उत्तर - (C) ज़ाम्बिया
2. न्यूयॉर्क किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) मिसीसिपी
(B) हडसन
(C) सेंट लॉरेंस
(D) येनेसी
उत्तर - (B) हडसन नदी
3. निम्नलिखित मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) वियना – डेन्यूब
(B) हैम्बर्ग – एल्ब
(C) डेजिंग – विस्तुला
(D) लीवरपुल – लीफ़ें
उत्तर - (D) लीवरपुल – लीफ़ें
व्याख्या - इंग्लैंड मे स्थित लीवरपुल मर्सी नदी के किनारे स्थित है जबकि आयरलैंड मे स्थित डबलिन लीफ़ें नदी के किनारे स्थित है ।
4. दहोमी किस देश का प्राचीन नाम है ?
(A) बेनिन
(B) घाना
(C) सूरीनाम
(D) लेसेथो
उत्तर - (A) बेनिन
व्याख्या - घाना का प्राचीन नाम गोल्ड कोस्ट , सूरीनाम का प्राचीन नाम डच गुयाना तथा लेसेथो का प्राचीन नाम बासुटोलैंड है ।
5. विश्व की सबसे चोड़ी जलसन्धि कौन सी है ?
(A) जिब्राल्टर
(B) डोवर
(C) डेविस
(D) पाक
उत्तर - (C) डेविस
व्यख्या - डेविस की जलसन्धि बेफिन द्वीप ( कनाडा ) एवं ग्रीनलैंड तथा बैफिन की खाड़ी और लेब्राडोर सागर के मध्य स्थित विश्व की सबसे चोड़ी जल सन्धि है ।
6. निम्नलिखित मे से किस जल सन्धि को आँसुओ का द्वार ( Gateway Of Tears ) कहाँ जाता है ?
(A) मेग्लन
(B) बाब- अल-मण्डप
(C) सुंडा
(D) बासपोरस
उत्तर - (B) बाब- अल-मण्डप
व्याख्या - बाब-अल-मण्डप जल सन्धि जिबूती ( अफ्रीका ) एवं यमन ( एशिया ) दो देशो को अलग करती है एवं लाल सागर तथा अरब सागर को मिलाती है ।
7. जौहर जल सन्धि किन दो देशो के मध्य स्थित है ?
(A) मलेशिया – इन्डोनेशिया
(B) मलेशिया – सिंगापुर
(C) ईरान – बहरीन
(D) तुर्की – ग्रीस
उत्तर - (B) मलेशिया – सिंगापुर
8. निम्नलिखित मे से कौन सी जल सन्धि ब्रिटेन एवं फ़्रांस के मध्य स्थित है ?
(A) मलक्का जल सन्धि
(B) जिब्राल्टर जल सन्धि
(C) डोवर जल सन्धि
(D) स्टीवार्ट जल सन्धि
उत्तर - (C) डोवर जल सन्धि
9. निम्नलिखित मे से कौन सी जल सन्धि भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से मिलाती है ?
(A) बाब-अल-मण्डप
(B) जिब्राल्टर
(C) मक्कासार
(D) टोरास
उत्तर - (B) जिब्राल्टर जल सन्धि
10. निम्नलिखित मे से देश एवं राजधानी के युग्म मे से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) कजाकिस्तान – अस्ताना
(B) तुर्कमेनिस्तान – बिश्केक
(C) ताजिकिस्तान- दुशाम्बे
(D) उज्बेकिस्तान – ताशकन्द
उत्तर - (B) तुर्कमेनिस्तान – बिश्केक
व्याख्या - तुर्कमेनिस्तान की राजधानी एश्गाबात है जबकि बिश्केक किर्गिस्तान की राजधानी है ।
11. मनामा किस देश की राजधानी है ?
(A) यमन
(B) बहरीन
(C) ओमान
(D) लेबनान
उत्तर - (B) बहरीन
12. बुजुमबुरा किस अफ्रीकी देश की राजधानी है ?
(A) युगांडा
(B) बुरुंडी
(C) मलावी
(D) माली
उत्तर - (B) बुरुंडी
13. निम्नलिखित मे से कौन सुमेलित नहीं है
( वर्तमान नाम ) ( पुराना नाम )
(A) हरारे सेलिसबरी
(B) इथियोपिया अबीसिनीय
(C) किंशासा लियोपोल्ड्विले
(D) सूरीनाम अपर वोल्टा
उत्तर - (D) सूरीनाम अपर वोल्टा
व्यख्या - सूरीनाम का प्राचीन नाम डच गुयाना है जबकि बुर्किना-फासो का प्राचीन नाम अपर वोल्टा है ।
14. समुद्री मार्ग से ब्रिटेन से भारत आने के लिए निम्नलिखित मे से किस जलसन्धि से हो कर आना पड़ेगा ?
(A) डेविस की जलसंधि
(B) पाक जलसन्धि
(C) जिब्राल्टर जलसन्धि
(D) यूकाटन जलसन्धि
उत्तर - (C) जिब्राल्टर जलसन्धि
व्यख्या - समुद्री मार्ग से ब्रिटेन से भारत आने के लिए जिब्राल्टर की जल सन्धि से प्रवेश कर भूमध्य सागर होते हुए स्वेज़ नहर से लाल सागर होते हुए बाब-अल-मण्डप जल सन्धि को पर कर अरब सागर से भारत आया जा सकता है ।
15. निम्नलिखित मे से कौन सी जल सन्धि अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा ( International Date Line ) पर स्थित है ?
