भौगोलिक चिंतन का इतिहास MCQ PART - 2
इस ब्लॉग में भौगोलिक चिंतन की विचारधारा से सम्बंधित भौगोलिक चिंतन का इतिहास के महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न-उत्तर के माध्यम से प्रस्तुत की गयी है, जो UGC-JRF/NET, KVS, PGT, TGT, भूगोल प्रतियोगी परिक्षाओ के लिए बहुत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं लाभदायक है .
1. "इलेस्ट्रेशन ऑफ़ दि हट्टोनियन थियरी ऑफ़ द अर्थ" नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?
(A) जेम्स हट्टन
(B) जोन प्लेफेयर
(C) विडाल डि ला ब्लाश
(D) डब्ल्यू.एम. डेविस
उत्तर :- (B) जोन प्लेफेयर
व्याख्या -
1. "इलेस्ट्रेशन ऑफ़ दि हट्टोनियन थियरी ऑफ़ द अर्थ" का प्रतिपादन जोन प्लेफेयर के द्वारा किया गया था .
2. जेम्स हट्टन ने 1785 ई. में एकरूपता की संकल्पना का प्रतिपादन किया था .
3. डब्ल्यू एम. डेविस ने भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना का प्रतिपादन किया था .
4. फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता विडाल डि ला ब्लाश सम्भववाद के प्रतिपादक थे . उन्होंने प्लाल्स डी ज्याग्रफी' पत्रिका की स्थापना की तथा टेबला-डि-ला-ज्योग्राफी-डि-ला-फ़्रांस नामक पुस्तक प्रकाशित की .
2. आधार-तल की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था -
(A) वाल्थर पेंक
(B) डब्ल्यू. एम. डेविस
(C) जे. डब्ल्यू. पॉवेल
(D) जेम्स हट्टन
उत्तर - (C) जे. डब्ल्यू. पॉवेल
व्याख्या - डब्ल्यू. पॉवेल ने 1875 ई. में आधार तल की संकल्पना का प्रतिपादन किया था . प्रत्येक नदी के निम्नवर्ती अपरदन की अंतिम सीमा होती है . जिसके बाद पुन: अपरदन सम्भव नहीं हो सकता है . इस सीमा को नदी का आधार तल कहते है . आधार तल वास्तव में नदी के लम्बवत अपरदन की अंतिम सीमा होती है . वाल्थर पेंक ने मर्फोलोजिकल सिस्टम (आकृतिक विश्लेषण माडल) का प्रतिपादन किया .
3. किसे 'मानव भूगोल का जनक' कहा जाता है -
(A) रैटजेल
(B) हम्बोल्ट
(C) विडाल-डि-ब्लाश
(D) जेम्स हट्टन
उत्तर - (A) रैटजेल
व्याख्या - 'मानव भूगोल का जनक' रैटजेल को कहा जाता है .
4. ई. सी. सेम्पुल निम्नलिखित में से किस स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी से संबंध रखती है -
(A) अमेरिकन स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी
(B) जर्मनी स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी
(C) ब्रिटिश स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी
(D) फ्रेंच स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी
उत्तर - (A) अमेरिकन स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी
व्याख्या - ई. सी. सेम्पुल अमेरिकन स्कूल ऑफ़ ज्योग्राफी से संबंध रखती है . ई. सी. सेम्पुल रेटजेल की शिष्या थी नियतिवाद की कट्टर समर्थक थी . इनकी प्रमुख कृतियाँ इस प्रकार है -
1. American History in its geographical Condition (1903) .
2. Influences of Geography Environment (1911)
3. The Geography of mediterianeas Region : its relation of American History (1931)
नियतिवाद के संबंध में इनका प्रमुख कथन - मानव पृथ्वी तल की उपज है .
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)
(A)
(B)
(C)
(D)