उत्तर प्रदेश कांस्टेबल (आरक्षी) परीक्षा 2022 TEST - 4
सामान्य अध्ययन / GENERAL KNOWLEDGE
1. भारत का पहला साइबर पुलिस स्टेशन कहाँ पर स्थापित किया गया था -
(A) कोच्चि
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई
2. कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था -
(B) 24 जनवरी 1950
(C) 15 अगस्त 1950
(D) 2 अक्टूबर 1950
(A) गोरखपुर
(B) सिद्धार्थनगर
(C) आजमगढ़
(D) गोंडा
4.सूफी कवि अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के .........जिले में हुआ था -
(B) अलीगढ़
(C) फ़ैजाबाद
(D) एटा
(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) फ़ैजाबाद
6. किस सिक्ख गुरु ने सिख विवाह समारोह की शुरुआत "आनंद कारज" के नाम से की थी -
(B) श्री गुरु अमर दास
(C) श्री गुरु गोबिंद सिंग
(D) श्री गुरु राम दास
(A) नागा
(B) नाथ
(C) कालमुख
(D) माधव
8. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलो में से किसकी सीमा नेपाल के साथ लगती है -
(B) महाराजगंज
(C) बलिया
(D) बस्ती
(B) 1975 में आपतकाल के समय इंदिरा गाँधी भारत के प्रधानमंत्री थे .
(C) 1975 में आपतकाल के समय चौधरी चरण सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे .
(D) 1975 में आपतकाल के समय मोरारजी देसाई भारत के प्रधानमंत्री थे .
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही मिलान है -
(A) अनुच्छेद 19 (e) - संघ बनाने का अधिकार
(B) अनुच्छेद 19 (b) - उपजीविका आदि की स्वतंत्रता
(C) अनुच्छेद 19 (a) - भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
(D) अनुच्छेद 19 (g) - सभा और सम्मेलन की स्वतंत्रता
(A) क्यात
(B) रिंगित
(C) तुगरिक
(D) बहत
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया
13. निम्नलिखित दक्षिणी अमेरिकी राष्ट्रों में से किसमे दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है -
(B) ब्राजील
(C) कोलंबिया
(D) इक्वेडोर
14. निम्न में से कौन-सा एक सही नहीं है -
(A) राज्यपाल राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है .
(B) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त राज्यपाल का कार्यकाल रहता है .
(C) राज्यपाल राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंपता है .
(D) 30 वर्ष की आयु का व्यक्ति राज्यपाल बन सकता है .
15. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है -
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी
16. भारत के केन्द्रीय रेलमंत्री को ........की सलाह पर .......द्वारा नियुक्त किया जाता है -
(B) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री
17. निम्नलिखित में से कौन-सी जॉर्डन की राजधानी है -
(B) अंकारा
(C) अम्मान
(D) बेरुत
(A) 10 सितंबर
(B) 10 अक्टूबर
(C) 10 नवम्बर
(D) 10 दिसम्बर
(A) फ्लोएम
(B) कोलेनकाइमा
(C) जाइलम
(D) स्क्लेरेनकाइमा
20. निम्नलिखित विकल्पों में से पुनरुत्पादक बीज उत्पादक पौधे का नाम चुनें -
(B) अदरक
(C) आलू
(D) भिन्डी
(A) नीदरलैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) यूनाटेड किंगडम
(D) जर्मनी
22. विश्व हिंदी दिवस..........को मनाया जाता है -
(B) 14 सितम्बर
(C) 12 जनवरी
(D) 11 नवम्बर
23. क्षतिग्रस्त सी.एफ.एल. और फ्लोरोसेंट ट्यूबो का निपटान सुरक्षित रूप से किया जाना चाहिए क्योंकि इनमे..........वाष्प होती है जो स्वभाव से जहरीली होती है -
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) पारे की
