CURRENT AFFAIRS 28 & 29 December 2022
1. किसे रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO नियुक्त किया गया ?
Who has been appointed as the new Chairman and CEO of Railway Board?
(A) अनिल कुमार लोहटी
(B) वी के त्रिपाठी
(C) संतोष कुमार यादव
(D) सुभाषीस पांडा
2. संतोष कुमार यादव को किसका नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
Santosh Kumar Yadav was appointed as the new president of
(A) NHAI
(B) ONGC
(C) रेलवे बोर्ड
(D) NABARD
3. भारत की पहली विश्व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में किया जायेगा ?
India's first World Table Tennis Championship will be organized in which state/UT?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) मिजोरम
(D) नई दिल्ली
4. धर्मदम भारत का पहला पूर्ण पुस्तकालय वाला निर्वाचन क्षेत्र बन गया है . यह किस राज्य में स्थित है ?
Dharmadum has become the first constituency in India to have a full-fledged library. In which state is it located?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) कर्नाटक
5. सुजलाम अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है ?
Where is the Sujalam International Water Festival conference being organized?
(A) इंदौर
(B) उज्जैन
(C) नागपुर
(D) पुणे
6. किस जेल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा पांच सितारा रेटिंग और ‘इट राइट कैम्पस’ टैग से सम्मानित किया ?
Which prison has been awarded the five-star rating and the 'Eat Right Campus' tag by the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)?
(A) बुलंदशहर जेल
(B) कानपुर जेल
(C) तिहाड़ जेल
(D) यरवदा जेल (पुणे)
7. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा बालस्नेही बस सेवा शुरू की गयी है ?
Which state government has recently started the Balsnehi bus service?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) गोवा
8. महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस तिथि को मनाया गया ?
On which date the International Day of Epidemic Preparedness was observed?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 26 दिसम्बर
(C) 27 दिसम्बर
(D) 28 दिसम्बर
9. पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड से सम्मानित, एलिडा ग्वेरा किस देश के निवासी है ?
The first KR Gowri Amma National Awardee, Elida Guevara is a resident of which country?
(A) मॉरिशस
(B) मालद्वीप
(C) क्यूबा
(D) सेशल्स
10. हाल ही में आयें ‘बम चक्रवात’ ने किन दो देशो में तबाही मचायी ?
In which two countries did 'Bam Cyclone' come recently?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा
(B) जापान और चीन
(C) ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड
(D) अर्जेंटीना और चिली
11. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक किस स्थान पर बनाया जायेगा ?
At which place the memorial of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee will be built?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) कानपुर
(D) दिल्ली
12. टेस्ट एटलस के द्वारा जारी विश्व के बेस्ट फ़ूड की लिस्ट में किस देश को प्रथम स्थान दिया गया है ?
Which country has been ranked first in the list of world's best food released by Taste Atlas?
(A) इटली
(B) यूनान (ग्रीस)
(C) स्पेन
(D) भारत
13. वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित 30वें एकलव्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has been honored with the prestigious 30th Eklavya Award for the year 2022?
(A) साक्षी शर्मा
(B) स्वाति सिंह
(C) सोनिया तिवारी
(D) मानसी सिंह
14. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नामित किया गया है?
Who has been named the Chief Executive Officer of the Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)?
(a) संतोष कुमार यादव
(b) अरुण गोयल
(c) के वी शाजी
(d) गंजी कमला वी राव
15. किस देश ने नेगलेरिया फाउलेरी का पहला मामला दर्ज किया है, जिसे आमतौर पर “ब्रेन-ईटिंग अमीबा” कहा जाता है?
Which country has reported the first case of Naegleria fowleri, commonly known as the "brain-eating amoeba"?
(A) जापान
(B) दक्षिण कोरिया
(C) भारत
(D) चीन
16. एयरो इंडिया 2023 किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
Aero India 2023 will be held in which city?
(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली
17. किसे विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए अटल अन्वेषी शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है
Who has been awarded the Atal Anveshi Shikhar Samman for his excellence in the field of science and research?
(A) थलिप्पल प्रदीप
(B) अनुराधा राय
(C) प्रभु चंद्र मिश्रा
(D) डॉ. एम श्रीनिवास
18. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों में किस नाम से अस्पताल प्रबन्धन सूचना प्रणाली शुरू की गयी ?
By what name was the Hospital Management Information System launched by the Government of Uttar Pradesh in Medical Colleges?
(A) सुश्रुत
(B) चरक
(C) दधिची
(D) हैनीमैन
19. किस तिथि को पूरे देश भर में करोना वायरस से निपटने के लिए एक मोंक ड्रील का आयोजन किया गया ?
On which date a monk drill was organized across the country to deal with the corona virus?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 26 दिसम्बर
(C) 27 दिसम्बर
(D) 28 दिसम्बर
20. किस देश ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है ?
Which country has released a special stamp to mark the 75th anniversary of India's independence?
(A) सर्बिया
(B) इटली
(C) मैक्सिको
(D) आयरलैण्ड
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .