Current Affairs Capsule 2022 Part - 1

 

Current Affairs Capsule 2022 Part - 1 


1. अभी हाल ही में कौन सा राज्य सब्जी उत्पादन में प्रथम स्थान पर हो गया – उत्तर प्रदेश .


2. अभी हाल ही में कौन सा राज्य फल उत्पादन में प्रथम स्थान पर हो गया– आंध्र प्रदेश .


3. ‘RAMP’ परियोजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है – MSME मंत्रालय .


4. हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी समुद्री अभ्यास IMEX – 22 का आयोजन किस स्थान पर किया गया है – मार्मागोवा (गोवा) .


5. किस संस्थान द्वारा एक रिटेल टेक कंसोर्टियम  की स्थापना की गयी है – IIM अहमदाबाद .


6. स्टॉकहोम जल पुरस्कार 2022 किसे प्रदान किया गया – विल्फ्रेड ब्रूटसर्ट .


7. अपनी तरह का पहला इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल किस स्थान में स्थापित किया जायेगा – मुंबई (महाराष्ट्र) .


8. भारत और किस देश के बीच संयुक्त युद्ध अभ्यास लामितिये 2022 का आयोजन किया गया – सेशेल्स .


9. पारा पर COP – 4 मिनिमाता सम्मलेन कहाँ पर आयोजित किया गया – बाली (इंडोनेशिया) .


10. G- 20 देशो का वर्ष 2022 का  17वा शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है – बाली (इंडोनेशिया) .


11. G- 20 देशो का वर्ष 2023 का 18वा शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया जायेगा –  भारत .


12. ‘FASTER’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म किसके द्वारा लांच किया गया- उच्चतम न्यायालय द्वारा.


13. ‘FASTER’ का पूरा नाम क्या है – Fast and Secured Transmission of Electronic Record .


14. किस तिथि को उच्चतम न्यायालय द्वारा यूट्यूब पर Live Streaming द्वारा अपनी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया – 27 सितंबर 2022 .


15.‘Crunch Time : Narendra Modi’s National Security Crisis’ पुस्तक के लेखक कौन है – श्रीराम चौलिया .


 16. किस राज्य द्वारा भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक स्थापित करने की घोषणा की गयी है – कर्नाटक 


17. भारत के पहले डेयरी सहकारी बैंक को क्या नाम दिया गया है – नंदिनी .


18.  संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा किसे युद्ध-शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धताओ पर एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समूह में नियुक्त किया गया है – अरुणाभ घोष .


19. किस स्पेस एजेंसी द्वारा चंद्रयान – 3 और आदित्य – L1 को ट्रैक करने के लिए एंटीना का निर्माण किया गया है – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी .


20.  किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ पोर्टल लांच किया गया – हरियाणा .


21. भारत का पहली नाइट स्काई सैन्चुअरी कहाँ पर स्थापित की जा रही है – लेह, लद्दाख .


22. भारत और विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है – अरावली रैंज, हरियाणा .


23. सुरक्षित प्रवासन पर राष्ट्रीय पैनल चर्चा आयोजित करने के लिए इंटरनेशनल ओर्गेनाईजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने किसके साथ भागीदारी की – नीति आयोग .


24. वर्ल्ड वाइडफण्ड फॉर नेचर इंडिया ने किस राज्य के साथ जैव विविधता रणनीति और कार्य योजना विकसित करने के लिए एक समझौता किया – अरुणाचल प्रदेश .


25. एडिडास द्वारा 2022 क़तर फीफा विश्वकपके लिए अधिकारिक गेंद का अनावरण किया गया . इस गेंद को क्या नाम दिया गया है – अल रिहला .


26.‘Decoding Indian Babudom : Book on bureaucracy’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी – अश्वनी श्रीवास्तव .


27. प्राथमिक शिक्षा के समग्र विकास हेतु किस राज्य सरकार द्वारा ‘स्कूल चलो अभियान’ शुरू किया गया – उत्तर प्रदेश .


28. भारत द्वारा खुमजंग खुंडे अपशिष्ट जल प्रबंधन परियोजना के निर्माण के लिए किस देश के साथ समझौता किया गया – नेपाल .


29. 2022 का 22वा फीफा वर्ल्ड कप कहाँ पर आयोजित किया जा रहा है – क़तर .


30. भारत का पहला निजी वाणिज्यिक इमेजिंग उपग्रह ‘शकुन्तला’ को किस राकेट द्वारा लांच किया गया है – फाल्कन 9 .


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .

 यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l

धन्यवाद 

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post