भारतीय अर्थवयवस्था MCQ Part - 2


 भारतीय अर्थवयवस्था MCQ  Part - 2 


1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी अर्थव्यवस्था है -

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था 

(B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था 

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था 

(D) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था 

उत्तर - (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था 


2. मिश्रित अर्थव्यवस्था से क्या अभिप्राय है -

(A) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे कृषि और उद्योगों दोनों को बढ़ावा मिले 

(B) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे सार्वजानिक और निजी दोनों क्षेत्रो का सहअस्तिव हो .

(C)  ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे आमिर और गरीब दोनों क्षेत्रो का सहअस्तिव हो .

(D) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे बड़े और छोटे उद्योगों दोनों का सहअस्तिव हो .

उत्तर : (B) ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमे सार्वजानिक और निजी दोनों क्षेत्रो का सहअस्तिव हो .


3. भारतीत अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान देता है - 

(A) प्राथमिक क्षेत्र 

(B) द्वितीयक क्षेत्र 

(C) तृतीयक क्षेत्र 

(D) सार्वजनिक क्षेत्र 

उत्तर : (C) तृतीयक क्षेत्र 


4. बंद अर्थव्यवस्था (Closed Economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमे -

(A) मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है . 

(B) घाटे की अर्थव्यवस्था होती है -

(C) केवल निर्यात होता है .

(D) न तो निर्यात होता है और न ही आयात 

उत्तर : (D) न तो निर्यात होता है और न ही आयात 


5. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है -

(A) तकनीकि 

(B) चक्रीय 

(C) संरचनात्मक 

(D) प्रच्छन्न

उत्तर : (C) संरचनात्मक .


6. भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित और प्रकाशित करता है -

(A) नीति आयोग 

(B) वित्त आयोग 

(C) N S S O 

(D) C S O 

उत्तर : (C) N S S O 


7.`भारत में कृषि क्षेत्र में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है - 

(A) खुली बेरोजगारी 

(B) संरचनात्मक बेरोजगारी 

(C) अदृश्य (प्रच्छन्न) बेरोजगारी 

(D) चक्रीय बेरोजगारी 

उत्तर : (C) अदृश्य (प्रच्छन्न) बेरोजगारी


8. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ है - 

(A) काम करने का इच्छुक होना पर काम न मिलना 

(B) पूरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना 

(C) विशाल श्रमिक शक्ति को नियोजित करने के लिए पूँजी का अपर्याप्त होना 

(D) आवश्यकता से अधिक लोगो का कार्यरत होना . 

उत्तर : (D) आवश्यकता से अधिक लोगो का कार्यरत होना .


9. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ पर स्थित है -

(A) लखनऊ 

(B) हैदराबाद 

(C) दिल्ली 

(D) पुणे 

उत्तर : (B) हैदराबाद .


10. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है -

(A) ग्रामीण बेरोजगारी 

(B) शहरी बेरोजगारी 

(C) खुली बेरोजगारी 

(D) शिक्षित बेरोजगारी 

उत्तर : (D) शिक्षित बेरोजगारी 


11. नीति आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगो का आकंलन करता है - 

(A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्थान (NSSO)

(B) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन (CSO)

(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

(D) विश्व बैंक (IBRD)

उत्तर : (A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संस्थान (NSSO) 


12. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization) की स्थापना किस वर्ष की गयी थी -

(A) 1951

(B) 1950 

(C) 1952

(D) 1956

उत्तर - (A) 1951


13. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है -

(A) नई दिल्ली 

(B) कलकत्ता 

(C) मुंबई 

(D) लखनऊ 

उत्तर : (A) नई दिल्ली


14. किस राज्य को अत्याधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है -

(A) बिहार 

(B) मध्य प्रदेश 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) राजस्थान 

उत्तर - (B) मध्य प्रदेश 


15. प्रच्छन्न बेरोजगारी एक विशेषता है -

(A) उद्योग क्षेत्र की 

(B) व्यापार क्षेत्र की 

(C) कृषि क्षेत्र की 

(D) शिक्षित क्षेत्र की 

उत्तर : (C) कृषि क्षेत्र की


16. निम्नलिखित में से कौन एक शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्था है -

(A) IRDA 

(B) FSSAI 

(C) SEBI

(D) FICCI 

उत्तर : (C) SEBI


17. बीमा नियामक संस्था IRDA का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है - 

(A) मुंबई

(B) पुणे 

(C) बंगलुरु 

(D) हैदराबाद 

उत्तर : (D) हैदराबाद 


18. भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector) में किसे सम्मिलित किया जाता है -

(A) पशुपालन 

(B) मत्स्यपालन 

(C) वन 

(D) उपर्युक्त सभी 

उत्तर : (D) उपर्युक्त सभी


19. भारत में किसने सबसे राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था -

(A) एस एन बनर्जी 

(B) एम जी रानाडे 

(C) एम विश्वेश्वरैया  

(D) दादा भाई नौरोजी 

उत्तर : (D) दादा भाई नौरोजी 


20. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य कौन करता है -

(A) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संस्थान (National Statistical Commission)

(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization)

(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 

(D) वित्त मंत्रालय 

उत्तर : (B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization)


21. राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष क्या है - 

(A) 1970-71

(B) 1993-94

(C) 1900-2000

(D) 2011-2012

उत्तर : (D) 2011-2012

22. राष्ट्रीय आय को और किस नाम से जाना जाता है -

(A) GDP

(B) GNP

(C) NDP

(D) NNP

उत्तर : (D) NNP


23. अन्त्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है -

(A) अनुसूचित जातियों के रहन-सहन के स्तर का सुधार करना 

(B) अल्पसंख्यको की स्थिति में सुधार करना 

(C) भारतीय ग्रामीण क्षेत्रो की स्थिति में सुधार करना 

(D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना 

उत्तर : (D) गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना 



24. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (NREGA) कब शुरू की गयी थी -

(A) 2 फरवरी 2005

(B) 11 मार्च 2006

(C) 2 फरवरी 2006

(D) 11 मार्च 2006

उत्तर : (C) 2 फरवरी 2006


25. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम (CDP) कब प्रारंभ हुआ था -

(A) 2 अक्टूबर 1950

(B) 2 अक्टूबर 1951

(C) 2 अक्टूबर 1952

(D) 2 अक्टूबर 1953

उत्तर : (C) 2 अक्टूबर 1952


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 


plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post