Weekly Current Affairs 21 - 26 February 2023
1. किस पूर्व IAS ऑफिसर को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है?
Which former IAS officer has been appointed as the new
CEO of NITI Aayog ?
A. नृपेन्द्र मिश्रा
B. आलोक रंजन
C. विनोद राय
D. बीवीआर सुब्रमण्यम
व्याख्या - पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे,
जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर सुब्रमण्यम पिछले साल 30 सितंबर रिटायर हुए थे. नीति आयोग का गठन 1 जनवरी,
2015 को किया गया था जिसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया था. नीति आयोग की अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री करते है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है.
वर्तमान उपाध्यक्ष – सुमन कुमार बेरी
2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25,000
रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने है?
Who became the first batsman in the world to score 25,000
runs in international cricket?
A. स्टीव स्मिथ
B. विराट कोहली
C. केन विलियमसन
D. जो रूट
व्याख्या - विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभी प्रारूपों में 25,000
रन बनाने वाले दुनिया के छठे और सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 25,000
अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. कोहली ने यह बड़ी उपलब्धि 549 इंटरनेशनल परियों में हासिल की. उनके अलावा इस लिस्ट में अब तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशःरिकी पोंटिंग (588 पारियां) और जैक्स कैलिस (594 पारियां) का नंबर आता है.
3. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने किस देश के साथ मिलकर क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लांच किया है?
Unified Payments Interface (UPI) has launched a
cross-border connectivity with which country?
A. यूएसए
B. मलेशिया
C. सिंगापुर
D. कतर
व्याख्या - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने 21 फरवरी को भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी के वर्चुअल लॉन्च में भाग लिया. इस पहल से दोनों देशों के लोगों को अपने मोबाइल से तुरंत और कम कीमत पर फंड ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, UPI ने दिसंबर 2022 में 12.82 ट्रिलियन रुपये के 7.82 बिलियन से अधिक लेनदेन दर्ज किए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
4. रूस ने हाल ही में न्यू स्टार्ट संधि से अलग हो गया है,
यह संधि किस वर्ष लागू की गयी थी?
Russia has recently separated from the New Start Treaty,
in which year was this treaty implemented?
A. 2018
B. 2011
C. 2022
D. 2012
व्याख्या - रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति ने एक अहम फैसला लेते हुए न्यू स्टार्ट संधि (New START Treaty से रूस को अलग कर लिया है. नई सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि जिसे (Strategic Arms Reduction Treaty- START) के रूप में परिभाषित किया गया है. यह संधि 5 फरवरी,
2011 को लागू की गयी थी. न्यू स्टार्ट संधि का मुख्य उद्देश्य विश्व की दो प्रमुख परमाणु शक्तियों के बीच खतरनाक हथियारों की होड़ को समाप्त करना है. इस संधि पर 2010 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रूसी समकक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने हस्ताक्षर किये थे.
5. मैनहोल साफ करने के लिए 'रोबोटिक्स स्कैवेंजर्स'
का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
Which state is the first state to use 'robotics
scavengers' to clean manhole?
A. केरल
B. गुजरात
C. तेलंगाना
D. आन्ध्र प्रदेश
6. अंतर्राष्ट्रीय IP सूचकांक 2023 में भारत को कौन-सा स्थान दिया गया है –
What place has India been given in the International IP
Index 2023-
A. 42वां
B. 43वां
C. 40वां
D. 55वां
7. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2023 में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है –
Which country has topped the International Intellectual
property (IP) Index 2023-
A. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. यू. के.
C. फ़्रांस
D. भारत
व्याख्या - यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स के ‘वैश्विक नवाचार नीति केंद्र’ (Global
Innovation Policy Center) ने ‘अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक’ (International
intellectual property index )-2023 जारी किया।
8. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा’ उत्सव का उद्घाटन किया गया . इसका सम्बन्ध किस राज्य से है ?
The 'Barisu Kannada Dim Dimawa' festival was inaugurated
by Prime Minister Narendra Modi at the Talkatora Stadium in Delhi. Which state
is related to it?
