Current Affairs 7 जनवरी 2023

 Daily Current Affairs January 2023 

 Current Affairs 7 जनवरी 2023


1. विश्व का पहला ताड़ के पत्ते का पांडुलिपि संग्रहालय किस राज्य में खोला गया है ?

The world's first palm leaf manuscript museum has been opened in which state?

(A) मध्य प्रदेश

(B) केरल

(C) गोवा

(D) ओडिशा

Ans. (B) केरल


2. विश्व की सबसे लम्बी नदी क्रूज गंगा विलास को वाराणसी से किसके बीच शुरू की गयी है ?

The world's longest river cruise "Ganga Vilas" has been started from Varanasi between?

(A) कोलकाता

(B) हल्दिया

(C) पटना

(D) डिब्रूगढ़

Ans. (D) डिब्रूगढ़


3. राज्यों के मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 5 से 7 जनवरी 2023 को किस स्थान पर किया गया . जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया ?

Where was the National Conference of Chief Secretaries of States organized from 5 to 7 January 2023? Which was inaugurated by Prime Minister Narendra Modi .

(A) धर्मशाला

(B) नई दिल्ली

(C) भोपाल

(D) इंदौर

Ans. (B) नई दिल्ली


4. भारत की अन्तरिक्ष एजंसी ISRO द्वारा भारत में स्पेसटेक स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ सहयोग लेने की घोषणा की है ?

With whom has India's space agency ISRO announced a collaboration to empower spacetech startups in India?

(A) गूगल

(B) अमेजन

(C) माइक्रोसॉफ्ट

(D) स्पेस एक्स

Ans. (C) माइक्रोसॉफ्ट


5. केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना के लिए 2,614 करोड़ रूपये के निवेश को मंजूरी दी है ?

In which state/UT has the Union Government approved an investment of Rs 2,614 crore for the Sunni Dam Hydroelectric Project?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) लद्दाख

(D) उत्तराखण्ड

Ans. (A) हिमाचल प्रदेश में सतलज नदी पर . 


6. अभी हाल ही में किस राज्य में जेलियांग्रोंग समुदाय द्वारा गान नगाई उत्सव मनाया गया ?

Recently in which state the Gaan Ngai festival was celebrated by the Zeliangrong community?

(A) मणिपुर

(B) असम

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) सिक्किम

Ans. (A) मणिपुर


7. विश्व युद्ध अनाथ दिवस किस तिथि को मनाया गया ?

On which date World War Orphan Day was observed?

(A) 4 जनवरी

(B) 5 जनवरी

(C) 6 जनवरी

(D) 7 जनवरी

Ans. (C) 6 जनवरी

व्याख्या -  विश्व युद्ध अनाथ दिवस की स्थापना फ्रांसीसी संगठन SOS Enfants en Detresses संस्था द्वारा की गयी थी .

 

8. FSSAI द्वारा अभी हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को 5 स्टार रेटिंग के साथ ‘Eat Right Station’ से सम्मानित किया गया है ?

Which railway station has recently been awarded 'Eat Right Station' with 5 star rating by FSSAI?

(A) वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

(B) कानपुर रेलवे स्टेशन

(C) लखनऊ रेलवे स्टेशन

(D) देहरादून रेलवे स्टेशन

Ans. (A) वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

व्याख्या -  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) मानक खाद्य भंडारण और स्वच्छता प्रथाओं का पालन करने के लिए रेलवे स्टेशनों को 5 स्टार रेटिंग के साथ ‘Eat Right Station’ यह प्रमाणन प्रदान किया जाता है .

स्टार प्रमाणीकरण वाले अन्य स्टेशनों में शामिल है –

1. आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनदिल्ली

2. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,मुंबई

3. मुंबई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशनमुंबई

4. वडोदरा रेलवे स्टेशन

5. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

6. भोपाल रेलवे स्टेशन  

 

9. अभी हाल ही में जल पर राज्य मंत्रियों के पहले अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन “Water Vision @ 2047” थीम के साथ किस स्थान पर किया गया ?

Where was the first All India Conference of Ministers of State on Water organized with the theme “Water Vision @ 2047” recently?

(A) भोपाल

(B) पटना

(C) भुवनेशवर

(D) चेन्नई

Ans. (A) भोपाल

व्याख्या -  भारत 2047 योजना के हिस्से के रूप में जल सुरक्षा की चुनौतियों को संबोधित करते हुएप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने '5P' मंत्र ('5P' mantra) की घोषणा की हैजिसमें '5P' mantra इस प्रकार है -

1. राजनीतिक इच्छाशक्ति  (Political will)

2. सार्वजनिक वित्तपोषण (Public financing)

3. भागीदारी (Partnerships)

4. सार्वजनिक भागीदारी (Public participation)

5. स्थिरता के लिए अनुनय  (Persuasion for sustainability)

 

10. NTPC ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना गुजरात में कहाँ पर शुरू की है ?

Where has NTPC started India's first green hydrogen fusion project in Gujarat?

(A) सूरत में

(B) भावनगर

(C) जामनगर

(D) गाँधी नगर

 Ans. (A) सूरत में


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post