उत्तर प्रदेश कांस्टेबल (आरक्षी) परीक्षा 2022 TEST - 4

 उत्तर प्रदेश कांस्टेबल (आरक्षी) परीक्षा 2022 TEST - 4


सामान्य अध्ययन / GENERAL KNOWLEDGE 


1. भारत का पहला साइबर पुलिस स्टेशन कहाँ पर स्थापित किया गया था -

(A) कोच्चि

(B) नई दिल्ली 

(C) बेंगलुरु 

(D) चेन्नई 


2. कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था -

(A) 26 जनवरी 1950 

(B) 24 जनवरी 1950

(C) 15 अगस्त 1950 

(D) 2 अक्टूबर 1950 


3. "काला नामक"  चावल की किस्म को "एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत उत्तर प्रदेश के..........जिले से उत्पाद के रूप में चुना गया है -

(A) गोरखपुर 

(B) सिद्धार्थनगर 

(C) आजमगढ़ 

(D) गोंडा 


4.सूफी कवि अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के .........जिले में हुआ था -

(A) बुलंदशहर 

(B) अलीगढ़

(C) फ़ैजाबाद 

(D) एटा 


5. बहू बेगम का मकबरा उत्तर प्रदेश के .......में स्थित है -

(A) लखनऊ 

(B) आगरा 

(C) फतेहपुर सीकरी

(D) फ़ैजाबाद 


6. किस सिक्ख गुरु ने सिख विवाह समारोह की शुरुआत "आनंद कारज" के नाम से की थी -

(A) श्री गुरु नानक देव 

(B) श्री गुरु अमर दास 

(C) श्री गुरु गोबिंद सिंग 

(D) श्री गुरु राम दास 


7. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ .............सम्प्रदाय से सम्बंधित है -

(A) नागा 

(B) नाथ

(C) कालमुख 

(D) माधव 


8. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलो में से किसकी सीमा नेपाल के साथ लगती है -

(A) गोरखपुर 

(B) महाराजगंज 

(C) बलिया 

(D) बस्ती 


9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है -

(A) 1975 में आपतकाल के समय गुलजारी लाल नंदा भारत के प्रधानमंत्री थे . 

(B) 1975 में आपतकाल के समय इंदिरा गाँधी भारत के प्रधानमंत्री थे . 

(C) 1975 में आपतकाल के समय चौधरी चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे . 

(D) 1975 में आपतकाल के समय मोरारजी देसाई भारत के प्रधानमंत्री थे . 


10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही मिलान है -

(A) अनुच्छेद 19 (e) - संघ बनाने का अधिकार 

(B) अनुच्छेद 19 (b) - उपजीविका आदि की स्वतंत्रता 

(C) अनुच्छेद 19 (a) - भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार 

(D) अनुच्छेद 19 (g) - सभा और सम्मेलन की स्वतंत्रता  


11. निम्नलिखित में से कौन-सी मंगोलिया की मुद्रा है -

(A) क्यात 

(B) रिंगित 

(C) तुगरिक 

(D) बहत 


12. निम्नलिखित में से एशिया का तीसरा सबसे बड़ा आबादी वाला देश कौन-सा है -

(A) बांग्लादेश 

(B) पाकिस्तान 

(C) भारत 

(D) इंडोनेशिया 


13. निम्नलिखित दक्षिणी अमेरिकी राष्ट्रों में से किसमे दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है - 

(A) गुयाना 

(B) ब्राजील 

(C) कोलंबिया 

(D) इक्वेडोर 


14. निम्न में से कौन-सा एक सही नहीं है - 

(A) राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है .

(B) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त राज्यपाल का कार्यकाल रहता है .

(C) राज्यपाल राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपता है .

(D) 30 वर्ष की आयु का व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है .


15. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है -

(A) महानदी 

(B) गोदावरी 

(C) कृष्णा 

(D) कावेरी 


16. भारत के केन्द्रीय रेलमंत्री को ........की सलाह पर .......द्वारा नियुक्त किया जाता है -

(A) प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति 

(B) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री 

(C) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति 

(D) उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री


17. निम्नलिखित में से कौन-सी जॉर्डन की राजधानी है -

(A) दमिश्क 

(B) अंकारा 

(C) अम्मान 

(D) बेरुत 


18. संयुक्त राष्ट्र मानवधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को चिन्हित करने के लिए हर वर्ष किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है -

(A) 10 सितंबर 

(B) 10 अक्टूबर 

(C) 10 नवम्बर 

(D) 10 दिसम्बर 


19. पौधों में पानी और पोषक तत्वों के परिवहन के लिए संवहनी ऊतक को........कहा जाता है -

(A) फ्लोएम 

(B) कोलेनकाइमा

(C) जाइलम

(D) स्क्लेरेनकाइमा


20. निम्नलिखित विकल्पों में से पुनरुत्पादक बीज उत्पादक पौधे का नाम चुनें -

(A) गेंदा 

(B) अदरक 

(C) आलू 

(D) भिन्डी 



21. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय किस देश में स्थित है -

(A) नीदरलैंड 

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(C) यूनाटेड किंगडम 

(D) जर्मनी 


22. विश्व हिंदी दिवस..........को मनाया जाता है -

(A) 10 जनवरी 

(B) 14 सितम्बर 

(C) 12 जनवरी 

(D) 11 नवम्बर 


23. क्षतिग्रस्त सी.एफ.एल. और फ्लोरोसेंट ट्यूबो का निपटान सुरक्षित रूप से किया जाना चाहिए क्योंकि इनमे..........वाष्प होती है जो स्वभाव से जहरीली होती है -

(A) अमोनिया की

(B) सल्फर डाइऑक्साइड 

(C) पारे की 

(D) कार्बन डाइऑक्साइड की


24. मिनीमाता रोग होता है -

(A) कोबाल्ट से 

(B) कैडमियम से 

(C) पारे से 

(D) लोहे से 


25. ई-संजीवनी सेवा है एक -

(A) टेलीमेडिसन सेवा 

(B) निशुल्क स्वास्थ्य सेवा 

(C) निशुल्क एम्बुलेसं सेवा 

(D) निशुल्क दवाई वितरण 



26. भारतीय सेना के तीनो अंगो द्वारा सेना में जवानोकी भर्ती के लिए किस नाम से एक योजना तैयार की है -

(A) विजयपथ 

(B) अग्निपथ  

(C) हिन्दपथ

(D) अग्निवीर 


27. इगा स्वियातेक ने महिला फ्रेंच ओपन 2022 का ख़िताब जीत लिया . इनका सम्बन्ध किस देश से है -

(A) रूस 

(B) सर्बिया 

(C) हंगरी 

(D) पोलैंड 



28. भारत भवन कहाँ पर स्थित है -

(A) मुंबई  

(B) दिल्ली 

(C) भोपाल 

(D) लखनऊ 



29. गोरखपुर किस नदी के किनारे स्थित है -

(A) सरयू 

(B) गोमती 

(C) चम्बल 

(D) राप्ती


30. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कुल कितने आर्द्र भूमि स्थल है -

(A) 8

(B) 9

(C) 10

(D) 12


31. निम्नलिखित में से किस एक देश की सीमा काला सागर से नहीं लगती है -

(A) यूक्रेन 

(B) हंगरी 

(C) रोमानिया 

(D) फ़्रांस 



32. पेड़/पौधों में, निषेचन के बाद अंडाशय परिवर्तित ...........होता है -

(A) बीज में 

(B) पुष्प-केसर में 

(C) जायांग में 

(D) फल में 



33. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट स्तर का होता है -

(A) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर 

(B) भारत का महान्यायवादी 

(C) विपक्ष का नेता 

(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त 


34. दालें किसका अच्छा स्रोत होती है -

(A) विटामिनों का 

(B) प्रोटीन का 

(C) कार्बोहाइड्रेट का 

(D) वसा का 


35. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन-सा क्रम है -

(A) पहला 

(B) तीसरा 

(C) चौथा 

(D) पांचवा 


36. प्रतिभूति नियामक संस्था SEBI की स्थापना किस वर्ष की गयी थी -

(A) 1988

(B) 1990

(C) 1991

(D) 1992


37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी उत्तर प्रदेश में गंगा  से नहीं मिलती है 

