भौगोलिक चिंतन का इतिहास MCQ Part - 1

 भौगोलिक चिंतन का इतिहास MCQ Part - 1

इस ब्लॉग में  भौगोलोक चिंतन की विचारधारा  से संबन्धित भौगोलोक चिंतन का इतिहास के महत्वपूर्ण  जानकारी  प्रश्न-उत्तर (MCQ ) के माध्यम से प्रस्तुत  की गयी है, जो UGC-JRF/NET,  KVS PGT, TGT, भूगोल   प्रतियोगी परिक्षाओ के लिये बहुद ही उपयोगी , ज्ञानवर्धन एवं लाभदायक है ।

1. निम्नलिखित में से किसने प्रत्यक्षवाद के प्रसंग को प्रतिपादित किया था -

(A) डेविड हार्वे 

(B) यी-फू-तुयान

(C) आगस्त काम्टे

(D) ओ एच के स्पेट


2. निम्नलिखित में से कौन एक निश्चयवाद का समर्थक नहीं था -

(A) फ्रेडरिक रेट्जेल

(B) एलन चर्चिल सैम्पुल 

(C) कार्ल रिटर 

(D) विडाल डी लाब्लाश


3. निश्चयवाद की अवधारणा का श्रेय किसको जाता है -

(A) स्ट्रेबो को 

(B) वान हम्बोल्ट को 

(C) हिप्पोक्रेटस को

(D) जार्ज डी बफन को 


4. ग्रिफिथ टेलर का सम्बन्ध है -

(A) निश्चयवाद से 

(B) सम्भववाद से 

(C) नव-निश्चयवाद से 

(D) प्रसंभववाद से 


5. निम्नलिखित अध्ययन विधियों में से कौन-सी एक अध्ययन विधि कार्ल रिटर को मान्य नहीं थी -

(A) निगमनात्मक 

(B) आगमनात्मक 

(C) तुलनात्मक 

(D) ऐतिहासिक

व्याख्या - कार्ल रिटर ने भौगोलोक अध्ययन के लिए निम्नलिखित विधियों को अपनाया था -

1. निगमनात्मक विधि   2. आनुभाविक विधि   3. तुलनात्मक विधि 

4. ऐतिहासिक विधि     5. विश्लेषण एवं संश्लेषण विधि 

6. मानचित्रण विधि 

अत: स्पष्ट है कि कार्ल रिटर को आगमनात्मक विधि मान्य नहीं थी .


6. भूगोल में द्वैतवाद की अवधारणा का जन्मदाता कौन है - 

(A) कार्ल रिटर 

(B) वारेनियस

(C) हम्बोल्ट

(D) रेट्जेल

व्याख्या - वारेनियस को क्रमबद्ध भूगोल का जनक माना जाता है . वारेनियस प्रथम विद्वान है, जिसने क्रमबद्ध भूगोल और प्रादेशिक भूगोल की द्वैधता की आधारशिला रखी . यही से भूगोल में द्वैतवाद की अवधारणा का जन्म हुआ . इसलिए वारेनियस को भूगोल में द्वैतवाद की अवधारणा का जन्मदाता कहा जाता है .


7. भूगोल की प्रकृति में द्वैतवाद निम्नलिखित में से किसमें है -

(A) ग्रामीण भूगोल और नगरीय भूगोल 

(B) आर्थिक भूगोल और संसाधन भूगोल 

(C) जनसँख्या भूगोल एवं अधिवास भूगोल 

(D) प्रादेशिक भूगोल एवं क्रमबद्ध भूगोल

व्याख्या - भूगोल की प्रकृति में द्वैतवाद निम्नलिखित चार में परिलक्षित होता है -

1. सामान्य भूगोल एवं प्रादेशिक भूगोल 

2. भौतिक भूगोल एवं मानव भगोल 

3. ऐतिहासिक भूगोल एवं समकालीन भूगोल

4. औपचारिक स्थलीय स्थितियां एवं फलसूचक कार्यपरक अवस्थितियाँ

सामान्य भूगोल को व्यवस्थित भूगोल अथवा क्रमबद्ध भूगोल भी कहा जाता है .


8. वातावरण निश्चयवाद की पुष्टि में किसने लिखा है कि "मनुष्य पृथ्वी तल की उपज है" - 

(A) हम्बोल्ट

(B) ऐलन चर्चिल सैपुल 

(C) फ्रेडरिक रेट्जेल 

(D) कार्ल रिटर 


9. भूगोल में सम्भववाद (Possibilism) की विचारधारा का जन्म किस देश में हुआ -

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(B) फ़्रांस 

(C) जर्मनी 

(D) ब्रिटेन 

व्याख्या - भूगोल में सम्भववाद (Possibilism) की विचारधारा का जन्म एवं विकास फ़्रांस में हुआ इसलिए इसे भूगोल की फ्रांसीसी विचारधारा भी कहा जाता है . 


10. मानव भूगोल की कौन-सी विचारधारा वर्तमान में प्रचलित है - 

(A) निश्चयवाद 

(B) नव-निश्चयवाद 

(C) सम्भववाद 

(D) प्रसंभववाद 

व्याख्या - नव-निश्चयवाद एक संशोधित विचारधारा है, जो वर्तमान में व्यवहारिक जगत के अधिक निकट है . इसे अमेरिकन विचारधारा भी कहा जाता है . इस विचारधारा के प्रवर्तक ग्रिफिथ टेलर थे . इस विचारधारा को वैज्ञानिक निश्चयवाद एवं रुको और जाओ निश्चयवाद भी कहा जाता है . 


11. निम्नलिखित में से किसने राज्य का जैव सिद्धांत प्रतिपादित किया था -

 (A) हम्बोल्ट ने 

(B) कार्ल रिटर ने 

(C) फ्रेडरिक रेट्जेल ने 

(D) फैब्रे ने 

व्याख्या - फ्रेडरिक रेट्जेल ने राज्य का जैव सिद्धांत प्रतिपादित किया था . उनका यह सिद्धांत 'जैविक राज्य' (Lebensraum) के नाम से प्रसिद्ध है .


12. निम्नलिखित में से किस भूगोलवेत्ता ने भू-दृश्य आकारिकी की संकल्पना प्रस्तुत की -

(A) फ्रेडरिक रेट्जेल

(B) हार्टशोर्न

(C) विलियम मोरिस डेविस 

(D) कार्ल सावर 

व्याख्या - अमेरिकी भूगोलवेत्ता कार्ल ऑस्टिन सावर ने भू-दृश्य आकारिकी (The Marphology of Landscape) की संकल्पना प्रस्तुत की .


13. सार्वभौमिक एकता का सिद्धांत प्रतिपादित किया था -

(A) हम्बोल्ट 

(B) कार्ल ऑस्टिन सावर 

(C) विडाल-डी-ला-ब्लाश 

(D) फ्रेडरिक रेट्जेल

व्याख्या - सार्वभौमिक एकता का सिद्धांत का प्रतिपादक फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता विडाल-डी-ला-ब्लाश  थे . भौगोलिक अध्ययन के सन्दर्भ में ब्लाश का मानना था कि भूगोल का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी के धरातलीय खण्ड में मानव एवं पर्यावरण के संबंधो का अध्ययन करना है . 


14. निम्नलिखित में से किस विचारधारा में मानव को एक निष्क्रिय कारक माना गया है जो पर्यावरणीय कारको से प्रभावित है -

(A) नियतिवाद  

(B) सम्भववाद 

(C) प्रत्यक्षवाद  

(D) मानवतावाद


15. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है -

(A) पेस संकल्पना - विडाल-डी-ला-ब्लाश

(B) रुको और जाओ निश्चयवाद - ग्रिफिथ टेलर 

(C) व्यवहारवाद - अलेक्सेंडर वान हम्बोल्ट 

(D) लेबेनस्राम - फ्रेडरिक रेट्जेल

व्याख्या - भूगोल में व्यवहारवाद का आगमन वर्ष 1960 में वोल्पार्ट के प्रयास से हुआ था . 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

1 Comments

plz donot enter any spam link in the comment box .

  1. बहुत ही उम्दा...... धन्यवाद

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post