A. कर्नाटक
B. केरल
C. तेलंगाना
D. आन्ध्र प्रदेश
9. किस रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर RBI के पहले गवर्नर सीडी देशमुख के नाम पर कर दिया गया है ?
Which railway station has been renamed as CD Deshmukh, the
first Governor of RBI?
A. मुंबई चर्च गेट
B. मुंबई विक्टोरिया टर्मिनल
C. निजामुद्दीन दिल्ली
D. आन्नद विहार दिल्ली
10. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) द्वारा अभी हाल ही में किस देश की सदस्यता को रद कर दिया गया ?
Which country's membership was canceled recently by the
Financial Action Task Force (FATF)?
A. पाकिस्तान
B. संयुक्त अरब अमीरात
C. ईरान
D. रूस
11. 22वां अंतर्राष्ट्रीय जैव-संसाधन कॉन्क्लेव और 10वां एथनो-फार्माकॉलोजी कांग्रेस 2023 का आयोजन कहाँ पर किया गया ?
Where was the 22nd International Bio-Society Conclave and
the 10th Ethno-Pharmacology Congress 2023 organized?
A. इम्फाल (मणिपुर)
B. कोहिमा (नागालैंड)
C. शिलोंग (मेघालय)
D. आइजोल (मिजोरम)
12. उत्तर भारत के पहले परमाणु संयंत्र की स्थापना किस राज्य में की जा रही है ?
In which state is the first nuclear plant of North India
being established ?
A. हरियाणा
B. हिमाचल प्रदेश
C. पंजाब
D. उत्तराखण्ड
व्याख्या - केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव में स्थापित किया जाएगा।
परमाणु ऊर्जा विभाग के अनुसार, गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना (जीएचएवीपी) में 700 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां होंगी।
13. क्षेत्रिय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला उच्च न्यायालय कौन सा बना है?
Which has become the first High Court of the country to
publish judgments in regional languages?
A. केरल उच्च न्यायालय
B. गुजरात उच्च न्यायालय
C. ओड़िसा उच्च न्यायालय
D. पंजाब उच्च न्यायालय
14. दिव्यंगत CSD विपिन रावत के सम्मान में किस देश के'
श्री मुक्तिनाथ मंदिर'
में घंटी लगाई गई है
?
The bell has been installed in the 'Sri Muktinath Temple'
of which country in honor of the divine CSD Vipin Rawat?
A. नेपाल
B. श्रीलंका
C. भूटान
D. म्यांमार
व्याख्या - भारत के दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की याद में,
नेपाल के प्रतिष्ठित श्री मुक्तिनाथ मंदिर में एक घंटी लगाई गई है। चार पूर्व भारतीय सेना प्रमुखों जनरल वीएन शर्मा,
जनरल जेजे सिंह,
जनरल दीपक कपूर और जनरल दलबीर सुहाग की यात्रा के दौरान मुस्तांग जिले में श्रद्धेय हिंदू मंदिर में “बिपिन बेल” नामक घंटी लगाई गई है .
15. मोबाइल डाउनलोडर स्पीडटेस्ट के ग्लोबल इंडेक्स में कौन टॉप पर रहा है?
Who has topped the Global Index of Mobile Downloader
Speedtest?
A. सिंगापुर
B. जापान
C. चीन
D. संयुक्त राज्य अमेरिका
16. भारतीय रेलवे ने कहां से भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है ?
Where has the Indian Railways started the Bharat Gaurav
Deluxe AC tourist train?
A. नई दिल्ली
B. मुंबई
C. कोलकाता
D. हैदराबाद
17. UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने वाला पहला निजी क्षेत्र का बैंक कौन सा बना है?
Which has become the first private sector bank to
integrate RuPay credit card on UPI?
A. ICICI बैंक
B. HDFC बैंक
C. IDFC बैंक
D. AXIS बैंक
18. केंद्रीय जल आयोग किस IIT के सहयोग से बांधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेंगे?
Central Water Commission in collaboration with which IIT
will set up International Center of Excellence for Dams?
A. IIT कानपुर
B. IIT चैन्नई
C. IIT रुड़की
D. IIT मुंबई
19. किस जिले ने सर्वश्रेष्ठ जिला पंचायत के लिए स्वराज ट्रॉफी 2021-22 जीती है ?
Which district has won the Swaraj Trophy 2021-22 for the
best District Panchayat ?
A. कोल्लम
B. इडुक्की
C. पोचमपल्ली
D. बुरहानपुर
20. G7 वित्त प्रमुखों की बैठक भारत में कहाँ पर आयोजित की गयी ?
Where was the meeting of G7 finance chiefs held in India?
A. बंगलुरु
B. मुंबई
C. हैदराबाद
D. चेन्नई
21. किस तिथि को केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2023 के रूप में मनाया गया ?
Which date was observed as Central Excise Day 2023?
A. 21 फरवरी
B. 22 फरवरी
C. 23 फरवरी
D. 24 फरवरी
व्याख्या - केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIS)
CBIC के अध्यक्ष: विवेक जोहरी;
CBIC मुख्यालय: नई दिल्ली;
CBIC की स्थापना: 1 जनवरी 1964
22. मुलेठी या लिकोरिस (ग्लाइसीराइज ग्लबरा) की संगठित खेती करने वाला देश का पहला राज्य अभी हाल ही में कौन बना ?
Which state has recently become the first state in the
country to take up organized cultivation of liquorice (Glycyrrhiz glabra)?
A. उत्तराखण्ड
B. हिमाचल प्रदेश
C. गुजरात
D. राजस्थान
23. कौन इस साल अगस्त में पहली बार 'मालाबार नौसेना अभ्यास'
का आयोजन करेगा?
Who will conduct 'Malabar Naval Exercise' for the first
time in August this year?
A. ऑस्ट्रेलिया
B. भारत
C. जापान
D. संयुक्त राज्य अमेरिका
24. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने किसे विश्व बैंक (IBRD) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Who has been appointed as the new President of the World
Bank (IBRD) by US President Joe Biden?
A. अजय बंगा
B. सुन्दर पिचाई
C. सत्या नडेला
D. नील मोहन
25. एशिया आर्थिक संवाद 2023 का आयोजन अभी हाल ही में कहाँ पर किया गया ?
Where was the Asia Economic Dialogue 2023 organized
recently?
A. पुणे
B. गाँधीनगर
C. लखनऊ
D. देहरादून
1. विश्वभूषण हरिचंदन' ने किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है- छत्तीसगढ़ .
2. किसे भारत के 'ड्रग कंट्रोलर जनरल'
के रूप में नियुक्त किया गया है - राजीव रघुवंशी .
3. किसने 'मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स'
नामक पुस्तक लांच की है - जे पी नड्डा .
4. भारत और किस देश ने समुद्री सुरक्षा में सूचना साझा करने के लिए समझौता किया है – सेशेल्स .
5. संयुक्त राष्ट्र ने किसे कुपोषण समाप्त करने के अभियान के लिए प्रमुख पद पर नियुक्त किया है - अफशां खान .
6. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने किस राज्य के गवर्नर के रूप में शपथ ली है – आंध्र प्रदेश .
7. हाल ही में FATF ने किस देश की सदस्यता रद्द की है – रूस .
8. कहां 'विश्व पुस्तक मेला 2023' आयोजित किया जाएगा – नई दिल्ली .
9. किसे 'बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन'
का अवॉर्ड मिला है – जम्मू-कश्मीर .
10. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहाँ “कोल जनजाति महाकुम्भ” को संबोधित किया है – सतना (मध्य प्रदेश) .
11. हाल ही में कौनसा देश जलवायु के लिए कृषि नवाचार मिशन में शामिल हुआ है – भारत .
12. ईवाई एंटरप्रेंयोर ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 किसने जीता – सज्जन जिंदल .
13. 14वां राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव कहाँ पर शुरू हुआ – बीकानेर (राजस्थान) .
14. किसके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में ‘न्यूट्रल साइटेशन’ लांच किया गया – CJI डी वाई चन्द्र चूड .
15. अभी हाल ही में किस देश ने संचार उपग्रह झोंगशिंग - 26 का सफल प्रक्षेपण किया - चीन .
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .