UPSI उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस
भर्ती परीक्षा 2021-
सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र
1. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष पद का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है –
(A) 70 वर्ष की आयु तक
(B) 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(C) 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(D) 5 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है -
(A) राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश 1 माह तक लागू रहता है l
(B) उपराष्ट्रपति को पद से हटाने की शक्ति केवल राज्य को प्राप्त है l
(C) लोकसभा अध्यक्ष लोकसभा में किसी भी स्थित्ति में मतदान नहीं कर सकता है l
(D) नियंत्रक एवं महालेखा परिषद् (CAG) सेवा निवृत्ति के पश्चात किसी भी प्रकार का लाभ का पद प्राप्त नहीं कर सकता है l
3. निम्नलिखित में से कौन एक कभी भारत का उपप्रधानमंत्री नहीं रहा -
(A) बाबू जगजीवन राम
(B) चौधरी देवी लाल
(C) वाई. बी. चव्हाण
(D) चन्द्रशेखर
4. 91वा संविधान संशोधन अधिनियम का सम्बन्ध किससे है -
(A) आठवी अनुसूची में भाषाओ से
(B) निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
(C) मंत्रिपरिषद के विस्तार को सिमित करने से
(D) लोकसभा के परिसीमन से
5. संविधान का अनुच्छेद 312 सम्बंधित है –
(A) संघ लोक सेवा आयोग से
(B) राज्य सूची के विषयो से
(C) केन्द्र और राज्य सम्बन्ध
(D) नवीन अखिल भारतीय सेवाओं से
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रावधान संविधान लागू होने की तिथि से पूर्व में लागू हो चुका था –
(A) नीति निदेशक तत्व
(B) मौलिक अधिकार
(C) नागरिकता से सम्बंधित प्रावधान
(D) आपात काल से सम्बंधित प्रावधान
7. लोकलेखा समिति (PAC) के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है –
(A) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) राज्यसभा के सभापति द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) राष्ट्रपति द्वारा
8. भारत का राष्ट्रपति किस एक की नियुक्ति नहीं करता है –
(A) महान्यायवादी की
(B) वित्त आयोग के अध्यक्ष की
(C) उपराज्यपाल की
(D) महाधिवक्ता की
9. वित्त आयोग के बारे में संविधान के किस भाग में प्रावधान किया गया है –
(A) भाग 10
(B) भाग 11
(C) भाग 12
(D) भाग 13
10. निम्नलिखित में से किस एक का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक नहीं होता है –
(A) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
(B) संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का अध्यक्ष
(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(D) महान्यायवादी (Attorney General)
11. भारतीय दण्ड संहिता (IPC) कब अधिनियमित की गयी थी –
(A) 6 अक्टूबर 1860
(B) 1 जनवरी 1862
(C) 1 जनवरी 1860
(D) 2 अक्टूबर 1862
12. भारतीय दण्ड संहिता की कौन सी धारा एकान्त परिरोध (Solitary Confinement) के बारे में प्रावधान करती है –
(A) धारा 70
(B) धारा 73
(C) धारा 75
(D) इनमे से कोई नहीं
13. एकान्त परिरोध (Solitary Confinement) की अधिकतम अवधि हो सकती है –
(A) 1 माह
(B) 2 माह
(C) 3 माह
(D) 6 माह
14. बालक का कोई अपराधिक दायित्व नहीं है, यदि बालक है –
(A) 6 वर्ष से कम
(B) 7 वर्ष से कम
(C) 10 वर्ष से कम
(D) नाबालिग
15. केन्द्रीय सूचना आयोग (CIC) में मुख्य सूचना आयुक्त के अतिरिक्त अन्य सूचना आयुक्तों की अधिकतम संख्या हो सकती है –
(A) 5
(B) 7
(C) 10
(D) 12
16. कोई व्यक्ति किसी सामान्य जानकारी की सूचना कितने दिनों के अन्दर प्राप्त कर सकता है –
(A) 25 दिन
(B) 30 दिन
(C) 60 दिन
(D) 90 दिन
17. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में अध्यक्ष के अतिरिक्त अन्य सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है –
(A) 5
(B) 7
(C) 10
(D) 12
18. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है –
(A) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष – अरुण कुमार मिश्र
(B) मुख्य सूचना आयुक्त – यशवर्धन कुमार सिन्हा
(C) मुख्य निर्वाचन आयुक्त – सुनील अरोरा
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष – प्रदीप कुमार जोशी
19. राष्ट्रीय कथक संस्थान कहाँ पर स्थित है –
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) वाराणसी
20. भारत में मुद्रा स्फीति की गणना की जाती है –
(A) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर
(B) थोक मूल्य सूचकांक पर
(C) कृषि मूल्य सूचकांक पर
(D) उद्योग मूल्य सूचकांक पर
21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है –
(A) रोहतांग ला
(B) शिपकिला
(C) बड़ालाचा ला
(D) बुर्जिल
22. फाकलैंड द्वीप किस महासागर में स्थित है –
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अटलांटिक महासागर
23. हाल ही में खबरों में रही मनु भाकर का सम्बन्ध किस खेल से है –
(A) शुन्टिंग
(B) तीरंदाजी
(C) बैटमिन्टन
(D) क्रिकेट
24. “आजादी@75 - न्यू अर्बन इण्डिया” नामक अर्बन कोंक्लेव का उद्घाटन किस शहर में किया गया –
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) अहमदाबाद
(D) लखनऊ
25. हाल ही में खबरों में रहा पेंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) का सम्बन्ध किससे है –
(A) अघोषित सम्पति और कर से बचाव का खुलासा करने वाला दस्तावेज
(B) हाल में चर्चा में रहा फोन टैपिंग मामला
(C) G 7 देशो द्वारा अपनाया गया दस्तावेज
(D) भारत सरकर द्वारा घोषित काले धन से सम्बंधित दस्तावेज
26. वर्ष 2021-2022 बजट में घोषित “मित्रा” (MITRA) योजना किस क्षेत्र से सम्बंधित है –
(A) कोयला क्षेत्र
(B) पेट्रोलियम क्षेत्र
(C) COVID-19 काल में ऑक्सीजन सप्लाई
(D) कपडा क्षेत्र
27. “स्वामित्व” (SVAMITVA) योजना किस केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा लागू की गयी है –
(A) पंचायती राज मंत्रालय
(B) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(C) खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय
(D) आयुष मंत्रालय
28. अब्दुलराजाक गुरनाह को वर्ष 2021 का नोबल का साहित्य पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है l इनका सम्बन्ध किस देश से है –
(A) तंजानिया
(B) नाइजीरिया
(C) जॉर्डन
(D) लेबनान
29.. किस राज्य सरकार द्वारा भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ लोंच किया गया –
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) गोवा
30. ‘डेयर टू ड्रीम 2.0 प्रतियोगिता किस मंत्रालय/संगठन द्वारा आयोजित की गयी –
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) पर्यटन मंत्रालय
31. निम्नलिखित मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है -
(A) कालीबंगा – राजस्थान
(B) राखीगढ़ी - महाराष्ट्र
(C) लोथल – गुजरात
(D) बनमाली – हरियाणा
32. ऋग्वेदिक कालीन नदियों के प्राचीन और आधुनिक नामो मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है -
(A) वितस्ता – झेलम
(B) सदानीरा – गंडक
(C) परुषणी – सतलज
(D) विपाशा – व्यास
33. तृतीय बौद्ध संगीति किसके कार्यकाल मे हुई थी -
(A) कनिष्क
(B) कालाशोक
(C) अजातशत्रु
(D) अशोक
34. निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना सबसे अंत में घटी –
(A) असहयोग आन्दोलन
(B) चम्पारण सत्याग्रह
(C) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(D) कामागाटा मारू प्रकरण
35. ‘NYCTALOPIA’ नामक रोग किस विटामिन की कमी से होने वाला रोग है –
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K
36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक रोग जीवाणु द्वारा नहीं होता है –
(A) हैजा
(B) काली खांसी
(C) तपेदिक
(D) पीलिया
37. नुआ खाई पर्व का सम्बन्ध किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश से है -
(A) लद्दाख
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) ओड़िसा
38. रंगोली किस राज्य की एक प्रमुख कला है -
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
39. भारत में मंदिर निर्माण कला का जन्म किस काल में हुआ -
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) वर्धन काल
(D) इनमे से कोई नहीं
40. भातखंडे संगीत संस्थान कहाँ पर स्थित है -
(A) प्रयागराज
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) वाराणसी
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .