगजेब  

(C)  दारा शिकोह  

(D)  शाह शुजा


14. सर्र-ए-अकबर निम्नलिखित मे से किसका अनुवाद है ?

(A) रामायण   

(B) योगवशिष्ठ   

(C) भगवद गीता  

(D) उपनिषद


15. दिल्ली मे स्थित किला-ए-कुहना का निर्माण किसने कराया था ?

(A)  ओरंगजेब  

(B)  शेरशाह   

(C)  अकबर  

(D)  जहाँगीर


16. मुगल मनसबप्रणाली (प्रथा) के बारे मे से कौन सा कथन सही है ?

1. जातपद शाही सोपान ( धर्मतंत्र ) मे मनसबदार की स्थिति और उसके वेतन का सूचक था ।

2. सवारपद घुडसवारों की उस संख्या का सूचक था जो मनसबदार को रखने होते थे ।

3. 1000 अथवा अधिक सवारपद संभाले रखने वाले मनसबदार को उच्च/नोबल ( उमरा ) के रूप मे पद नाम दिया जाता था ।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये

(A)  केवल 1 &

(B)  केवल 2 &

(C)  केवल 3 

(D) 1 , 2 & 3


17.  मुगलकालीन सैन्य व्यवस्था पूर्णत: मनसबदारी प्रथा पर आधारित थी । इसे निम्नलिखित मे से किस बादशाह द्वारा शुरू किया गया था ?

(A)  बाबर    

(B)  अकबर    

(C)  जहाँगीर   

(D)  ओरंगजेब


18. प्रसिद्ध मुगल चित्र, जिसमे जहाँगीर को सफ़विद ( सफ़वी ) राजा शाह अब्बास को गले लगते हुए दर्शाया गया है, इनमे से किस मुगल चित्रकार द्वारा बनाया गया था ?

(A)  अब्द अल-समद   

(B)  अबुल हसन  

(C)  दसवंत  

(D)  बिशनदास


19.  मुगल बादशाह बाबर ने किस युद्ध के उपरांत गाजी की उपाधि धारण की थी ?

(A)  पानीपत का प्रथम युद्ध 

(B)  चँदेरी का युद्ध 

(C)  घाघरा का युद्ध 

(D)  खानवा का युद्ध


20. प्रसिद्ध एतिहासिक घटना कालकोठारी की त्रासदी ( Black Hole Tragedy ) कब घटित हुई 

(A) 19 जून 1756  

(B) 20 जून 1756  

(C)  25 जून 1756  

(D) 20 जुलाई 1756


21. प्रसिद्ध सूफी संत शेख सलीम चिश्ती किसका समकालीन था ?

(A)  बाबर     

(B)  हुमायूँ     

(C)  अकबर  

(D)  जहाँगीर


22. मुगल काल मे उस भूमि को जिसमे नियमित रूप से वर्ष मे दो बार फसल खेती होती है, उसे किया कहा जाता था ?

(A)  परती     

(B)  पोलज      

(C)  चाचर  

(D)  बंजर


23. निम्नलिखित मे से कौन सा/से कथन सही  है/हैं  ?

(A) खालसा भूमि प्रत्यक्ष रूप से बादशाह के नियंत्रण मे भूमि

(B)  सयूरगल अनुदान मे दी गयी लगानहीन भूमि

(C) जागीर भूमि युद्ध विजय के उपलक्ष मे दी जाने वाली भूमि

कूट :- 

(A) केवल 1 

(B) 1 &  

(C) 1 & 3  

(D) तीनों सही है ।


24.मुगल काल मे इलाही क्या था ?

(A)  तांबे का सिक्का   

(B)  चाँदी का सिक्का    

(C)  सोने का सिक्का   

(D)  इनमे से कोई नहीं 


25. किस मुगल बादशाह के नाम का अर्थ दुनिया का विजेताहै ?

(A)  बाबर     

(B)  हुमायूँ      

(C)  ओरेंगजेब  

(D)  जहाँगीर


26. निम्नलिखित मे से कौन एक सही सुमेलित है ?

(A) खनवा का युद्ध 1528  

(B) चँदेरी का युद्ध 1527

(C) घाघरा का युद्ध 1529  

(D) चोसा का युद्ध 1540


27. दसवंत और वसावन किस मुगल सम्राट के दरबार के चित्रकार थे ?

(A)  बाबर       

(B)  हुमायूँ      

(C)  अकबर   

(D)  जहाँगीर


28. मुगलो की राजकीय भाषा किया थी ?

(A)  अरबी       

(B)  फारसी     

(C)  उर्दू      

(D)  हिन्दी


29. चार बाग बनाने की परम्परा किस मुगल शासक के समय मे शुरू हुई ?

(A)  बाबर       

(B)  हुमायूँ      

(C)  अकबर    

(D)  जहाँगीर


30. बिलग्राम का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1527      

(B) 1539      

(C) 1540     

(D) 1541

 

 उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .

धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post