भारतीय अर्थवयवस्था MCQ Part - 2
1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी अर्थव्यवस्था है -
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
उत्तर - (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
2. मिश्रित अर्थव्यवस्था से क्या अभिप्राय है -
(B) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे सार्वजानिक और निजी दोनों क्षेत्रो का सहअस्तिव हो .
(C) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे आमिर और गरीब दोनों क्षेत्रो का सहअस्तिव हो .
(D) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे बड़े और छोटे उद्योगों दोनों का सहअस्तिव हो .
उत्तर : (B) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे सार्वजानिक और निजी दोनों क्षेत्रो का सहअस्तिव हो .
3. भारतीत अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान देता है -
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) सार्वजनिक क्षेत्र
उत्तर : (C) तृतीयक क्षेत्र
4. बंद अर्थव्यवस्था (Closed Economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमे -
(B) घाटे की अर्थव्यवस्था होती है -
(C) केवल निर्यात होता है .
(D) न तो निर्यात होता है और न ही आयात
उत्तर : (D) न तो निर्यात होता है और न ही आयात
5. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है -
(B) चक्रीय
(C) संरचनात्मक
(D) प्रच्छन्न
उत्तर : (C) संरचनात्मक .
6. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित और प्रकाशित करता है -
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) N S S O
(D) C S O
उत्तर : (C) N S S O
7.`भारत में कृषि क्षेत्र में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है -
(A) खुली बेरोजगारी
(B) संरचनात्मक बेरोजगारी
(C) अदृश्य (प्रच्छन्न) बेरोजगारी
(D) चक्रीय बेरोजगारी
उत्तर : (C) अदृश्य (प्रच्छन्न) बेरोजगारी
8. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ है -
(B) पूरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना
(C) विशाल श्रमिक शक्ति को नियोजित करने के लिए पूँजी का अपर्याप्त होना
(D) आवश्यकता से अधिक लोगो का कार्यरत होना .
उत्तर : (D) आवश्यकता से अधिक लोगो का कार्यरत होना .
9. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ पर स्थित है -
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) पुणे
उत्तर : (B) हैदराबाद .
10. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है -
(B) शहरी बेरोजगारी
(C) खुली बेरोजगारी
(D) शिक्षित बेरोजगारी
उत्तर : (D) शिक्षित बेरोजगारी
11. नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगो का आकंलन करता है -
(B) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन (CSO)
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(D) विश्व बैंक (IBRD)
उत्तर : (A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्थान (NSSO)
12. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization) की स्थापना किस वर्ष की गयी थी -
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1956
उत्तर - (A) 1951
13. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है -
(B) कलकत्ता
(C) मुंबई
(D) लखनऊ
उत्तर : (A) नई दिल्ली
14. किस राज्य को अत्याधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है -
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर - (B) मध्य प्रदेश
15. प्रच्छन्न बेरोजगारी एक विशेषता है -
(B) व्यापार क्षेत्र की
(C) कृषि क्षेत्र की
(D) शिक्षित क्षेत्र की
उत्तर : (C) कृषि क्षेत्र की
16. निम्नलिखित में से कौन एक शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्था है -
(A) IRDA
(B) FSSAI
(C) SEBI
(D) FICCI
उत्तर : (C) SEBI
17. बीमा नियामक संस्था IRDA का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है -
(B) पुणे
(C) बंगलुरु
(D) हैदराबाद
उत्तर : (D) हैदराबाद
18. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector) में किसे सम्मिलित किया जाता है -
(B) मत्स्यपालन
(C) वन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी
19. भारत में किसने सबसे राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था -
(B) एम जी रानाडे
(C) एम विश्वेश्वरैया
(D) दादा भाई नौरोजी
उत्तर : (D) दादा भाई नौरोजी
20. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है -
(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization)
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(D) वित्त मंत्रालय
उत्तर : (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization)
21. राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष क्या है -
(B) 1993-94
(C) 1900-2000
(D) 2011-2012
22. राष्ट्रीय आय को और किस नाम से जाना जाता है -
(A) GDP
(B) GNP
(C) NDP
(D) NNP
उत्तर : (D) NNP
23. अन्त्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है -
(B) अल्पसंख्यको की स्थिति में सुधार करना
(C) भारतीय ग्रामीण क्षेत्रो की स्थिति में सुधार करना
(D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
उत्तर : (D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना
(A) 2 फरवरी 2005
(B) 11 मार्च 2006
(C) 2 फरवरी 2006
(D) 11 मार्च 2006
उत्तर : (C) 2 फरवरी 2006
25. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम (CDP) कब प्रारंभ हुआ था -
(A) 2 अक्टूबर 1950
(B) 2 अक्टूबर 1951
(C) 2 अक्टूबर 1952
(D) 2 अक्टूबर 1953
उत्तर : (C) 2 अक्टूबर 1952
उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .