राज्य के नीति निदेशक तत्व ( Directive Principles of State Policy ) MCQ

 

राज्य के नीति निदेशक तत्व ( Directive Principles of State Policy ) MCQ

इस ब्लॉग में भारत के संविधान  से संबन्धित राज्य के नीति निदेशक तत्व ( Directive Principles of State Policy )  से सम्बंधित  महत्तवपूर्ण  जानकारी  प्रश्न-उत्तर (MCQ ) के माध्यम से प्रस्तुत  की गयी है, जो संघ लोक सेवा आयोग , राज्य लोक सेवा आयोग , UGC-NET, PGT, TGT, BEO, CLAT, PET, UPSSSC,  KVS , NAVODAY , SSC, RAILWAY, UPSSSC, पुलिस, शिक्षक भर्ती परीक्षा आदि सभी प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये बहुद ही उपयोगी , ज्ञानवर्धन एवं लाभदायक है ।


1. संविधान के किस भाग मे राज्य के नीति निदेशक तत्वो के बारे मे प्रावधान है ?

 (A) भाग - 2  

 (B) भाग - 3   

 (C) भाग - 4    

 (D) भाग - 4 ( क )


2. भारतीय संविधान मे राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान की देन है ?

 (A) ब्रिटेन 

 (B) आयरलैंड 

 (C) फ्रांस    

 (D) जर्मनी


3. संविधान के किन अनुच्छेदों मे नीति निदेशक तत्वो का उल्लेख है ?

(A) अनुच्छेद 12-35 

(B) अनुच्छेद 34-51

(C) अनुच्छेद 36-51 

(D) अनुच्छेद 36-52

  

4. विधि निर्माण मे नीति निदेशक तत्वो का अनुपालन करना किनका कर्तव्य है ?

 (A)  केन्द्र सरकार 

 (B)  राज्य सरकार 

 (C)  उपर्युक्त दोनों का

 (D)  किसी का भी नहीं

  

5. निम्नलिखित मे से किन विषयो से संबन्धित राज्य के नीति निदेशक तत्वो के क्रियान्वयन हेतु मौलिक अधिकारो को सीमित किया जा सकता है ?

 (A)  शिक्षा                                                           

 (B)  सामाजिक एवं आर्थिक न्याय

 (C)  अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र मे शान्ति को बढ़ावा देना    

 (D)  उपर्युक्त सभी


6. राज्य के नीति निदेशक तत्व एक ऐसा चेक है, जो बैंक की सुविधानुसार अदा की जायेगी यह कथन किसका है ?

 (A) डॉ. बी आर अंबेडकर 

 (B) जवाहर लाल नेहरू    

 (C) के एम मुंशी   

 (D) के टी शाह


7. संविधान मे राज्य के नीति निदेशक तत्वो को शामिल करने का उद्देश्य है ?

 (A) सामाजिक लोकतन्त्र की स्थापना

 (B) आर्थिक एवं राजनैतिक लोकतन्त्र की स्थापना

 (C) सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक लोकतन्त्र की स्थापना      

 (D) सामाजिक, आर्थिक एवं लोककल्याणकारी गणतन्त्र की स्थापना

  

8. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राज्य के नीति निदेशक तत्वो को मौलिक अधिकारो की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया गया है ?

 (A) 42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1976   

 (B) 43वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1977 

 (C) 44वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1978 

 (D) 45वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1980

 

आपात उपबंध MCQ LINK पर CLICK करें   


9. भारतीय संविधान के किस भाग में वसुधैव कुटुम्बकम्’ एवं जीयो और जीने दो के सिद्धांत को अपनाया गया है ?

(A) भाग 3 - मौलिक अधिकार 

(B) भाग 4 (क) - मौलिक कर्त्तव्य   

(C) भाग 2 - नागरिकता

(D) भाग 4 - राज्य के नीति निदेशक तत्व


 10. निम्नलिखित मे से किस  अनुच्छेद मे न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण का उल्लेख किया गया है ?

 (A)  अनुच्छेद 49

 (B)  अनुच्छेद 50

 (C)  अनुच्छेद 51    

 (D)  अनुच्छेद 52


11 निम्नलिखित मे से किस अनुच्छेद मे नागरिकों के लिए एक समान सिविल सहिंता के बारे मे बात की गयी है ?

(A) अनुच्छेद 40 

(B) अनुच्छेद 42

(C) अनुच्छेद 44    

(D) अनुच्छेद 45

  

12. निम्नलिखित मे से किस अनुच्छेद मे यह कहा गया है कि नीति निर्देशक तत्व न्यायालय द्वारा प्रवर्तित नहीं किये जायेंगे लेकिन ये देश के शासन मे मूलभूत है और विधि निर्माण करते समय कार्यपालिका तथा विधानपालिका का इन तत्वो को लागू करना कर्तव्य होगा ?

(A) अनुच्छेद 35 

(B) अनुच्छेद 36

(C) अनुच्छेद 37

(D) अनुच्छेद 38

  

13. किस अनुच्छेद में पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन और वन तथा वन्य जीवो की रक्षा का प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 47 

(B) अनुच्छेद 48

(C) अनुच्छेद 48 क  

(D) अनुच्छेद 49 क


  14. निम्नलिखित मे से किस अनुच्छेद मे सामान न्याय एवं :शुल्क विधिक सहायता के बारे मे प्रावधान है ?

 (A) अनुच्छेद 39 (क)  

 (B)  अनुच्छेद 39 (ख)

 (C)  अनुच्छेद 39 (ग)    

 (D)  अनुच्छेद 39 (घ)


15. निम्नलिखित मे से किस अनुच्छेद मे जीविका के पर्याप्त साधन का अधिकार के बारे मे प्रावधान है -

 (A) अनुच्छेद 39 (क)  

 (B) अनुच्छेद 39 (ख)

 (C) अनुच्छेद 39 (ग)    

 (D) अनुच्छेद 39 (घ)


राज्य के नीति निदेशक तत्व ( DPSP ) - PDF LINK 


16. किस अनुच्छेद मे बालको के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के बारे मे प्रावधान है -

(A)  अनुच्छेद 43

(B)  अनुच्छेद 45

(C)  अनुच्छेद 46

(D)  अनुच्छेद 47


17. देश का एक मात्र राज्य कौन सा है, जहाँ एक समान नागरिक सहिंता (CIVIL COMMON CODE ) लागू है

 (A) सिक्किम    

 (B) गोवा    

 (C) मिज़ोरम    

 (D) पंजाब


18. कृषि एवं पशुपालन का संगठन का उल्लेख किस अनुच्छेद मे है

(A) अनुच्छेद 47

(B) अनुच्छेद 48

(C) अनुच्छेद 49

(D) अनुच्छेद 50

  

19. किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायत के गठन के बारे में प्रावधान किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 39

(B) अनुच्छेद 40

(C) अनुच्छेद 42

(D) अनुच्छेद 44


20. किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद 48

(B) अनुच्छेद 49

(C) अनुच्छेद 50

(D) अनुच्छेद 51

 

 21. राज्य के नीति निदेशक तत्वों और मौलिक अधिकारों के सम्बन्ध को मूल संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में किया ?

(A) मिनर्वा मिल का मामला

(B) सज्जन सिंह का मामला

(C) मेनका गाँधी का मामला

(D) केशवानन्द भारती का मामला


22. मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निदेशक तत्वों में प्रमुख अंतर क्या है ?

(A) मौलिक अधिकार नकारात्मक है, जबकि नीति निदेशक तत्व सकारात्मक है I

(B) मौलिक अधिकार वाद योग्य है, जबकि नीति निदेशक तत्व वाद योग्य नहीं है I

(C) मौलिक अधिकार आत्यंतिक नही है, जबकि नीति निदेशक तत्व आत्यंतिक है I

(D) उपर्युक्त सभी


23. राज्य के नीति निदेशक तत्वों को कितने वर्गों में विभाजित किया जा सकता है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

व्याख्या – राज्य के नीति निदेशक तत्वों को 5 वर्गों में विभाजित किया जा सकता है, जो इस प्रकार है –

1.       सामाजिक एवं शिक्षा सम्बन्धी तत्व

2.       आर्थिक नीति सम्बन्धी तत्व

3.       शासन सम्बन्धी तत्व

4.       अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा सम्बन्धी तत्व

5.       प्राचीन समारको, एतिहासिक महत्त्व की वस्तुओं एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी वर्ग


24. राज्य के नीति निदेशक तत्व किसकी विचारधारा से प्रेरित है –

(A) प. जवाहर लाल नेहरु  

(B) आचार्य विनोभा भावे  

(C) अरविन्द घोष

(D) महात्मा गाँधी


25. राज्य के नीति निदेशक तत्वों में कितने वर्ष तक के बच्चो को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है ?

(A) 10 वर्ष  

(B) 12 वर्ष  

(C) 14 वर्ष  

(D) 18 वर्ष 


26. 'नीति निदेशक तत्व भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया लचीलेपन व जटिलताओं के बीच एक बेहतर संतुलन है' . यह कथन किसका है ?

(A) सर आइवर जेनिग्स   

(B) बी. एन. राव   

(C) व्हेयर  

(D) बी. आर. अम्बेडकर


27. "नीति निदेशक तत्व सामाजिक क्रांति के उद्देश्यों की प्राप्ति के माध्यम है' . यह कथन है -

(A) बी. आर. अम्बेडकर का  

(B) सर आइवर जेनिग्स का   

(C) ग्रेनविल ऑस्टिन का   

(D) के. एम्. मुंशी का 


28. किसका यह कथन है कि 'यदि कोई सरकार कोई सरकार नीति निदेशक तत्वों की उपेक्षा करती है तो उसे निश्चित इसके लिए जनता के समक्ष उत्तरदाई होना पड़ेगा' ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद   

(B) बी. एन. राव   

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर   

(D) महात्मा गाँधी 


29. किसने नीति निदेशक तत्वों को अनोखी विशेषता वाला कहा है ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद   

(B) प. जवाहर लाल नेहरु   

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर   

(D) महात्मा गाँधी 


30. मनरेगा के संचालन में किस नीति निदेशक तत्व का पालन हुआ है ?

(A) अनुच्छेद 39

(B) अनुच्छेद 40

(C) अनुच्छेद 42

(D) अनुच्छेद 43


31. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि नीति निदेशक तत्व न्याय योग्य नहीं है ?

(A) अनुच्छेद 40

(B) अनुच्छेद 39

(C) अनुच्छेद 36

(D) अनुच्छेद 37


32. नीति निदेशक तत्व किस समिति की सिफारिश के आधार पर संविधान में शामिल किये गये थे ?

(A) स्वर्ण सिंह समिति 

(B) थुंगन समिति 

(C) सप्रू समिति 

(D) अशोक मेहता समिति 


33. किस अनुच्छेद के तहत मूल अधिकार में शिक्षा का अधिकार जोड़ा गया है ?

(A) अनुच्छेद 43

(B) अनुच्छेद 45

(C) अनुच्छेद 48

(D) अनुच्छेद 49


34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुच्छेद उदारवादी एवं गाँधीवादी सिद्धांतो का समिश्रण है ?

(A) अनुच्छेद 47

(B) अनुच्छेद 48

(C) अनुच्छेद 49

(D) अनुच्छेद 50


35. नीति निदेशक तत्वों को किसने आर्थिक क्षेत्र में समाजवाद की संज्ञा दी है ?

(A) महात्मा गाँधी 

(B) के. एम. पाणिकर

(C) आइवरजेनिग्स 

(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर


36. नीति निदेशक तत्वों को किसने संविधान का सारतत्व कहा है ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 

(C) के. एम. मुंशी 

(D) ठाकुर दास भार्गव 


37. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है ?

(A) अनुच्छेद 39 (क)  

 (B) अनुच्छेद 39 (ख)

 (C) अनुच्छेद 39 (ग)    

 (D) अनुच्छेद 39 (घ)


38. किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि 'राज्य दुधारू पशुओं की बली पर रोक का प्रयास करेगा तथा नस्ल सुधार प्रोत्साहन देगा' ?

(A) अनुच्छेद 45  

 (B) अनुच्छेद 46

 (C) अनुच्छेद 47    

 (D) अनुच्छेद 48


39. आयरलैंड ने अपने संविधान में नीति निदेशक तत्वों को कब स्थान दिया ?

(A) 1930

(B) 1935

(C) 1937

(D) 1940


40. राज्य के नीति निदेशक तत्व है -

(A) नाकारात्मक प्रवृत्ति के 

(B) साकारात्मक प्रवृत्ति के 

(C) दोनों 

(D) इनमे से कोई नहीं .


41. संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का उल्लेख किस भाग में किया गया है ? 

(A) भाग - 2  

 (B) भाग - 3   

 (C) भाग - 4    

 (D) भाग - 4 ( क )


42. संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों को किस संविधान संशोधन द्वारा सम्मिलित किया गया ?

(A) 42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1976   

 (B) 43वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1977 

 (C) 44वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1978 

 (D) 45वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम,1980


43. मौलिक कर्त्तव्यों को किस समिति की सलाह पर संविधान में सम्मिलित किया गया है ?

(A) सरदार स्वर्ण सिंह समिति 

(B) थुंगन समिति 

(C) सप्रू समिति 

(D) अशोक मेहता समिति 


44. मौलिक कर्त्तव्यों को किस देश के संविधान से भारत के संविधान में संम्मिलित किया गया है ?

(A) ब्रिटेन 

 (B) पूर्व सोवियत संघ  

 (C) फ्रांस    

 (D) जर्मनी


45. वर्तमान में मौलिक कर्त्तव्यों की कुल संख्या कितनी है ?

(A) 6

(B) 10

(C) 11

(D) 12 


46. प्रारम्भ में मौलिक कर्त्तव्यों की कुल संख्या कितनी है थी ?

(A) 6

(B) 10

(C) 11

(D) 12 


47. मौलिक कर्त्तव्यों को किस अनुच्छेद ने वर्णित किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 50

(B) अनुच्छेद 51

(C) अनुच्छेद 51 (क) 

(D) अनुच्छेद 52


48. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है ?

(A) संविधान का पालन करना 

(B) धर्म निरपेक्षता का पालन करना 

(C) देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करना 

(D) सार्वजनिक सम्पति को सुरक्षित रखना 


49. मौलिक कर्त्तव्यों के पीछे कौन-सी एक अभिशास्ति नहीं है ?

(A) सामाजिक 

(B) विधिक

(C) नैतिक 

(D) राजनैतिक 


50. क्या मौलिक कर्त्तव्य संविधान की ओर से नागरिको को निर्देश है -

(A) हाँ

(B) नहीं

(C) केवल कुछ मौलिक कर्त्तव्य 

(D) विशेष परिस्थिति में 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 


*****************************************************************




  

 

  

 


plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post