Current Affairs September 2022 MCQ Part - 1


Current Affairs September 2022 MCQ Part - 1 


1. अभी हाल ही में किसे ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है -

(A) बोरिस जानसन

(B) ऋषि सुनक

(C) लिज ट्रैस

(D) इनमे से कोई नहीं

व्याख्या - अभी हाल ही में कंजरवेटिव पार्टी की उम्मीदवार लिज ट्रस द्वारा भारतीय मूल के ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पीछे छोड़ते हुए बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बन गयी . वे ब्रिटेन की 56वी प्रधानमंत्री है और तीसरी महिला प्रधानमंत्री है .  

लिज ट्रस से पहले मार्गरेट थैचर और थेलेसा में ब्रिटेन की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी है . उन्हें ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है . 

लिज ट्रस का पूरा नाम मैरी एलिजाबैथ लिज ट्रस है तथा वें कंजरवेटिव पार्टी की नेता है .

 

2. भारत और मलेशिया के बीच हुआ पहला युद्ध अभ्यास का नाम क्या है -

(A) समुद्र शक्ति

(B) उदार शक्ति

(C) कोकण शक्ति

(D) मित्र शक्ति


3. अभी हाल ही में शुरू किये गये आश्वासन अभियान का सम्बन्ध किससे है -

(A) तपेदिक (टीबी)

(B) टिटनेस

(C) COVID - 19

(D) कैंसर


4. 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित्त भारत का पहला डाकघर कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है -

(A) मुंबई

(B) हैदराबाद

(C) चेन्नई

(D) बंगलुरु


5. भारत स्वच्छ वायु शिखर सम्मलेन 2022 का आयोजन कहाँ पर किया गया -

(A) बंगलुरु

(B) लखनऊ

(C) हैदराबाद

(D) लुधियाना


6. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप बनाई जा रही है

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक


7. किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने परिवार कल्याण कार्ड (Parivar Kalyan Card – PKC) योजना लांच की है

(A) मध्य प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश


8. समीर वी. कामथ को निम्नलिखित में से किस संस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

(A) ISRO

(B) NABARD

(C) DRDO

(D) SEBI


9. अभी हाल ही में कौन-सा देश उष्णकटिबंधीय चक्रवात मा-ऑन की चपेट में आया

(A) दक्षिण कोरिया

(B) थाईलैंड

(C) फिलीपिंस

(D) मलेशिया


10. भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नदियों के सतत विकास के नए मॉडल का नाम क्या है

(A) निर्मल गंगा

(B) नमामि गंगा

(C) स्वच्छ गंगा

(D) अर्थ गंगा


11. अभी हाल ही में किस राज्य द्वारा सरपंच प्रोक्सी पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश दिया

(A) उत्तराखण्ड

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) हरियाणा

 

12. भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से किस एक राज्य में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए मंजूरी नहीं दी गयी है

(A) गुजरात

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) पश्चिम बंगाल

व्याख्या - 'बल्क ड्रग पार्को' को बढ़ावा देने' की योजना के तहत औषध विभाग ने देश के तीन राज्यों  हिमाचल प्रदेश के हरोली में, गुजरात के जम्बूसर में और आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने की योजना है . 

 

13. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा

(A) नई दिल्ली

(B) इंदौर

(C) देहरादून

(D) जयपुर

 

14. भारत की पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष वेधशाला (Commercial space observatory) किस राज्य में स्थापित की जाएगी -

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) उत्तराखण्ड

 व्याख्या - भारत की पहली व्यावसायिक अंतरिक्ष वेधशाला (Commercial space observatory) उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल में स्थापित की जाएगी . अन्तरिक्ष क्षेत्र से सम्बंधित स्टार्टअप दिंगतारा (Digantara) द्वारा इस प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है . 


15. भारत द्वारा किस देश के साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पर एक कार्यकारी समूह की स्थापना की घोषणा की है -

(A) ब्रिटेन

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) फ़्रांस

(D) दक्षिण अफ्रीका

 

16.हाल ही में खबरों में रही अंतिम पंघाल कौन-सा खेल खेलती है -

(A) कुश्ती

(B) तैराकी

(C) लॉन टेनिस

(D) टेबिल टेनिस

 

17. ‘Seeing the Unseen : The Value of Water’ थीम है -

(A) विश्व जल दिवस 2022

(B) राष्ट्रीय जल दिवस 2022

(C) विश्व जल सप्ताह 2022

(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022

 

18. पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा अभी हाल ही में न्यू इण्डिया पुस्तक का विमोचन किया गया . यह निम्नलिखित में से किसके लेखो का संकलन है -

(A) अटल बिहारी बाजपयी

(B) सुष्मा स्वराज

(C) अरुण जेटली

(D) प्रणव मुखर्जी

 

19. अभी हाल ही में किस देश में विश्व का पहला हाइड्रोजन-संचालित यात्री ट्रेन बेड़ा लांच किया गया -

(A) जर्मनी

(B) फ़्रांस

(C) चीन

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

20. किसानो को बीज वितरण करने के लिए ब्लाकचेन तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है -

(A) झारखण्ड

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश

 

21. भारत द्वारा अभी हाल ही में किस देश के साथ समुद्री अभ्यास JIMEX बंगाल की खाड़ी में किया गया

(A) जमैका

(B) जापान

(C) सिंगापुर

(D) मलेशिया

 

22. अभी हाल ही में चर्चा में रहा नागोर्नो कराबाख को लेकर किन दो देशो के बीच विवाद है -

(A) रूस यूक्रेन

(B) जापान रूस

(C) आर्मेनिया अजरबेजान

(D) तुर्की ईराक

 

23. अफ़्रीकी देश नामीबिया से लाये गये 8 चीतों का पहला बैच कुनो राष्ट्रीय पार्क में लाया गया है . यह किस राज्य में स्थित है -

(A) कर्नाटक

(B) उड़ीसा

(C) असम

(D) मध्य प्रदेश

व्याख्या - 17 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में अफ़्रीकी देश नामीबिया से लाये 8 चीतों को भारत की भूमि पर स्वागत किया .

 इन चीतों को भारत और नामीबिया के मध्य 'सद्भावना दूत' का नाम दिया गया है . 

नामीबिया से लाये गये चीतों को एक विशेष विमान से भारत लाया गया है इस विमान का नाम फ्लैग नंबर 18 रखा गया है .  


24. वर्ष 2023 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की अध्यक्षता किस देश को प्रदान की गयी है

(A) चीन

(B) रूस

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

 

25. हड़प्पा संस्कृति पर दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय राखीगढ़ी में स्थापित किया जा रहा है . यह किस राज्य में स्थित है

(A) हरियाणा

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र


26. भारत का पहला वन विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है -

(A) तेलंगाना

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) ओड़िसा 

(D) मध्य प्रदेश 


27. अभी हाल ही में किसे देश का नया महान्यायवादी (Attorney General) नियुक्त किया गया है -

(A) के. के. वेणुगोपाल 

(B) मुकुल रोहतगी 

(C) यू. यू. ललित 

(D) तुषार मेहता 


28. भारत का पहला समुद्री संग्राहलय कहाँ पर स्थापित किया गया है -

(A) लोथल (गुजरात)

(B) कोच्चि (केरल) 

(C) पणजी (गोवा)

(D) नागापट्टनम (तमिलनाडु)


29. भारत का पहला स्वच्छ सुजल राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अभी हाल ही में कौन बना -

(A) लद्दाख 

(B) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) पश्चिम बंगाल 


30. हाल ही में नीति आयोग ने पहले शून्य फोरम की मेजबानी कहाँ की है -

(A) नई दिल्ली 

(B) मुम्बई 

(C) कोलकाता 

(D) जयपुर 


उम्मीद करते है कि हमारी यह जानकारी आपके लिये अति महत्तवपूर्ण होगी . अधिक जानकारी के किये अथवा आपके अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें Mail कर सकते है अथवा Comment Box में लिख सकते है .


यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रो को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर Share करे एवं हमारे  Blog को Follow एवं Subscribe करें  l
धन्यवाद 

 

1 Comments

plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment
Previous Post Next Post