Current Affairs April 2020

             Current Affairs April 2020 

Current Affairs April 2020 से संबन्धित प्रश्न-उत्तर व्याख्या सहित दिये गये है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्यन्त महत्तवपूर्ण है । इस श्रंखला मे  ऐसे प्रश्नो को  संकलन उत्तर व्याख्या सहित  किया गया है, जो अकसर परीक्षा मे पूछे जाते है या पूछे जाने की प्रबल सम्भावना रहती है । उम्मीद करते है कि आप के लिए ये अध्ययन सामाग्री अत्यन्त ही उपयोगी सिद्ध होगी । 

1. किस राज्य सरकार ने लोगो को सैनेटाइज़ करने के लिए V Safe Tunnel स्थापित की ?

(A) कर्नाटक  

(B) तमिलनाडु 

(C) महाराष्ट्र  

(D) तेलंगाना


2. अप्रैल 2020 मे सूर्य के अध्ययन के लिए NASA ने कौन से मिशन की घोषणा की है ?

(A) सन गियर  

(B) सन ट्रैक  

(C) सन राइज़  

(D) सन स्पॉट


3. अप्रैल 2020 मे बॉब वेटन विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बने । उनका सम्बन्ध किस देश है ?

(A) सयुंक्त राज्य अमेरिका  

(B) रूस  

(C) ब्रिटेन  

(D) इज़राइल


4. अप्रैल 2020 मे भारत ने किस देश के साथ अपने राजनयिक संबन्धो के 70 वर्ष पूरे किये है ?

(A) रूस  

(B) चीन  

(C) इज़राइल   

(D) इन्डोनेशिया


5. किस राज्य सरकार द्वारा जीवन अमृत योजना, जीवन शक्ति योजना एवं रेडियो स्कूल का शुभारम्भ किया गया ?

(A) उत्तर प्रदेश  

(B) छत्तीसगढ़  

(C) मध्य प्रदेश  

(D) ओड़ीसा

 

6. किस राज्य मे मोदी किचन की शुरुआत की गयी ?

(A) गुजरात  

(B) हरियाणा  

(C) हिमाचल प्रदेश  

(D) तमिलनाडु


7. किस राज्य सरकार द्वारा E-Pass जारी करने के लिए ‘PRAGYAAM’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया ?

(A) झारखण्ड   

(B) मध्य प्रदेश  

(C) हरियाणा   

(D) पश्चिम बंगाल


8. G-20 वित्त मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी ?

(A) सऊदी अरब  

(B) भारत  

(C) चीन 

(D) रूस


9. किस राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता ‘मो प्रतिवा’ को लॉन्च किया गया ?

(A)  पश्चिम बंगाल  

(B) ओड़ीसा  

(C)  केरल 

(D) कर्नाटक


10. अप्रैल 2020 मे गीता रामजी का कोरोना वाइरस के कारण निधन हो गया । उनका सम्बन्ध किस देश से था ?

(A) साहित्यकार   

(B) पत्रकार  

(C) वैज्ञानिक 

(D) राजनेता 


11. निम्नलिखित मे से किस मुख्यमंत्री को PETA संस्था द्वारा Lock Down काल के दौरान जानवरो के प्रति द्याभाव दिखाने के लिए ‘हीरो टू एनिमल्स’ अवार्ड एसई सम्मानित किया गया ?

(A) अरविन्द केजरीवाल  

(B) योगी आदित्यनाथ  

(C) नवीन पटनायक 

(D) अशोक गहलोत


12. किस राज्य सरकार द्वारा कोरोना वाइरस से निपटने के लिए अप्रैल 2020 मे 5T प्लान की घोषणा की ? 

(A) महाराष्ट्र  

(B) मध्य प्रदेश   

(C) दिल्ली  

(D) पुंदुचेरी


13. किस राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए Team-11 का गठन किया गया ?

(A) तमिलनाडु  

(B) पंजाब  

(C) केरल  

(D) उत्तर प्रदेश


14. कोरोना महामारी के चलते किस राज्य सरकार द्वारा सबसे पहले कर्फ़्यू लगाया गया ?

(A) पश्चिम बंगाल  

(B) सिक्किम  

(C) गुजरात  

(D) पंजाब


15. वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम इंडेक्स 2020 मे भारत को कौन सा स्थान दिया गया ?

(A) 140  

(B) 142  

(C) 145 

(D) 148

 

16. IISc बंगलुरु के वैज्ञानिको द्वारा COVID-19 के मरीजो के लिए किस परियोजना के तहत स्वदेशी वेंटिलेटर विकसित किया गया है ?

(A) प्रोजेक्ट प्राण 

(B) प्रोजेक्ट सुरक्षा  

(C) प्रोजेक्ट नेत्र  

(D) प्रोजेक्ट कवच


17. IOC द्वारा अप्रैल 2020 को किस देश मे तीसरी एशियाई युवा खेल प्रतियोगिता- 2021 आयोजित करने की घोषणा की गई ?

(A) भारत   

(B) चीन  

(C) दक्षिण कोरिया  

(D) इन्डोनेशिया


18. अप्रैल 2020 को रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला द्वारा निर्मित देश का पहला ऊर्जा कुशल और कम लागत वाला वेंटिलेटर को विकसित किया, उसका नाम क्या है ?

(A) कवच  

(B) वायु  

(C) जीवन  

(D) सुरक्षा


19. राष्ट्रीय समुद्री दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को आयोजित किया जाता है ?

(A) 5 अप्रैल  

(B) 9 अप्रैल  

(C) 10 अप्रैल  

(D) 15 अप्रैल


20. मेथेनॉल आधारित “ग्रीन एंड क्लीन ईधन पायलट परियोजना” लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है ?

(A) मिजोरम  

(B) गुजरात  

(C) तेलंगाना  

(D) असोम 


21. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ( IUCN ) ने हंप-समर्थित महसीर, जो मछ्ली की एक प्रजाति है, को गम्भीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों की लाल सूची मे शामिल कर लिया गया । यह मछ्ली की प्रजाति भारत मे कहाँ पायी जाती है ?

(A) गंगा बेसिन  

(B) ब्रहमपुत्र बेसिन   

(C)  कावेरी बेसिन 

(D) सुन्दर वन क्षेत्र


22. आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो को मकान उपलब्ध कराने के लिए  “नवरतनलु-पेदलंदरिकी इलू” परियोजना का संचालन किया जा रहा है । इस परियोजना को सभी गरीबो के लिए मकान उपनाम से भी जाना जाता है । इस परियोजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कितने रुपए मे गरीबो के लिए मकान का आवंटन किया जाता है ?

(A) 1 रुपये मे  

(B) 101  रुपये मे  

(C) 1001 रुपए मे  

(D) 10001 रुपये मे


23. निम्नलिखित मे से देश का वह प्रथम उच्च न्यायालय कौन सा है, जहाँ देश का प्रथम आभासी न्यायालय ( Virtual Court ) स्थापित किया गया ?

(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय   

(B) केरल उच्च न्यायालय

(C)  पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय  

(D) दिल्ली उच्च न्यायालय


24. किस तिथि को भारत और चीन ने अपने राजनयिक संबंधो की 70वी वर्षगांठ का आयोजन किया ?

(A) 1 अप्रैल 2020  

(B) 2 अप्रैल 2022  

(C) 6 अप्रैल 2020   

(D)  12 अप्रैल 2020


25. अप्रैल 2020 को परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा COVID-19 मामलो से निपटने के लिए अस्पतालो और स्वास्थ्य सुविधाओं को कितने वर्गो मे वर्गीकृत किया गया है ? 

(A) 2   

(B)  3  

(C)  4  

(D)  5


26. 9 अप्रैल 2020 को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन मे संघर्ष विराम की घोषणा की । यमन मे शान्ति बहाली के लिए अरब देशो द्वारा संचालित सैन्य कार्यवाही को क्या नाम दिया गया था ?

(A) Operation Thunder Bolt  

(B) Opretion spring

(C) Operation Decisive Strom 

(D) Operation Rolling Thunder


27. 14 अप्रैल 2020 को केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश के पर्यटन स्थलो के सम्बन्ध मे एक वेबिनार श्रंखला का प्रारम्भ किया गया । इसे क्या नाम दिया गया ?