(A) बेरिंग जल सन्धि
(B) बास जल सन्धि
(C) सुशिमा जल सन्धि
(D) बालाबेक जल सन्धि
उत्तर - (A) बेरिंग जल सन्धि
17. विश्व मे सर्वाधिक तांबा का उत्पादन किस देश मे होता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) मेक्सिकों
(C) चिली
(D) कनाडा
उत्तर - (C) चिली
18. राजाओ की घाटी ( Valley of Kings ) किस देश मे स्थित है ?
(A) मिस्र
(B) नाइजीरिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नॉर्वे
उत्तर - (A) मिस्र
19. निम्नलिखित मे से भारत का कौन सा अनुसंधान केन्द्र आर्कटिक क्षेत्र मे स्थित है ?
(A) दक्षिण गंगोत्री
(B) मैत्री
(C) हिमाद्री
(D) भारती
उत्तर - (C) हिमाद्री
20. निम्नलिखित मे से कौन सा महाद्वीप उत्तरी गोलार्द्ध मे स्थित है ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर - (C) यूरोप
व्याख्या - यूरोप एवं उत्तरी अमेरिका दो ऐसे महाद्वीप है जो पूर्णता: उत्तरी गोलार्द्ध मे स्थित है ।
21. निम्नलिखित मे कौन सा एक मरुस्थल ऑस्ट्रेलिया मे स्थित नहीं है ?
(A) तनामी
(B) गिब्सन
(C) मोजेव
(D) सिम्पसन
उत्तर - (C) मोजेव
व्याख्या - मोजेव मरुस्थल सयुंक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया मे स्थित है ।
22. स्याम किस देश का प्राचीन नाम है ?
(A) श्रीलंका
(B) थाईलैंड
(C) सुमात्रा
(D) म्यांमार
उत्तर - (B) थाईलैंड
व्याख्या - स्याम थाईलैंड का प्राचीन नाम है जबकि श्रीलंका का प्राचीन नाम सीलोन , सुमात्रा का स्वर्ण द्वीप तथा म्यांमार का प्राचीन नाम स्वर्ण भूमि एवं बर्मा है
23. हिमालय पर्वत कितने देशो मे विस्तृत है ?
(A) 6
(B) 7
(C) 5
(D) 8
उत्तर - (B) 7
व्याख्या - हिमालय पर्वत 7 देशो भारत, चीन, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान,अफगानिस्तान एवं म्यांमार मे विस्तृत है ।
24. टेलर घाटी अवस्थित है -
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) सयुंक्त राज्य अमेरिका
(C) अंटार्कटिका
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर - (C) अंटार्कटिका
25. किस देश को फियोर्ड तटो का देश की उपमा दी जाती है ?
(A) स्पेन
(B) नॉर्वे
(C) आयरलैंड
(D) ग्रीनलैंड
उत्तर - (B) नॉर्वे
26. विश्व मे सबसे लम्बी तट रेखा वाला देश कौन सा है ?
27. भूमध्य सागर निम्नलिखित मे से किस एक महाद्वीप को स्पर्श नहीं करता है ?
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर - (D) ऑस्ट्रेलिया
28. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ?
(A) ग्रीनलैंड
(B) मेडागास्कर
(C) बोर्नियो
(D) श्रीलंका
उत्तर - (A) ग्रीनलैंड
व्याख्या - ग्रीनलैंड क्षेत्रफल मे विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है तथा इसमे डेनमार्क का अधिकार है ।
विश्व के क्षेत्रफल मे पाँच बड़े द्वीप क्रमश: इस प्रकार है -
1. ग्रीनलैंड - 21,30,800 वर्ग किमी.
2. न्यू गिनी - 7,85,753 वर्ग किमी.
3. बोर्नियो - 7,48,168 वर्ग किमी.
4. मेडागास्कर - 5,87,713 वर्ग किमी.
5. बैफिन ( कनाडा ) - 5,07,451
29. कितने महाद्वीपो से भूमध्य रेखा हो कर गुजरती है ?
(A) 5
(B) 2
(C) 4
(D) 3
उत्तर - (D) 3
व्याख्या - भूमध्य रेखा या विषुवत रेखा 3 महाद्वीपो दक्षिण अमेरिका , अफ्रीका एवं एशिया से होकर गुजरती है ।
30. निम्नलिखित मे से कौन सी एक झील उत्तरी अमेरिका महाद्वीप मे स्थित नहीं है ?
(A) अथाबास्का
(B) ग्रेट स्लेव
(C) माराकाइबो
(D) विनिपेग
उत्तर - (C) माराकाइबो
व्याख्या - माराकाइबो झील दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला मे स्थित है ।
अन्य किसी भी जानकारी के लिय या आप के अपने कोई सुझाव है तो आप हमे mail कर सकते है या comment box मे लिख सकते है ।
इस page को follow एवं subscribe जरूर करें ।
धन्यवाद