(D) कार्बन डाइऑक्साइड की
24. मिनीमाता रोग होता है -
(B) कैडमियम से
(C) पारे से
(D) लोहे से
(A) टेलीमेडिसन सेवा
(B) निशुल्क स्वास्थ्य सेवा
(C) निशुल्क एम्बुलेसं सेवा
(D) निशुल्क दवाई वितरण
(A) विजयपथ
(B) अग्निपथ
(C) हिन्दपथ
(D) अग्निवीर
27. इगा स्वियातेक ने महिला फ्रेंच ओपन 2022 का ख़िताब जीत लिया . इनका सम्बन्ध किस देश से है -
(B) सर्बिया
(C) हंगरी
(D) पोलैंड
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) भोपाल
(D) लखनऊ
(A) सरयू
(B) गोमती
(C) चम्बल
(D) राप्ती
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 12
31. निम्नलिखित में से किस एक देश की सीमा काला सागर से नहीं लगती है -
(B) हंगरी
(C) रोमानिया
(D) फ़्रांस
(A) बीज में
(B) पुष्प-केसर में
(C) जायांग में
(D) फल में
(A) भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर
(B) भारत का महान्यायवादी
(C) विपक्ष का नेता
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
34. दालें किसका अच्छा स्रोत होती है -
(B) प्रोटीन का
(C) कार्बोहाइड्रेट का
(D) वसा का
35. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन-सा क्रम है -
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवा
(A) 1988
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1992
37. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी उत्तर प्रदेश में गंगा से नहीं मिलती है
(A) यमुना
(B) गोमती
(C) सोन
(D) रामगंगा
38. 2022 में गठित की गयी उत्तर प्रदेश विधानसभा किस क्रम की विधान सभा है -
(B) 18वीं
(C) 19वीं
(D) 20वीं
39. अगर 70 व्यक्ति 98 मी. लम्बी दीवार को 6 दिन में बनाते है तो 40 व्यक्ति 12 दिन में कितने मी. लम्बी दीवार बना सकेंगे -
(A) 102
(B) 112
(C) 132
(D) 152
40. एक दुकानदार 1 किग्रा. चाय के क्रय मूल्य के बराबर 950 ग्राम बेचता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है -
(B) 5 5/19 %
(C) 5 %
(D) 4 1/19 %
(A) 220
(B) 240
(C) 200
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(B) 37,208
(C) 35,278
(D) 24,476
43. एक परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक मिलते है तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2 अंक काट लिए जाते है . अगर उसने 120 प्रश्नों के उत्तर देकर 285 अंक प्राप्त किए तो उसने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया -
(B) 65
(C) 75
(D) 85
(A) 9061
(B) 9583
(C) 9621
(D) 9987
45. एक नाव धारा की दिशा में 8 किमी. की दूरी 1 घंटे में तय करती है तथा धारा के विपरीत 2 किमी.की दूरी 1 घन्टे में तय करती है . धारा की गति क्या है -
(A) 1 किमी./घंटा
(B) 2 किमी./घंटा
(C) 3 किमी./घंटा
(D) 4 किमी./घंटा
(A) 36 किमी./घंटा
(B) 80 किमी./घंटा
(C) 72 किमी./घंटा
(D) 64 किमी./घंटा
47. 250 मी. लम्बी रेलगाड़ी ट्रैक के किनारे खड़े एक व्यक्ति को 15 सेकेण्ड में पार करती है . रेलगाड़ी की गति है -
(A) 48 किमी./घंटा
(B) 64 किमी./घंटा
(C) 60 किमी./घंटा
(D) 72 किमी./घंटा
48. धातु की दो गोलाकार गेंदे A और B इस प्रकार है कि A का व्यास B के व्यास से दुगना है . A और B के आयतनो का अनुपात क्या है -
(A) 6 : 1
(B) 8 : 1
(C) 2 : 1
(D) 4 : 1
(A) 22 दिन
(B) 17 1/2 दिन
(C) 15 दिन
(D) 21 दिन
50. अंकिता ने सेविंग बैंक खाते में 5,000 रु. जमा किये . साधारण ब्याज पर 4% प्रतिवर्ष है . 2 1/2 वर्ष बाद कितना मिश्रधन मिलेगा -
(B) 10,000 रु.