(A) अतुल्य भारत   

(B) मेरा देश-मेरी शान  

(C) देखो अपना देश  

(D) देखो अपना भारत


28. अप्रैल 2020 मे COVID-19 की महामारी के बीच राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने वाला विश्व का पहला देश कौन बना ?

 (A) जापान   

(B)  वेनेजुएला  

(C) उत्तर कोरिया   

(D) दक्षिण कोरिया


29. नाविक क्या है -

(A) भारत का पहला समुद्री अनुसंधान केन्द्र   

(B) भारत का पहला नैविगेशन उपग्रह

(C) भारत का समुद्री तट रक्षक   

(D)  भारत का पहला समुद्री अस्पताल

 

30. केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को कृषि उपज मंडी तक परिवहन हेतु किस मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा प्रदान की गई ?

(A) कृषि सेवा   

(B) कृषि रथ  

(C) कृषि परिवहन   

(D) कृषि सुविधा


31. खाध्य प्रसंस्करण उधयोग मंत्रालय द्वारा संचालित ऑपरेशन ग्रीन्स मे किन फसलों को शामिल किया गया है ?

(A) आलू, प्याज, टमाटर  

(B) गन्ना, कपास 

(C) दलहन फसल  

(D) सब्जियाँ


32. किस मंत्रालय के अधिन सशस्त्र गंगा प्रोटेक्शन कोर ( GPC ) की स्थापना प्रस्तावित है ?

(A) जल संसाधन मंत्रालय 

(B) जल शक्ति मंत्रालय   

(C) गृह मंत्रालय  

(D) पर्यटन मंत्रालय


33. अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची मे शामिल मुदियेटू नृत्य नाटक का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

(A) केरल  

(B) तमिलनाडु  

(C) आन्ध्र प्रदेश  

(D) कर्नाटक


34. किस राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2020 मे COVID-19 के लिए COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की गयी ?

(A) मध्य प्रदेश  

(B) उत्तर प्रदेश  

(C) दिल्ली  

(D) राजस्थान


35. 22 अप्रैल 2020 को भारत सरकार द्वारा डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचरियों के विरुद्ध हिंसा को समाप्त करने के लिए अध्यादेश पारित किया । इसमे किस अधिनियम को लागू किया गया ?

(A) महामारी रोग अधिनियम 1892  

(B) महामारी रोग अधिनियम 1997 

(C) महामारी रोग अधिनियम 1897 

(D)   महामारी रोग अधिनियम 1898


36. अप्रैल 2020 को मारिजुआना ( भांग ) को वैधानिक मान्यता देने वाला निम्नलिखित मे से पहला अरब देश कौन बन गया ?

(A) सीरिया  

(B) इराक   

(C) ईरान  

(D) लेबनान


37. सीमा सड़क संगठन ( BRO ) द्वारा रावी नदी पर किस परियोजना के तहत स्थायी पुल का निर्माण किया गया है ?

(A) प्रोजेक्ट आकाश   

(B) प्रोजेक्ट चेतक  

(C) प्रोजेक्ट मेघ  

(D) प्रोजेक्ट निर्माण


38. किस अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी को “I am Badminton” अभियान का राजदूत नामित किया गया है ? 

(A) सानिया नेहवाल  

(B) पूलेला गोपीचन्द  

(C) श्रीकांत किंदाबी  

(D) पी. वी. संधू


39.  COVID-19 के परीक्षण को गति प्रदान करने के लिए जर्मनी और इज़राइल मे उपयोग मे लायी जा रही परीक्षण विधि पुलित ( Pooled ) को अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है ?

(A) उत्तर प्रदेश  

(B) मध्य प्रदेश  

(C) तेलंगाना    

(D) कर्नाटक


40.  स्वर्गीय प्रश्न ( Tianwen 1 ) चीन का एक है -

(A) सौर मिशन  

(B) चन्द्र मिशन   

(C) अन्तरिक्ष मानव मिशन  

(D) मंगल मिशन


41. देश का वह प्रथम राज्य जहाँ पर COVID-19 के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का प्रारम्भ किया गया ?

(A) उत्तर प्रदेश  

(B) असम  

(C) पंजाब   

(D) कर्नाटक


42. देश मे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण की स्थापना कहाँ पर की जा रही है ?

(A) नोएडा  

(B) रांची   

(C) गुरुग्राम  

(D) गाँधीनगर


43. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वायु सैनिक अभ्यास पिच ब्लैक का आयोजन किस देश द्वारा किया जाता है ।  जिसे COVID-19 के खतरे को ध्यान मे रखते हुये स्थगित कर दिया गया ।

(A) रूस  

(B) सयुंक्त राज्य अमेरिका  

(C) कनाडा  

(D) ऑस्ट्रेलिया


44. 24 से 30 अप्रैल 2020 को विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह मानाया गया । इसकी थीम क्या थी ?

(A) Vaccines works for All 

(B) Vaccines for All 

(C) Vaccines and  People 

(D) Vaccines and Immunization

 

45. निम्नलिखित मे से कौन एक COVID-19 केई सन्दर्भ मे सही सुमेलित नहीं है-  

(A) आप्तमित्र – तमिलनाडु 

(B) असेस करो ना – दिल्ली

(C) धन्वंतरी – असम      

(D) रूहदार वैंटिलेटर – IIT मुम्बई


46. 21 अप्रैल 2020 को देश का पहला शून्य COVID-19 राज्य कौन बना ?

(A) गोवा 

(B) उत्तराखण्ड  

(C) मणिपुर 

(D)छत्तीसगढ़


47. विश्व वन्यजीव कोष (WWF ) इंडिया का एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) विराट कोहली  

(B) पी वी सिन्धु 

(C) रानी रामपाल  

(D) विश्वनाथन आनंद


48. विश्व के सर्वाधिक मुद्रा भण्डार वाले देशो को सूची मे भारत का अप्रैल 2020 मे कौन सा स्थान दिया गया ?

(A) 5वां   

(B) 7वां   

(C) 8वां  

(D) 10वां


49.  13 अप्रैल 2020 को भारतीय सेना ने सियाचिन दिवस मनाया । 13 अप्रैल 1984 को किस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना द्वारा सियाचिन पर अपना नियंत्रण हासिल किया था ?

(A) ऑपरेशन मेघदूत  

(B) ऑपरेशन बर्फ  

(C) ऑपरेशन विजय  

(D) ऑपरेशन वायु 


 50.  केन्द्र सरकार द्वारा COVID-19 के प्रकोप के आधार पर क्षेत्र को कितने कलर ज़ोन मे बांटा गया ?

(A) दो  

(B) तीन 

(C) चार  

(D) पाँच


51. टाइम्स उच्च शिक्षा ( THE ) प्रभाव रैंकिंग 2020 के दूसरे संस्करण के अनुसार उसमे ऑकलैंड विश्वविधालय प्रथम स्थान पर रहा । इस रैंकिंग मे भारत का कौन सा एक मात्र संस्थान 100 के भीतर रैंकिंग मे रहा ?

(A) IIT कानपुर 

(B) IIT खड़गपुर 

(C) IIT मद्रास  

(D) IIT मुम्बई


52.  24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायत पुरस्कार 2020 किस राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश की पंचायतों को प्रदान किया गया ?

(A) ओड़ीसा & लद्दाख  

(B) गुजरात & जम्मू एवं कश्मीर

(C) ओड़ीसा & जम्मू एवं कश्मीर   

(D) राजस्थान & पुंदुचेरी


 53. UNESCO द्वारा विश्व पुस्तक राजधानी 2020 किसे घोषित किया गया ?

(A) सिंगापुर 

(B) कुआलालंपुर  

(C) जकार्ता 

(D) मनामा


54. COVID-19 के लिए रेपिड परीक्षण करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?

(A) राजस्थान  

(B) केरल 

(C) गुजरात  

(D) असम


55. निम्नलिखित मे से कौन सा देश हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है ?

(A) सयुंक्त राज्य अमेरिका  

(B) चीन 

(C) भारत  

(D) रूस


अधिक जानकारी के लिए या आप के अपने कोई सुझाव हो तो आप हमें mail कर सकते है या आप हमें comment box में लिख सकते है . 

धन्यवाद्  

 

  



plz donot enter any spam link in the comment box .

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post