(A) यमुना 

(B) गोमती 

(C) सोन 

(D) रामगंगा 


38. 2022 में गठित की गयी उत्तर प्रदेश विधानसभा किस क्रम की विधान सभा है -

(A) 17वीं 

(B) 18वीं

(C) 19वीं

(D) 20वीं



संख्यात्मक क्षमता / NUMERICAL ABILITY

39. अगर 70 व्यक्ति 98 मी. लम्बी दीवार को 6 दिन में बनाते है तो 40 व्यक्ति 12 दिन में कितने मी. लम्बी दीवार बना सकेंगे - 

(A) 102 

(B) 112 

(C) 132 

(D) 152


40. एक दुकानदार 1 किग्रा. चाय के क्रय मूल्य के बराबर 950 ग्राम बेचता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है -

(A) 5 1/5 %

(B) 5 5/19 %

(C) 5 % 

(D) 4 1/19 %


41. रु. 2.50 प्रति पेंसिल की दर से पेंसिले बेचने पर राज को रु. 110 का लाभ होता है तथा रु. 1.75 की दर से बेचने पर रु. 55 की हानि होती है . राज के पास कितनी पेंसिलें थी -

(A) 220

(B) 240

(C) 200

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता 


42. एक स्कूटर का मूल्य 50,000 रु. है . हर वर्ष इसके मूल्य में 12% कमी आती है . दो वर्ष बाद इसका मूल्य क्या होगा -

(A) 38,720  

(B) 37,208 

(C) 35,278 

(D) 24,476


43. एक परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलते है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2 अंक काट लिए जाते है . अगर उसने 120 प्रश्नों के उत्तर देकर 285 अंक प्राप्त किए तो उसने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया - 

(A) 60 

(B) 65 

(C) 75 

(D) 85 


44. चार अंको की वह बड़ी से बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसे 18, 21 और 24 में से प्रत्येक से भाग देने पर शेष 7 बचे -

(A) 9061

(B) 9583

(C) 9621 

(D) 9987


45. एक नाव धारा की दिशा में 8 किमी. की दूरी 1 घंटे में तय करती है तथा धारा के विपरीत 2 किमी.की दूरी 1 घन्टे में तय करती है . धारा की गति क्या है -  

(A) 1 किमी./घंटा  

(B) 2 किमी./घंटा 

(C) 3 किमी./घंटा 

(D) 4 किमी./घंटा 



46. 360 मी. लम्बी रेलगाड़ी अपने समान लम्बाई वाली प्लेटफार्म को पार करने में 36 सेकेण्ड लेती है . रेलगाड़ी की गति क्या है -

(A) 36 किमी./घंटा  

(B) 80 किमी./घंटा 

(C) 72 किमी./घंटा 

(D) 64 किमी./घंटा 


47. 250 मी. लम्बी रेलगाड़ी ट्रैक के किनारे खड़े एक व्यक्ति को 15 सेकेण्ड में पार करती है . रेलगाड़ी की गति है -

(A) 48 किमी./घंटा  

(B) 64 किमी./घंटा 

(C) 60 किमी./घंटा 

(D) 72 किमी./घंटा 


48. धातु की दो गोलाकार गेंदे A और B इस प्रकार है कि A का व्यास B के व्यास से दुगना है . A और B के आयतनो का अनुपात क्या है -

(A) 6 : 1 

(B) 8 : 1

(C) 2 : 1 

(D) 4 : 1 


49. यदि 35 घोड़ो के लिय 270 किग्रा. अनाज 21 दिन के लिय पर्याप्त हो तो 28 घोड़ो के लिए 180 किग्रा. अनाज कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगा -

(A) 22 दिन 

(B) 17 1/2 दिन 

(C) 15 दिन 

(D) 21 दिन 


50. अंकिता ने सेविंग बैंक खाते में 5,000 रु. जमा किये . साधारण ब्याज पर 4% प्रतिवर्ष है . 2 1/2 वर्ष बाद कितना मिश्रधन मिलेगा - 

(A) 6,000 रु.

(B) 10,000 रु.

(C) 5,500 रु.

(D) 6,500 रु.


51. रु. 2,500 पर 12% वार्षिक दर से 1 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, अगर ब्याज हर छ: माह पर जोड़ा जाए -

(A) रु.309 

(B) रु.903 

(C) रु.909

(D) रु.303 


52. यदि 75 का X% = 9 हो, तो X का मान क्या होगा -

(A) 16 

(B) 20 

(C) 12 

(D) 18



53. एक दुकानदार अपने सामान पर क्रय-मूल्य से 20% अधिक अंकित करता है तथा अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है . उसका लाभ प्रतिशत बताएं -

(A) 10%

(B) 12%

(C) 8%

(D) 20%


54. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे . हारने वाले उम्मीदवार ने 41% मत प्राप्त किये तथा वह 5,580 मतों से पराजित हो गया . कुल मतों की संख्या कितनी थी -

(A) 31,000 

(B) 30,000 

(C) 32,000

(D) 33,000


55. एक राशि A, B और C में 2 : 5 : 9 के अनुपात में बांटी गयी . यदि A का भाग 2,500 रु. है तो कुल राशि कितनी है -

(A) रु. 20,000

(B) रु. 21,000

(C) रु. 22,000

(D) रु. 19,000



56. चीनी का मूल्य 16.00 रु. प्रति किग्रा. था . उसका मूल्य घटकर 14.00 रु. प्रति किग्रा. हो गया . मूल्य में कितने प्रतिशत की कमी हुई -

(A) 12.5%

(B) 11.5%

(C) 9.5%

(D) 8.5% 


57. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 16 और उनका गुणनफल 6400 है . उनका लघुतम समापवर्तक है -

(A) 64 

(B) 400

(C) 464

(D) 1664


58. वह छोटी से छोटी संख्या बताएं जिसमे 75, 80 और 135 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष बचे -

(A) 1353

(B) 10003

(C) 10803

(D) 10800


59. 80 और 90 के बीच अभाज्य संख्या है -

(A) 81 और 83 

(B) 83 और 87 

(C) 83 और 89 

(D) 81 और 89 


60. दो संख्याओं का योग 28 है और उनका अंतर 12 है . संख्याओं का गुणनफल होगा -

(A) 450

(B) 300

(C) 160

(D) 240


61. यदि सात क्रमिक सम पूर्णांको का योग 140 है, तो इनमे से सबसे बड़ा सम पूर्णांक क्या होगा - 

(A) 22 

(B) 24 

(C) 26

(D) 28 


62. एक फल विक्रेता रु. 5 की दर से संतरे खरीदता है तथा रु. 4 की दर से संतरे बेचता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है -

(A) 10%

(B) 12%

(C) 20%

(D) 18%


63. एक परीक्षा में 40% विधार्थी गणित में तथा 30% विधार्थी अंग्रेजी में तथा 20% दोनों विषयों में फेल हुए है . पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत ज्ञात करें -

(A) 10%

(B) 50%

(C) 60%

(D) 70%


64. तीन क्रमागत सम पूर्णांको का योग 54 है . इनमे सबसे छोटा पूर्णांक ज्ञात कीजिये -

(A) 18 

(B) 15 

(C) 14 

(D) 16 


65. दो संख्याएं 4 : 5 के अनुपात में है तथा उनका ल. स. 120 है . संख्याएं क्या है -

(A) 30, 40

(B) 40, 32 

(C) 24, 30 

(D) 36, 20 


66. दो संख्याओं का औसत 7.5 है और उनके गुणनफल का वर्गमूल 6 है . वे संख्याएं है -

(A) 10 और 5 

(B) 12 और 3 

(C) 13 और 2 

(D) 9 और 6 


67. 3 धनात्मक संख्याओं का अनुपात 2 : 3 : 5 है . और उनके वर्ग का योग 608 है . वे तीन संख्याएं है -

(A) 2, 3, 5 

(B) 10, 15, 20 

(C) 8, 12, 20 

(D) 4, 6, 10


68. 12 मेजों का क्रय मूल्य 16 मेजों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि प्रतिशत क्या होगा -

(A) 33 %

(B) 25%

(C) 20%

(D) 18%


69. किसी प्राकृत संख्या के वर्ग के तिगुने में से उस संख्या के चार गुने को घटाने पर प्राप्त संख्या उस प्राकृत संख्या से 50 अधिक है . वह संख्या है -

(A) 4 

(B) 5 

(C) 10 

(D) 6 


70. श्याम ने रु. 500 उधार दिए . 2 वर्ष बाद उसे रु. 50 साधारण ब्याज के मिले . वार्षिक ब्याज पर दर क्या थी -

(A) 4%

(B) 5%

(C) 6%

(D) 10%


71. 84 सेमी. व्यास का गाड़ी का पहिया 1 सेकेण्ड में 5 चक्कर लगा रहा है . प्रति घंटा गति किमी. में कितनी है -

(A) 36.88

(B) 42.66

(C) 47.52

(D) 54.61


72. यदि दो संख्याएं तीसरी संख्या की क्रमश: 20% और 50% हो, तो द्वितीय संख्या के सापेक्ष पहले वाली संख्या का प्रतिशत क्या है -

(A) 10

(B) 20

(C) 50 

(D) 40 


73. वह कौन-सी सबसे छोटी संख्या है, जिसे संख्याओं 3, 5, 6, 8, 10 और 12 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेष 2 आता हो, परन्तु 13 13 से भाग देने पर शेष कुछ नहीं आता है -

(A) 312 

(B) 962

(C) 1562

(D) 1586 


74. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक 48 है  और संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है . तो संख्याओं का योग होगा -

(A) 28 

(B) 32 

(C) 40 

(D) 64


75. एक संख्या को पहले 10% बढाया गया फिर 20% और बढ़ाया गया . मूल संख्या में कुल कितनी वृद्धि हुई -

(A) 30%

(B) 15%

(C) 32%

(D) 36%


76. 20%, 10% तथा 5% की क्रमिक छुटें, कितने प्रतिशत की एकल छूट के बराबर है -

(A) 35 %

(B) 35.6 %

(C) 31.6 %

(D) 36.1 %




मानसिक क्षमता / MENTAL ABILITY 

77. यदि '+' का अर्थ / है, '-' का अर्थ 'X' है, '/' का अर्थ '+' है और 'X' का अर्थ '-' है तो निम्नलिखित का मान क्या होगा -
  
    48 + 12 /15 X 2 - 5 

(A) 8 

(B) 12

(C) 9 

(D) 3 


78. A, B, C, D, E और F केंद्र की ओर मुहं करके एक वृत्त में बैठे है . F, A के बाएं ओर है . B, A के दाएँ ओर है . A, D का पडौसी है . C, F और B के बीच बैठा है . A के तुरंत बाएं ओर E है . F का पडौसी कौन है -

(A) A, B 

(B) E, D

(C) C, E 

(D) C, D 


79. विषम विकल्प कौन-सा होगा -

(A) एडमिरल 

(B) ब्रिगेडियर 

(C) कर्नल 

(D) मेजर 


80. यदि B की माँ A है, A का बेटा C है, E का भाई D है और B की बेटी E है तो D की दादी/नानी कौन है -

(A) A

(B) B

(C) C

(D) E


81. यदि किसी कोड भाषा में BLACK को BCDLM लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में BROWN को क्या लिखा जायेगा -

(A) COPTV

(B) BOPSW

(C) CSPVO

(D) COPSX


82. यदि P = 6, J = 4, L = 8 और M = 24 है तो कौन-सी संख्या ? की जगह लेगी -

      M X J / L + J = ?

(A) 8 

(B) 16

(C) 36

(D) 18


83. यदि किसी साधारण वर्ष में 10 जनवरी को रविवार हो तो उस वर्ष पहली मार्च को कौन-सा दिन होगा -

(A) मंगलवार 

(B) गुरूवार 

(C) सोमवार

(D) शनिवार 


84. विषम की पहचान करें -

(A) कोहिमा 

(B) इम्फाल 

(C) शिलोंग 

(D) गोवाहाटी 


85. यदि नेहा और अनुष्का सुबह के वक्त एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थी . जिसमे नेहा की छाया अनुष्का के दाहिनी ओर बन रही थी . तो अनुष्का किस दिशा में देख रही थी -

(A) पूर्व 

(B) पश्चिम 

(C) उत्तर 

(D) दक्षिण 


86. दी गयी श्रंखला में ? के स्थान पर क्या आयेगा -

      5, 41, 149, 329, ?

(A) 581

(B) 831 

(C) 501 

(D) 402


87. रिक्त स्थान भरें -

C K : J F : : G T : ? 

(A) M N 

(B) O P

(C) L M 

(D) N O 


निर्देश (प्र. स. 88 - 89) - निम्नलिखित चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दिखायेगा -
 
88.     1. चट्टान  2. पहाड़ी  3. पर्वत  4. पर्वत माला  5. पत्थर 

(A) 1, 3, 4, 2, 5 

(B) 5, 1, 2, 3, 4

(C) 4, 3, 2, 5, 1

(D) 5, 2, 3, 4, 1


89.  1. वर्षा  2. मानसून  3. बचाव  4. बाढ़  5. शरण  6. राहत 

(A) 1, 2, 4, 5, 3, 6

(B) 1, 2, 3, 4, 5, 6

(C) 2, 1, 4, 3, 5, 6 

(D) 2, 1, 4, 3, 6, 5


90. नीचे दी गयी अक्षर श्रंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा -

      l_ n n _ l l m n_ _ l     

(A) m n m n

(B) m m n m

(C) m n m m

(D) n m m n


91. संतोष एक गाड़ी के डिब्बे में यात्रा कर रहा था . वहां वह एक पुरुष और 5 महिलाओं से मिला हर महिला के साथ एक बच्चा था . डिब्बे में कुल कितने व्यक्ति थे -

(A) 9

(B) 10

(C) 11 

(D) 12


92. B से A अधिक अमीर है . A से C अधिक अमीर है . C से D अधिक अमीर है . E सबसे अधिक अमीर है . यदि इन्हें अमीरों के उपर्युक्त क्रम में बैठाया जाये, तो मध्य की स्थिति में कौन होगा -

(A) B

(B) C

(C) D

(D) A


93. निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर अपने सहज क्रम में आयें है -

(A) MEDICAL

(B) MISTAKE

(C) CREATION

(D) MEDICO


94. एक सुबह मैं सूरज की ओर चलता हूँ तथा मेरे आगे जाने का क्रम इस प्रकार है - दायाँ - बायाँ - उत्तर - पूर्व . अब में किस दिशा की ओर आगे बढ़ रहा हूँ -

(A) दक्षिण 

(B) पूर्व 

(C) उत्तर 

(D) पश्चिम 


95. निम्नलिखित अनुक्रम में ऐसे कितने 6 है, जिनसे पहले 5, परन्तु पहले 3 नहीं है -

     5 6 3 5 6 4 3 5 6 5 3 5 6 2 5 3 7

(A) चार 

(B) तीन 

(C) पांच

(D) एक 


96. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुने, जो निम्नलिखित अक्षरों से बन सकता है -

      ARISTOCRATIC

(A) CREATION

(B) STATIC

(C) SECRET

(D) ARREST


97. नीचे एक पासे की दो अवस्थितियाँ दर्शायी गयी है : कौनसी संख्या 5 के सामने है ?

 

(A) 3

(B) 1

(C) 2

(D) 4


98. पासे के छ फलक है . A, B, C, D, E, और F . इनमे से  A, B के नजदीक है . B, D के नजदीक है किन्तु C के नहीं E, D और F के नजदीक है . तो A के सामने का फलक कौन-सा होगा -

(A) C

(B) D

(C) E

(D) F


99. एक पासे की चार स्थितियां नीचे दी गयी है . पहचान करें की जब शीर्ष पर 5 हो तो तल पर क्या संख्या होगी -


(A) 6

(B) 3

(C) 4

(D) 2 


निर्देश (प्र.स. 100 - 101). निम्नलिखित वेन आरेख को ध्यान से देखें और प्रश्नों का उत्तर दें 

100.  निम्नलिखित वेन आरेख में ऐसे कितनी ग्रामीण महिलाएं है जो शिक्षित नहीं है -


(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 6


101. उपरोक्त्त आरेख में शिक्षित ग्रामीण महिलाओं को कौन-सी संख्या दर्शाती है -

(A) 4

(B) 5

(C) 17

(D) 7


102. यदि एक पेपर को निम्नलिखित प्रकार से मोड़ा जाये और फिर काटा जाएँ तो निम्नलिखित में से कौन-सा आकृति प्राप्त होगी -

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4 


103. एक घडी सोमवार दोपहर 2 बजे 3 मिनट पीछे थी और बुधवार दोपहर 2 बजे 5 मिनट आगे हो गयी . तो घडी ने कब सही समय दर्शाया होगा -

(A) मंगलवार सुबह 6 बजे 

(B) मंगलवार सुबह 8 बजे 

(C) बुधवार सुबह 4 बजे 

(D) बुधवार सुबह 8 बजे 


104. दिए गए प्रश्न में लुप्त पद ज्ञात करें -

  

4

5

6

5

6

7

11

19

?

 (A) 19

(B) 36

(C) 29

(D) 42


105. यदि 2 X 5 = 42 हो, 4 X 4 = 56 हो, तो 5 X 1 = ?

(A) 42

(B) 36

(C) 31

(D) 30


106. यदि किसी कोड भाषा में RAM का कोड 48 हो तो उसी कोड भाषा में TOP का कोड क्या होगा -

(A) 20

(B) 30

(C) 41

(D)51



निर्देश (प्र. स. 107 - 110) निम्नलिखित में से उसे चुने जो अन्य तीन विकल्प से भिन्न हो - 

107. 

(A) मीठा 

(B) कडवा 

(C) नमकीन 

(D) स्वादहीन


108.

(A) वर्ग

(B) वृत्त 

(C) त्रिभुज 

(D) आयत 


109. 

(A)AJKL

(B) IBCD

(C) ORQP

(D) UFGH


110.

(A) 19 - 21

(B) 29 - 33

(C) 43 - 47

(D) 53 - 57


111. उसे चुनियें जो अन्य से भिन्न है -

      441, 484, 529, 566, 625 

(A) 484

(B) 529

(C) 625

(D) 566


112. किसी निश्चित कूट भाषा में 'NIT FIT KIT' का अर्थ है 'मैं आत्मनिर्भर हूँ' . 'FIT CIT LIT' का अर्थ है - मैं एक विश्वासी और 'SIT RIT NIT' का अर्थ है - 'आत्मनिर्भर उज्जवल भविष्य', तो इस भाषा में आत्मनिर्भर का क्या कोड होगा -

(A) NIT

(B) FIT

(C) RIT

(D) KIT


113. एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा कि " उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का एकलौता बेटा है . औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बंधित है -

(A) माता 

(B) बहन 

(C) बुआ 

(D) पुत्री 


114. रीता और गीता की कार्य क्षमता का अनुपात 2 : 3 है . यदि रीता अकेले एक काम को 36 दिन में पूरा कर लेती है, तो गीता अकेले उस काम को कितने दिन में पूरा करेगी -

(A) 32

(B) 24

(C) 28

(D) 30



सामान्य हिन्दी / GENERAL HINDI


115. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है -

(A) अवधि 

(B) खड़ी बोली 

(C) ब्रज भाषा 

(D) देवनागरी 


116. हिन्दी के आलावा और कौन-सी भाषा देवनागरी में लिखी जाती है -

(A) मराठी 

(B) गुजराती 

(C) सिन्धी 

(D) उड़िया


117. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए -

(A) परिणति 

(B) परंणति 

(C) परणीति

(D) परिणीत


118. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है -

(A) सुसुप्ति 

(B) सुसप्ति

(C) सुषप्ति

(D) सुषुप्ति


119. स्वर संधि के कितने भेद है -

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6


120. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है - 

(A) सुयोग 

(B) सुरेश 

(C) विदेश 

(D) अत्याधिक


121. 'देवासुर' में कौन-सा समास है -

(A) बहुब्रीहि 

(B) तत्पुरुष 

(C) द्वंद्ध

(D) कर्मधारय


122. कौन-सा शब्द भाववाचक शब्द नहीं है -

(A) मिठाई 

(B) चतुराई 

(C) लड़ाई 

(D) उतराई 


123. अविकारी शब्द होता है -

(A) संज्ञा 

(B) सर्वनाम 

(C) विशेषण 

(D) अव्यय


124. वारिद का पर्यायवाची है -

(A) कमल 

(B) चन्द्रमा 

(C) बिजली 

(D) बादल 


125.. सम्मुख का विलोम है -

(A) उन्मुख 

(B) विमुख 

(C) अधिमुख 

(D) प्रमुख 


126. स्थावर का विलोम है -

(A) सचल 

(B) चंचल 

(C) चेतन 

(D) जंगम 


127. जो पहले कभी न हुआ हो -

(A) अद्भुत 

(B) अभूतपूर्व 

(C) अपूर्व 

(D) अनुपम 


128. उसने कहा कि मैं घर जाऊ . यह कैसा वाक्य है -

(A) सरल वाक्य 

(B) मिश्र वाक्य 

(C) संयुक्त वाक्य 

(D) प्रश्नवाचक वाक्य 



129. इनमें से कौन-सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है -

(A) चालू 

(B) कमाऊ 

(C) समझाना 

(D) पठित 



130. इनमे से कौन-सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है -

(A) काली 

(B) बड़ा 

(C) ऐसा 

(D) इनमे से कोई नहीं 


131. निम्न में से कौन-सा शब्द गुणवाचक विशेषण है -

(A) लाल फूल 

(B) पांच लड़के 

(C) दस हाथी 

(D) इनमे से कोई नहीं 


132. दांत का उच्चारण क्या है -

(A) नाक 

(B) कंठ 

(C) ओष्ठ 

(D) इनमे से कोई नहीं 


133. हिन्दी में कितने वर्ण होते है -

(A) 32

(B) 52

(C) 40

(D) 50


134. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की प्रथम देशज भाषा है -

(A) पंजाबी 

(B) संस्कृत 

(C) हिन्दी 

(D) पालि 


135. उच्चारण में वायुप्रक्षेप की दृष्टि से व्यंजनों के कितने भेद है -

(A) चार 

(B) दो 

(C) पांच

(D) तीन


136. 'त' ध्वनि का सही उच्चार-स्थान क्या है -

(A) दन्त 

(B) मूर्धा 

(C) तालु 

(D) कंठ 


137. 'व' का उच्चारण स्थान क्या है -

(A) दन्तोष्ठ 

(B) मूर्धा 

(C) तालु 

(D) कंठ 


138. निम्न में से कौन-सी कंठ्य ध्वनि है -

(A) ग, घ

(B) द, ध

(C) ब, भ 

(D) ढ, ण 


139. स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है -

(A) 25 

(B) 20

(C) 28

(D) 30



140. श कौन-सा व्यंजन है -

(A) अंत:स्थ व्यंजन 

(B) उष्म व्यंजन 

(C) स्पर्श व्यंजन 

(D) संयुक्त व्यंजन 



141. इनमे से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियां है -

(A) आत्मपुरुष 

(B) एकतारा 

(C) इकलौता 

(D) निर्दोष 


142. संज्ञा के कितने भेद है - 

(A) दस 

(B) पांच

(C) सात 

(D) आठ 


143. इनमे से कौन-सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है -

(A) बुढ़ापा 

(B) कठोरता 

(C) सजावट 

(D) अपनापन 


144. इनमे से कौन-सा समूहवाचक संज्ञा है -

(A) सोना 

(B) सभा 

(C) मिठास 

(D) इनमे से कोई नहीं 


145. इनमे से कौन-सा शब्द पुंलिंग है -

(A) गिलास 

(B) अदालत 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमे से कोई नहीं 


146. इनमे से कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है -

(A) खाट 

(B) घड़ा 

(C) A और B दोनों 

(D) इनमे से कोई नहीं 



147. धातु के कितने भेद होते है -

(A) 5

(B) 4

(C) 3

(D) 2 


148. इनमे से चोर का पर्यायवाची कौन-सा है -

(A) मोषक

(B) शशि

(C) बेशर

(D) धनद


149. 'गिरीश'में कौन-सी संधि है -

(A) दीर्घ संधि 

(B) गुण संधि 

(C) अयादि संधि 

(D) वृद्धि संधि 


150. 'महात्मा' में कौन-सा समास है -

(A) तत्पुरुष समास 

(B) कर्मधारय समास 

(C) बहुव्रीहि समास

(D) अव्ययीभाव समास 






उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post