(C) 5,500 रु.
(D) 6,500 रु.
(B) रु.903
(C) रु.909
(D) रु.303
52. यदि 75 का X% = 9 हो, तो X का मान क्या होगा -
(A) 16
(B) 20
(C) 12
(D) 18
(A) 10%
(B) 12%
(C) 8%
(D) 20%
(A) 31,000
(B) 30,000
(C) 32,000
(D) 33,000
55. एक राशि A, B और C में 2 : 5 : 9 के अनुपात में बांटी गयी . यदि A का भाग 2,500 रु. है तो कुल राशि कितनी है -
(B) रु. 21,000
(C) रु. 22,000
(D) रु. 19,000
(A) 12.5%
(B) 11.5%
(C) 9.5%
(D) 8.5%
57. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 16 और उनका गुणनफल 6400 है . उनका लघुतम समापवर्तक है -
(A) 64
(B) 400
(C) 464
(D) 1664
(A) 1353
(B) 10003
(C) 10803
(D) 10800
59. 80 और 90 के बीच अभाज्य संख्या है -
(B) 83 और 87
(C) 83 और 89
(D) 81 और 89
(A) 450
(B) 300
(C) 160
(D) 240
(B) 24
(C) 26
(D) 28
62. एक फल विक्रेता रु. 5 की दर से संतरे खरीदता है तथा रु. 4 की दर से संतरे बेचता है . उसका लाभ प्रतिशत कितना है -
(B) 12%
(C) 20%
(D) 18%
63. एक परीक्षा में 40% विधार्थी गणित में तथा 30% विधार्थी अंग्रेजी में तथा 20% दोनों विषयों में फेल हुए है . पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत ज्ञात करें -
(B) 50%
(C) 60%
(D) 70%
64. तीन क्रमागत सम पूर्णांको का योग 54 है . इनमे सबसे छोटा पूर्णांक ज्ञात कीजिये -
(B) 15
(C) 14
(D) 16
65. दो संख्याएं 4 : 5 के अनुपात में है तथा उनका ल. स. 120 है . संख्याएं क्या है -
(B) 40, 32
(C) 24, 30
(D) 36, 20
66. दो संख्याओं का औसत 7.5 है और उनके गुणनफल का वर्गमूल 6 है . वे संख्याएं है -
(B) 12 और 3
(C) 13 और 2
(D) 9 और 6
67. 3 धनात्मक संख्याओं का अनुपात 2 : 3 : 5 है . और उनके वर्ग का योग 608 है . वे तीन संख्याएं है -
(A) 2, 3, 5
(B) 10, 15, 20
(C) 8, 12, 20
(D) 4, 6, 10
68. 12 मेजों का क्रय मूल्य 16 मेजों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि प्रतिशत क्या होगा -
(B) 25%
(C) 20%
(D) 18%
(A) 4
(B) 5
(C) 10
(D) 6
70. श्याम ने रु. 500 उधार दिए . 2 वर्ष बाद उसे रु. 50 साधारण ब्याज के मिले . वार्षिक ब्याज पर दर क्या थी -
(B) 5%
(C) 6%
(D) 10%
71. 84 सेमी. व्यास का गाड़ी का पहिया 1 सेकेण्ड में 5 चक्कर लगा रहा है . प्रति घंटा गति किमी. में कितनी है -
(B) 42.66
(C) 47.52
(D) 54.61
72. यदि दो संख्याएं तीसरी संख्या की क्रमश: 20% और 50% हो, तो द्वितीय संख्या के सापेक्ष पहले वाली संख्या का प्रतिशत क्या है -
(B) 20
(C) 50
(D) 40
73. वह कौन-सी सबसे छोटी संख्या है, जिसे संख्याओं 3, 5, 6, 8, 10 और 12 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेष 2 आता हो, परन्तु 13 13 से भाग देने पर शेष कुछ नहीं आता है -
(B) 962
(C) 1562
(D) 1586
74. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक 48 है और संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है . तो संख्याओं का योग होगा -
(B) 32
(C) 40
(D) 64
75. एक संख्या को पहले 10% बढाया गया फिर 20% और बढ़ाया गया . मूल संख्या में कुल कितनी वृद्धि हुई -
(B) 15%
(C) 32%
(D) 36%
76. 20%, 10% तथा 5% की क्रमिक छुटें, कितने प्रतिशत की एकल छूट के बराबर है -
(A) 35 %
(B) 35.6 %
(C) 31.6 %
(D) 36.1 %
(A) 8
(B) 12
(C) 9
(D) 3
(A) A, B
(B) E, D
(C) C, E
(D) C, D
79. विषम विकल्प कौन-सा होगा -
(A) एडमिरल
(B) ब्रिगेडियर
(C) कर्नल
(D) मेजर
(A) A
(B) B
(C) C
(D) E
(A) COPTV
(B) BOPSW
(C) CSPVO
(D) COPSX
(A) 8
(B) 16
(C) 36
(D) 18
(A) मंगलवार
(B) गुरूवार
(C) सोमवार
(D) शनिवार
84. विषम की पहचान करें -
(A) कोहिमा
(B) इम्फाल
(C) शिलोंग
(D) गोवाहाटी
85. यदि नेहा और अनुष्का सुबह के वक्त एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थी . जिसमे नेहा की छाया अनुष्का के दाहिनी ओर बन रही थी . तो अनुष्का किस दिशा में देख रही थी -
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
(A) 581
(B) 831
(C) 501
(D) 402
87. रिक्त स्थान भरें -
(B) O P
(C) L M
(D) N O
(A) 1, 3, 4, 2, 5
(B) 5, 1, 2, 3, 4
(C) 4, 3, 2, 5, 1
(D) 5, 2, 3, 4, 1
89. 1. वर्षा 2. मानसून 3. बचाव 4. बाढ़ 5. शरण 6. राहत
(A) 1, 2, 4, 5, 3, 6
(B) 1, 2, 3, 4, 5, 6
(C) 2, 1, 4, 3, 5, 6
(D) 2, 1, 4, 3, 6, 5
90. नीचे दी गयी अक्षर श्रंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा -
(A) m n m n
(B) m m n m
(C) m n m m
(D) n m m n
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
92. B से A अधिक अमीर है . A से C अधिक अमीर है . C से D अधिक अमीर है . E सबसे अधिक अमीर है . यदि इन्हें अमीरों के उपर्युक्त क्रम में बैठाया जाये, तो मध्य की स्थिति में कौन होगा -
(B) C
(C) D
(D) A
93. निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर अपने सहज क्रम में आयें है -
(B) MISTAKE
(C) CREATION
(D) MEDICO
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
95. निम्नलिखित अनुक्रम में ऐसे कितने 6 है, जिनसे पहले 5, परन्तु पहले 3 नहीं है -
(A) चार
(B) तीन
(C) पांच
(D) एक
(A) CREATION
(B) STATIC
(C) SECRET
(D) ARREST
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
(A) C
(B) D
(C) E
(D) F
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 2
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
(A) 4
(B) 5
(C) 17
(D) 7
102. यदि एक पेपर को निम्नलिखित प्रकार से मोड़ा जाये और फिर काटा जाएँ तो निम्नलिखित में से कौन-सा आकृति प्राप्त होगी -
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
(A) मंगलवार सुबह 6 बजे
(B) मंगलवार सुबह 8 बजे
(C) बुधवार सुबह 4 बजे
(D) बुधवार सुबह 8 बजे
4 |
5 |
6 |
5 |
6 |
7 |
11 |
19 |
? |
(B) 36
(C) 29
(D) 42
(A) 42
(B) 36
(C) 31
(D) 30
106. यदि किसी कोड भाषा में RAM का कोड 48 हो तो उसी कोड भाषा में TOP का कोड क्या होगा -
(A) 20
(B) 30
(C) 41
(D)51
(A) मीठा
(B) कडवा
(C) नमकीन
(D) स्वादहीन
(A) वर्ग
(B) वृत्त
(C) त्रिभुज
(D) आयत
(B) IBCD
(C) ORQP
(D) UFGH
110.
(A) 19 - 21
(B) 29 - 33
(C) 43 - 47
(D) 53 - 57
(A) 484
(B) 529
(C) 625
(D) 566
(A) NIT
(B) FIT
(C) RIT
(D) KIT
(A) माता
(B) बहन
(C) बुआ
(D) पुत्री
(A) 32
(B) 24
(C) 28
(D) 30
सामान्य हिन्दी / GENERAL HINDI
(A) अवधि
(B) खड़ी बोली
(C) ब्रज भाषा
(D) देवनागरी
(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) सिन्धी
(D) उड़िया
117. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए -
(B) परंणति
(C) परणीति
(D) परिणीत
118. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है -
(B) सुसप्ति
(C) सुषप्ति
(D) सुषुप्ति
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
(B) सुरेश
(C) विदेश
(D) अत्याधिक
(A) बहुब्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) द्वंद्ध
(D) कर्मधारय
122. कौन-सा शब्द भाववाचक शब्द नहीं है -
(B) चतुराई
(C) लड़ाई
(D) उतराई
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) अव्यय
(A) कमल
(B) चन्द्रमा
(C) बिजली
(D) बादल
(A) उन्मुख
(B) विमुख
(C) अधिमुख
(D) प्रमुख
(A) सचल
(B) चंचल
(C) चेतन
(D) जंगम
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अपूर्व
(D) अनुपम
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य
(A) चालू
(B) कमाऊ
(C) समझाना
(D) पठित
(A) काली
(B) बड़ा
(C) ऐसा
(D) इनमे से कोई नहीं
131. निम्न में से कौन-सा शब्द गुणवाचक विशेषण है -
(B) पांच लड़के
(C) दस हाथी
(D) इनमे से कोई नहीं
(B) कंठ
(C) ओष्ठ
(D) इनमे से कोई नहीं
133. हिन्दी में कितने वर्ण होते है -
(B) 52
(C) 40
(D) 50
134. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की प्रथम देशज भाषा है -
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) पालि
(B) दो
(C) पांच
(D) तीन
(A) दन्त
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) कंठ
137. 'व' का उच्चारण स्थान क्या है -
(B) मूर्धा
(C) तालु
(D) कंठ
138. निम्न में से कौन-सी कंठ्य ध्वनि है -
(B) द, ध
(C) ब, भ
(D) ढ, ण
139. स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है -
(B) 20
(C) 28
(D) 30
(A) अंत:स्थ व्यंजन
(B) उष्म व्यंजन
(C) स्पर्श व्यंजन
(D) संयुक्त व्यंजन
(A) आत्मपुरुष
(B) एकतारा
(C) इकलौता
(D) निर्दोष
142. संज्ञा के कितने भेद है -
(B) पांच
(C) सात
(D) आठ
143. इनमे से कौन-सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है -
(A) बुढ़ापा
(B) कठोरता
(C) सजावट
(D) अपनापन
(A) सोना
(B) सभा
(C) मिठास
(D) इनमे से कोई नहीं
(A) गिलास
(B) अदालत
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
146. इनमे से कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है -
(B) घड़ा
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
(B) शशि
(C) बेशर
(D) धनद
149. 'गिरीश'में कौन-सी संधि है -
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
(D) वृद्धि संधि
150. 'महात्मा' में कौन-सा समास है -
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास